*एसआईटी जांच में फर्जी बैंक संचालन का होगा खुलासा*
भदोही। फर्जी तरीके से बैंक का संचालन करके लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली की गर्दन अब नहीं बचेगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एसआईटी टीम प्रकरण की गहनता के साथ जांच शुरू कर दी है। बैंक खातों के साथ ही आरोपियों की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही कईयों को टीम दबोचने का का करेगी।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कि पूर्वांचल के कई जनपदों के साथ ही भदोही में भी फर्जी बैंक शाखाओं को खोलकर उसे संचालित करने का काम किया जा रहा था। कई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका था। शिकायत पर 19 मई को पुलिस ने फर्जी तरीके से संचालित फ्राड एसएसएमजे बैंक/ निधि का पर्दाफाश किया था। पहले दिन दो जबकि दूसरे दिन एक और आरोपित गिरफ्तार किया गया था, उपकरण चार पहिया वाहन समेत लाखों रुपए की बरामदगी की गई थी। धोखाधड़ी के इस खेल में के तह तक जाने को पुलिस ने कदम उठाया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एसआईटी टीम द्वारा अभियुक्तों के कारनामों की ओर गहनता से छानबीन की जा रही है। प्रकरण के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद सहित आसपास के जिलों में फर्जी बैंक शाखाओं में शामिल और संदिग्ध आरोपियों की गहनता खोज बीन की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद लोगों पर नजर है। साथ ही बैंक खातों की जांच हो रही है। दावा किया कि मामले में और भी खुलासा किया जाएगा।
May 22 2023, 12:56