*एचआईवी मरीजों की तेजी से बढ़ती जा रही संख्या*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही।कालीन नगरी में एचआईवी मरीजों में इजाफा मरीजों इजाफा होता जा रहा है। गौर प्रांत में रहने वाले लोग ज्यादा बीमारी से संक्रमित मिले हैं। इन दिनों महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में चार सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज को आए मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मई माह में ही सात नए एड्स के नए मरीज मिले हैं। मरीजों को उचित परामर्श संग दवाइयां दिया जा रहा है।
महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के परामर्श दाता डॉ फुजैल ने बताया इस बीमारी में इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। समय बीतने के साथ ही रोग मरीजों को कमजोर करने लगता है। प्रतिरक्षा कओशइखआओ को नष्ट करता है। जिससे शरीर कई बीमारियों की चपेट में आने लगता है।
डॉ फुजैल ने कहा कि लोगों को इस बीमारी से घबराने के बजाए मरीजों को उचित इलाज कराना चाहिए यदि किसी पीड़ित व्यक्ति का रक्त नार्मल व्यक्ति को डोनेट किया जाता है तो सही व्यक्ति भी इस रोग की गिरफ्त में आ जाते हैं। पीड़ित महिला के दूध में भी वायरस मौजूद रहे हैं। बच्चा स्तनपान करता है तो वह भी संक्रमित हो सकता है। बताया कि एचआईवी का वायरस हवा, पानी, भोजन द्वारा नहीं फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने के साथ ही उसके साथ बैठने में किसी तरह का खतरा नहीं होता है। डॉक्टरों ने लोगों से इन सब बातों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।
May 22 2023, 14:14