*बढ़ेगी 32 ट्रांसफार्मरों की क्षमता*
भदोही। विद्युत विभाग इस साल विजनेस प्लान योजना से 32 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कराएगा। योजना के तहत 40.72 लाख रुपये खर्च होंगे। शासन की ओर से धनराशि स्वीकृत होने के बाद विभाग ट्रांसफार्मरों के क्षमता वृद्धि का कार्य शुरू कराएगा।जिले में दो वितरण खंड के 29 उपकेंद्रों से नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में सवा दो लाख उपभोक्ताओं तक विद्युत आपूर्ति होती है।
अधिकांश कनेक्शन धारक हाईटेंशन लाइनों का परिवर्तितकरण 25, 63, 100 केवी वाले ट्रांसफार्मर से होने पर एलटी लाइन का उपयोग करते हैं। ऐसी स्थिति में अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर भी अत्यधिक लोड सहन नहीं कर पा रहे हैं। जिसके परिणाम स्वरूप कनेक्शन धारक रोस्टर ट्रिपिंग, तकनीकी खामियों से अघोषित कटौती का भी सामना करते हैं। शिकायतों को नजरंदाज न कर विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के प्रथम चरण में जिले में कुल 32 ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि करने कार्य योजना तैयार की है।
अधीक्षण अभियंता विद्युत अशोक कुमार ने बताया कि कार्य योजना में शामिल 32 ट्रांसफार्मरों को क्षमता वृद्धि लगभग 40.72 लाख की लागत से होगा। धनराशि स्वीकृति होते ही नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में चयनित ट्रांसफार्मरों की क्षमता बदलेगी और आपूर्ति व्यवस्था में काफी सुधार नजर आएगा। अभियंता ने उपभोक्ताओं से प्रति राजस्व जमा करने पर भी बल दिया। जिससे अन्य तरह के उपकरणों को बदलते समय आर्थिक समस्या सामने न आए।
May 21 2023, 13:10