*अर्थशास्त्र विभाग में पुरस्कार सम्मान व विदाई समारोह का भव्य आयोजन*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। बुधवार को केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा पुरस्कार वितरण एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र विभाग के परिषदीय कार्यक्रमों और
प्रतियोगिताओं में सफल होने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया तो दूसरी ओर विभाग के जूनियर विद्यार्थियों द्वारा अपने सीनियर्स के प्रति आभार व्यक्त करने हेतु विदाई समारोह भी आयोजित हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे द्वारा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, निबंध लेखन और संघीय बजट पर आयोजित संगोष्ठी में सफल विद्यार्थीयों को प्रमाणपत्र और पुरस्कार प्रदान किया गया।अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने अर्थशास्त्र विभाग में प्रतिवर्ष जुनियर साथियों द्वारा अपने सीनियर्स की विदाई जैसे आयोजन को बहुत महत्वपूर्ण बताया।उन्होंने कहा कि इससे जूनियर अपने वरिष्ठ साथियों से सहज जुड़ाव तो महसूस करते ही हैं उनके अनुभवों से लाभान्वित भी होते हैं।
विद्यार्थियों को प्रेरित करने के उद्देश्य से प्राचार्य द्वारा आशीर्वाद स्वरूप दो पंक्तियां गुनगुनाई गई तो हाल विद्यार्थियों की जोश से भरी तालियों से गूंज उठा।इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण से हुआ।सरस्वती वन्दना के पश्चात परिषद के पदाधिकारियों द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का बैज अलंकरण कर स्वागत किया गया।
विभाग प्रभारी डॉक्टर मनोज कुमार अवस्थी ने सभी मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में सफल होने की शुभकामना भी दी।गृह विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर ईरा त्रिपाठी ने भी एक कहानी के माध्यम से विद्यार्थियों को निरंतर कुछ सीखते रहने की आवश्यकता बतायी।
परिषद के संयोजक डॉक्टर महेन्द्र त्रिपाठी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उन्हें निरंतर सीखने और ज्ञान प्राप्त करने के अवसरों के प्रति सचेत रहने की बात कही।उन्होंने कहा कि विदाई का क्षण बहुत भावुक होता है तो अपने सीनियर्स के साथ व्यतीत पलों को स्मृतियों में संजोकर आगे बढ़ते रहने का अवसर भी प्रदान करता है।छात्र जीवन की सुखद स्मृतियां हमारे जीवन पथ में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित करती हैं।
विदाई के इस संवेदनशील अवसर पर विभाग के छात्र छात्राओं ने अपने वरिष्ठ साथियों के सम्मान में सुन्दर नृत्य और गीत प्रस्तुत किया।कुछ विद्यार्थियों ने काव्य रचनाओं के माध्यम से तो कुछ ने सीनियर्स के साथ के अपने अनुभवों को साझा किया। सिविल सर्विसेज में कई बार साक्षात्कार दे चुके अर्थशास्त्र विभाग के सीनियर छात्र विवेक पाण्डेय ने अपने जूनियर साथियों से अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्ति हेतु लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति के लिए अनुशासित रहकर निरंतर अध्ययन करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन श्वेता उपाध्याय व तथिर जाहेरा ने किया।इस अवसर पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने हेतु डॉक्टर राजेश यादव के साथ प्रोफेसर रोशन प्रसाद, डॉक्टर अवधेश आर्य,डॉक्टर अर्चना सिंह, डॉक्टर ईरा त्रिपाठी,डॉक्टर रजनीश द्विवेदी, जान्हवी त्रिपाठी,डॉक्टर शिखा मेहता,डॉक्टर श्रीश उपाध्याय, डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार,डॉक्टर आनन्द कुमार डॉक्टर नीलम,डॉक्टर दीप्ति, डॉक्टर नीलम, आदि प्राध्यापक उपस्थित थे।

May 20 2023, 11:33