*स्नान कर रहे तीन युवक गंगा नदी में डूबे*
भदोही। भदोही जिले के सीतामढ़ी गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से तीन युवक डूबने लगे। दो युवकों को तो बचा लिया गया जबकि एक युवक गंगा में डूब गया है जिसकी तलाश की जा रही है ।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की खोज की जा रही है किंतु देर शाम तक युवक नहीं मिल पाया था परिजन गंगा घाट पर ग्रामीणों के साथ डटे हुए हैं गंगा में डूबने की खबर मिलने पर युवक के घर पर कोहराम मच गया है।
बताया जाता कि है मंगलवार को कोइरौना थाना क्षेत्र के बनिया के तारा गांव निवासी रंजित गौड़ अपने दो अन्य साथी सचिन सिंह पुत्र चतुर धारी सिंह उम्र 17 वर्ष शिवम् गौड़ पुत्र फूल चंद गौड़ उम्र 14 वर्ष के साथ गंगा में स्नान करने गया था इसी दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगे दो युवक स्थानीय लोगों के मदद से सकुशल बच निकले लेकिन रंजित गौड़ नाम का युवक गंगा में डूब गया । पुलिस के द्वारा गंगा में डूबे युवक की तलाश की जा रही है स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ज्ञानपुर का आकाश कुमार वह तहसीलदार नायब तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल गंगा घाट पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश शुरू किया किंतु घंटों तलाश करने के बाद भी गंगा में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया तो प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया है और स्थानीय लोगों की गंगा घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी।घटना के संबंध में गंगा में डूबे युवक रंजीत उर्फ राजा के पिता ने बताया कि घर से अपने दो साथियों के साथ गंगा स्नान करने आया था और डूबने के बाद मुझे स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दिया और हम भागते हुए गंगा घाट पर आ गए पिता ने बताया कि पांच बहन व दो भाइयों में रंजीत छोटा था जिसके डूबने के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया है ।
May 24 2023, 14:40