*122 लाभार्थी अपात्र,सूची से हटे*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही।प्रधानमंत्री आवास शहरी के 112 लाभार्थियों को अपात्र घोषित किया गया। उनका चयन मानक के अनुसार न होने पर कार्रवाई की गई। नोटिस के बाद भी कोई जवाब न देने पर प्रस्ताव की सूची से उनका नाम हटा दिया गया।
जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास भदौरिया ने बताया कि नगर पालिका भदोही, गोपीगंज के साथ ही नगर पंचायत सुरियावां, नईबाजार, खमरियां, घोसिया और ज्ञानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया गया था।
मानक पर खरा न उतरने पर भदोही में 48 गोपीगंज में आठ, सुरियावां में पांच, ज्ञानपुर में चार, नई बाजार में पांच, घोसिया में पांच, खमरिया में 39 लाभार्थियों को अपात्र घोषित किया गया है।
May 24 2023, 14:42