नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बीते 7 दिनो में अलग-अलग मामलों में 249 अपराधियों को किया गिरफ्तार
नवादा : एसपी अम्बरीष राहुल के निर्देश पर पुलिस इनदिनों अपराधियों को खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इस दौरान बड़ी संख्या में अपराधियों को गिरफ्तार भी कर रही है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विगत सात दिनों के अन्दर (15 मई से 21 मई 2023 तक) नवादा जिला में पुलिस द्वारा काफी संख्या फरार अपराधियों की गिरफ्तारियां की गई है।
उन्होंने बताया कि हत्या 12, लूट 01, डकैती 05, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति 15, हत्या के प्रयास 17, पुलिस पर हमला 13, पोक्सो 01, मद्य निषेध संबंधी पीने के आरोप में 15, अन्य गंभीर आरोप में 33, अन्य गिरफ्तारी 137 कुल 249 गिरफ्तारियां की गई हैं।
वहीं विभिन्न समानों की बरामदगी की गई है, जिसमें देसी शराब की बरामदगी 297 लीटर, विदेषी शराब 21.03 लीटर, वाहन अन्तर्गत मोटसाईकिल 10, ट्रैक्टर 40, चार चक्का वाहन 01, वाहन चेकिंग में फाईन 84 हजार 500 रूपया, अन्य बरामदगी में महुआ घोल विनष्ट 10 लीटर, तसला 03, चुलाई मषीन 02, गैस चूल्हा 01, ताड़ी 02 लीटर, नगद 01 लाख 03 हजार 750 रू0, मोबाइल 02, कस्टमर डाटा 03 पेज, फर्जी सीम 02, चेकबुक 01, एटीएम कार्ड 01, आॅक्सीजन सिलेन्डर 01, स्टुमेंट ड्रम 02, किडनी ट्रे 01, ट्रे 01, इयर बोतल 01, कैंची 34 पीस, ओरो क्लेप 01 एवं अपहृता 02 शामिल है।
पुलिस अधीक्षक नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस के द्वारा इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों के गिरफ्तारी एवं सजा दिलाने के लिए कृत संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा गिरफ्तारी के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
May 23 2023, 15:33