*नैनो टेक्नोलॉजी की भविष्य में उपयोगिता पर व्याख्यान*
भदोही। केएनपीजी कॉलेज ज्ञानपुर भदोही के भौतिक विज्ञान में भारत सरकार के बायोटेक्नोलॉजी बिभाग,नई- दिल्ली के सौजन्य से डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत बीएस-सी (चतुर्थ सेमेस्टर)के छात्र/छात्राओं के लिए नैनो टेक्नोलॉजी की भविष्य में उपयोगिता पर प्रोफेसर ओएन श्रीवास्तव मेमोरियल ब्याख्यान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के रसायन विज्ञान विभाग की विद्वान वक्ता डाक्टर मृदुला त्रिपाठी ने नैनो पदार्थ के गुणों तथा भविष्य में दैनिक जीवन में इस पदार्थ के उपयोग को बताया साथ ही प्रकृति में विद्यमान नैनों पदार्थ की उपलब्धता को बताया| उन्होंने वर्तमान में नैनों टेक्नोलाजी के क्षेत्र में हो रहे शोध के बारे में प्रकाश डालते हुए स्टूडेंट्स को इस दिशा मे शोध करने हेतु प्रेरित भी किया। उन्होंने छात्र/छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
इस कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य पीएन डोंगरे ने छात्र/छात्राओं को आज के दौर में टेक्नोलॉजी के महत्त्व के बारे में बताते हुए किया। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत विभाग प्रभारी भौतिकी प्रोफेसर अरुण कुशवाहा ने किया साथ ही उन्होंने छात्र/छात्राओं को इस कार्यक्रम की उपयोगिता के बारे में बताया। कोर्से कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कल्पना अवस्थी ने प्रोफेसर ओएन श्रीवास्तव के द्वारा किये गए कार्यों तथा विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान के बारे मे बताया। साथ ही विगत दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओ में विजयी छात्र / छात्राओं को मुख्य अतिथि एवं प्राचार्य द्वारा पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर श्रीप्रकाश मिश्रा ने तथा डॉक्टर अखिलेश कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आजके कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से भौतिक विज्ञान विभाग की डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव, डॉक्टर मनोज कुमार विश्वकर्मा ,डॉक्टर सदानंद सिंह , डॉक्टर आशीष वर्मा, डॉक्टर जैस कुमार तथा उपस्थित रहे।
May 20 2023, 18:26