*लाखों का वेडिंग जोन बना शो पीस, आवंटन के आठ महीने बाद भी नहीं पहुंचे दुकानदार*
भदोही- नगर को अतिक्रमण एवं जाम से मुक्त बनाने की मुहिम धरातल पर फेल हो गई है। सालभर पूर्व लाखों खर्च पर वेडिंग जोन तो बन गए , लेकिन दुकानदार वहां नहीं जा रहा है। जिससे पटरी पर अब भी दुकान लग रहे हैं।
जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज और पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, सुरियावां, खमरिया, घोसिया और नई बाजार में करीब 10 लाख से अधिक की लागत से वेडिंग जोन बनकर तैयार है। ज्ञानपुर में 22 दुकानदारों को यहां आवंटित की गई है। आवंटन के करीब आठ महीने बाद भी वेडिंग जोन में दुकानदार नहीं पहुंच रहे। कमोबेश यही हाल गोपीगंज, सुरियावां, खमरिया, नई बाजार, भदोही और घोसिया में भी है।
वेडिंग जोन में दुकानदारों के न जाने से ज्ञानपुर के हरिहरनाथ मंदिर, दुर्गागंज त्रिमुहानी, शीतल पाल तिराहा, केएनपीजी काॅलेज गोपीगंज के राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा मिर्जापुर तिराहा व नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर पटरी पर ही दुकानें लग रही है। जिससे सड़कें सिकुड़ने से आए दिन अतिक्रमण से जाम की समस्या होता है। करीब एक साल के लंबे इंतजार के बाद अब नगरों में नई सरकार गठन होने से लोगों की उम्मीद भी बढ़ गई है कि जल्द ही दुकानदार वेडिंग जोन में जाएंगे। जिससे जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
May 20 2023, 18:25