*आज से लुढ़केगा पारा 28 तक बारिश*
भदोही। कई दिनों से प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज यानी बुधवार से लेकर 28 मई तक जनपद में बारिश के संकेत मिले हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है। दिन के तापमान में चार डिग्री गिरावट के आसार बताए गए हैं।
जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ का ईरान क्षेत्रों में विकसित होने के कारण मध्य पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। वह भारत के उत्तर पश्चिम राज्यों की ओर 23 से 26 मई के दौरान बढ़ेगा। इसका प्रभाव भदोही जनपद में भी 24-28 मई में बादल युक्त मौसम के रुप में देखने को मिलेगा। इस दौरान आंधी व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।
May 24 2023, 14:43