/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर लोक नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया* Farrukhabad1
*छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत पर लोक नृत्य प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया*


फर्रुखाबादl महीयसी महादेवी वर्मा राजकीय बालिका ने बताया इण्टर कॉलेज फतेहगढ़ जनपद फर्रुखवाद में एक भारत श्रेष्ठ भारत" कार्यक्रम के अर्न्तगत छात्राओं ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत कि कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन में विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति एवं सभ्यता को प्रचारित करना है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी गुलशन जहाँ ने मेघालय राज्य का लोक नृत्य 'लाहो' एवं अरुणांचल प्रदेश राज्य का लोक नृत्य मयूर नृत्य का छात्राओं को प्रशिक्षण प्रदान किया। लाहों लोक नृत्य मेघालय के खासी जनजाति द्वारा किया जाता है।

प्रवक्ता ऋचा तिवारी, संघमित्रा भास्कर ने छात्राओं के प्रर्दशन की सराहना की। कक्षा-6 की मानवी, पायल, जानवी, सुमन, नेहा, साक्षी ने लाहो नृत्य एवं कक्षा-10 आरती यादव, अजरा मैविश, अजरा, अभीषा, सकीना ने मयूर नृत्य प्रस्तुत किया।

इस मौके पर प्रवक्ता शिल्पी शैलजा मौर्य, अर्चना गुप्ता, निर्मला सिंह, सर्वेश शाक्य, श्यामा कु० कश्यप, बविता यादव आदि शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं l

*अप्रैल माह के पोषाहार का उठान बुधवार से हुआ शुरू*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद | विकासखंड राजेपुर के बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय से अप्रैल माह का पोषाहार का सह गोदाम राजेपुर से बुधवार को पोषाहार का उठान प्रारंभ हो गया है। भंडारण सहायक अस्तित्व द्विवेदी ने समूह को जानकारी दी है कि सभी समूह जल्द से जल्द पोषाहार का उठान कर ले। और वितरण सुनिश्चित करें जिससे मई माह का पोषाहार का उठान भी इसी मह में किया जा सके l साथ ही लाभार्थियों को वितरण किया जा सके।

अब देखना होगा कि अप्रैल माह का पोषाहार 17 मई से उठान प्रारंभ हो गया है। यह पोषाहार कब तक लाभार्थियों में वितरित किया जाएगा। मई माह का पोषाहार कब कार्यालय से उठाकर लाभार्थियों को दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक कुछ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मार्च माह का पोषाहार अभी तक वितरित नहीं किया गया जबकि सहायक बाल विकास अधिकारी संजय सचान ने मांगे गए आरटीआई के जवाब में दर्शाया था कि मार्च माह का कार्यकत्रियों द्वारा पोषाहार वितरण कर दिया गया। जबकि बुधवार से अप्रैल माह का राशन का उठान कार्यालय से प्रारंभ हो गया।

अब देखना होगा कि क्या समूह पोषाहार आंगनबाड़ियों को रिसीव नहीं करा रहा है या आंगनबाड़ी ही अपने मन से पोषहार गर्भवती महिलाओं , नौनिहाल बच्चों व बच्चों को पोषाहार नहीं दे रही हैं। यह विभागीय अधिकारी पोषाहार वितरित करना ही नहीं चाह रहे हैं।

*नन्हे मुन्ने का पोषाहार राजेपुर से लिंजी गंज खुले बाजार में बिकने आया, रास्ते से हुआ गायब, पुलिस के हाथ नहीं पड़ा*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l राजेपुर से टैक्सी पर लादकर आंगनबाड़ी का राशन विक्रय के लिए लुंजी गंज जा रहा था l विकासखंड राजेपुर से टैक्सी से आंगनबाड़ी केंद्रों पर वितरित होने वाला राशन तेल, दाल, दलिया ,लगभग 7 से 8 कुंटल लेकर बिक्री के लिए लुंजीगंज जा रहा था यह भनक पत्रकार को लगी उसने कादरी गेट लिंजी गंज के बीच सरकारी सामान भरे टैक्सी को देख लिया चालक से बच्चों का सरकारी पोषाहार के बारे में जानकारी की तो उसने बताया कि यह पोषाहार राजेपुर से लुंजी गंज बिक्री के लिए ले जाया जा रहा है ।

आंगनबाड़ी केंद्र का नाम पूछने पर गंदी गंदी गालियां अप शब्द का प्रयोग किया उसने कहा हमें नहीं मालूम किस आंगनबाड़ी का है जब तक पत्रकारों की टीम सूचना देने के लिए थाना कादरी गेट पहुंची और पुलिस को लिखित सूचना दी थानाध्यक्ष ने तहरीर के अनुसार मोहल्ला कछियाना के एक मकान में रखा सामान बताया गया। जिसकी मौके पर जांच की उस मकान में कुछ भी नहीं मिल सका l

पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा सूत्रों से पता चला कि जिस मकान में सामान रखा गया उसके समीप सीसीटीवी कैमरा भी लगा है यदि पुलिस ने सक्रियता से कार्य किया तो टैक्सी चालक से सब राज खुल सकता है जैसे ही यह भनक राजेपुर में सीडीपीओ लगी तो पोषाहार का उठान करवाना बंद कर दिया। बड़ी दिलचस्प बात है कि ग्रुप में लिखित भेजा गया कि 2:00 बजे के बाद राशन का उठान किया जाएगा आखिर यह पोषाहार इससे पहले फर्रुखाबाद कैसे पहुंचा इसका जिम्मेदार कौन।

*किसानों की समस्याओं का तत्काल किया जाए निस्तारण*


फर्रुखाबाद l किसान दिवस का कलेक्ट्रेट सभागार में संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजन हुआ।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास अधिकारी उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विपणन अधिकारी, ए०डी०सी०ए०, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक इफको, सहायक निदेशक मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता विद्युत, अधिशासी अभियन्ता नलकूप, जिला विकास प्रबन्धक (नाबार्ड), अग्रणी जिला प्रबन्धक (बैंक ऑफ इण्डिया), जिला प्रबन्धक (पी०सी०एफ०), मण्डी सचिव (सातनपुर), वरिष्ठ प्राविधिक सहायक भूमि सरंक्षण, सहायक अभियन्ता सिंचाई, जिला परियोजना समन्वयक कृषि विज्ञान केन्द्र (जाजपुर बजारा) के वैज्ञानिक एवं अन्य विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

कृषक शिव प्रताप सिंह चौहान द्वारा अवगत कराया गया कि सहकारी आलू खरीद केन्द्र से किसी भी किसान की आलू की खरीद नही की गयी, क्योकि मण्डी पर ग्रेडिंग के लिए मशीन उपलब्ध नही थी। जनपद की मण्डी में मूँगफली क्रय केन्द्र खुलवाये जाने की माँग की गयी, बिजली के बिलो के अधिक आने से कृषक परेशान है उन्हें कम कराये जाने की माँग की गयीl इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा सम्बधिंत अधिकारियों को तत्काल समस्या का निराकरण करके अवगत कराने का निर्देश दिया गया।

कंटलसैड के सत्यापन के लिये जिला विकास अधिकारी को 15 दिनो के अन्दर पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। कृषको के द्वारा मृदा परीक्षण विकास खण्ड स्तर पर कराये जाने व जैविक खेती कराये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव दिया गया। आलू की बिक्री के लिये खुली बैठक में बोली तथा विकास खण्ड राजेपुर में ट्यूबवैल से सिंचाई की सुविधा के लिए माँग की गयी। किसान यूनियन के द्वारा जहानगंज में बिजली की उपलब्धता नही होने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त सहकारिता समितियों में लाभान्श न मिलने मवेशी के खुले में घूमने की समस्या, पृथ्वी सिनौडा ग्राम में चकबन्दी न कराये जाने की पट्टा आवटन, पानी की टंकी में पानी सप्लाई की समस्या, बीज वितरण व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत फसलों का समय से बीमा कराये जाने के लिये कृषकों के द्वारा अवगत कराया गया।

उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के ग्राम स्तरीय वृहद शिविर दिनांक 22 मई 2023 से 10 जून 2023 तक लगाये जायेगें। में अवगत कराया गया। जिसमें कृषकों की समस्याओं के निदान के लिये आयोजन के सम्बन्ध l

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि बुधवार को किसान दिवस की बैठक में प्रस्तुत की गयी समस्याओं का संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा गम्भीरता से परीक्षण करके त्वरित गति से निस्तारण करें l बैठक में अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, व सम्बधिंत अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये।

*डीएम को गोवंश के भरण पोषण में लापरवाही मिलने पर ग्राम सचिव को दी प्रतिकूल प्रविष्टि*


फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने गोवंश आश्रय स्थल याकूतगंज विकास खण्ड बढ़पुर का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान तीन गौपालक अनुपस्थित पाये गए। मौके पर उपस्थित गौपालक मुकेश द्वारा बताया गया कि गौशाला में 104 गोवंश है। गौशाला में निरीक्षण के दौरान पर्याप्त मात्रा में भूसा,दाना,नमक,हरा चारा, मिनरल पाउडर आदि की व्यवस्था पाई गयी।

निरीक्षण द्वारा गौशाला में साफ—सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाई गयी। हरा चारा गोवंश को कब से नहीं दिया गया की जानकारी चाही गई तो गौपालक मुकेश द्वारा बताया गया कि चारा मशीन खराब होने के कारण 15 दिनों से गोवंश को हरा चारा नहीं दिया जा रहा है।

जिलाधिकारी से फोन पर हुई वार्ता के दौरान सचिव श्रीमती लक्ष्मीलता गौतम द्वारा बताया गया कि कल ही मशीन ठीक कराने प्रधान जी गये है। जब कि विगत 15 दिनों से चारा मशीन खराब पड़ी हुई है। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि गौशाला में 04 गौपालक एवं पर्याप्त मात्रा में हरा चारा होने के बाद भी गोवंश को हरा चारा नहीं दिया जा रहा है। गोवंश के भरण पोषण में घोर लापरवाही पायी गयी है।

जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी और इसके लिये जिम्मेदार ग्राम सचिव की सेवा पुस्तिका में प्रतिकूल प्रविष्टि अंकन करने के साथ—साथ ग्राम प्रधान को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान यह भी देखा गया कि गोवंश हेतु दान में मिला भूसा और गौशाला में खरीदा गया भूसा एक ही गोदाम में रखा गया है। जिससे स्पष्ट नहीं हुआ कि कितना भूसा दान में मिला और कितना भूसा क्रय किया गया है।

भूसा रजिस्टर भी गौशाला में नहीं मिला। गौपालक द्वारा बताया गया कि भूसा रजिस्टर सचिव महोदया के पास है। सचिव से हुई वार्ता दौरान बताया गया कि 24 कुन्टल भूसा दान में मिला है। उसको भी गोदाम में ही रखवा दिया गया है।

जिलाधिकारी द्वारा समस्त नोडल अधिकारी गोवंश आश्रय स्थल को निर्देशित किया गया है कि समस्त गौशालाओं में गोवंश हेतु जनसहयोग से दान में मिला भूसा एवं गोवंश हेतु गौशाला में क्रय किया गया भूसा का भण्डारण अलग—अलग कराना सुनिश्चित किया जाए एवं उसका अलग अलग रजिस्टर में ही अंकन किया जाए। ताकि निरीक्षण के दौरान यह स्पष्ट हो सके कि कितना भूसा दान में मिला है और कितना भूसा गौशाला में क्रय किया गया है। समस्त नोडल अधिकारी यह भी सुनिश्चित कराये कि गोवंश को प्रतिदिन हराचारा दिया जाए एवं उसकी फोटोग्राफ्स नोडल अधिकारी गोवंश ग्रुप में अवश्य रूप से शेयर की जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि गोवंश के भरण पोषण में लापरवाही पाये जाने पर जिम्मेदारी तय करते हुये कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

*आज जिले के 11 परीक्षा केंद्रों पर होगी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं*


फर्रुखाबाद l मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिले में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं इन परीक्षा केंद्रों में 4484 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे l

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिले के सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर किसी भी तरीके की नकल नहीं होनी चाहिए l उन्होंने बताया कि परीक्षाएं दो पालियों में संपन्न कराई जाएंगी इसके लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी l

उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 3396 और द्वितीय पाली में 1088 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे l उन्होंने बताया कि प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 8:00 से 11:00 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 से साय 5:00 बजे तक होगी l उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं की निगरानी करने के लिए दो सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा फ्लाइंग स्क्वाड भी बनाया गया है l जो परीक्षा केंद्रों पर छापामारी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है l

*जनपद के विभिन्न थानो में धोखाधड़ी करने मारपीट और दहेज रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l जनपद भर के थानों में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अभियान चलाया गया साथी फरियादियों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

थाना मेरापुर भगवानदास पुत्र बाजीलाल मिश्रा निवासी ढर्रा शादी नगर थाना कम्पिल द्वारा, अभियुक्तो से उधार के पैसे मांगने पर गाली गलौज कर मारपीट करने व दुकान में रखे 50 हजार रूपये लूट लेने के सम्बन्ध में रामबरन सिंह पुत्र नन्हेलाल निवासी ढर्रा शादीनगर थाना मेरापुर मे रिपोर्ट दर्ज कराई l

थाना नवाबगंज के बृजेन्द्र पुत्र नरवीर सिंह निवासी गंगलउ थाना नवाबगंज पुत्र अनुज से 04 लाख 15 हजार रूपये लेने वाले से पैसे मांगने पर पैसे वापस न करने के सम्बन्ध में अशोक कुमार पुत्र आज्ञाराम निवासी अद्दपुर देहामाफी थाना शमसाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

थाना कमालगंज मे मनीष पुत्र ग्रीश निवासी महरूपुर राॅवी थाना कमालगंज द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l

तनवीर पुत्र अशरूद्दीन निवासी रेगाई थाना कमालगंज द्वारा भतीजे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना जहानगंज मे अजीत सिंह पुत्र कदेर सिंह निवासी नगला अनूप थाना जहानगंज द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रामवीर सिंह पुत्र कदेर सिंह निवासी नगला अनूप थाना जहानगंज की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अज्ञात वाहन चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारकर गम्भीर रूप से घायल कर देने एवं बाइक को क्षतिग्रस्त कर देना के सम्बन्ध में मंजीत वर्मा पुत्र रामसेवक वर्मा निवासी जीटी रोड गाॅधी आश्रम के पास थाना बेवर जनपद मैनपुरी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अज्ञात द्वारा खाताधारक के साथ धोखाधडी कर 05 लाख 15 हजार रूपये आॅनलाइन ट्रांसफर करवा लेने के सम्बन्ध में सुनील कटियार पुत्र आत्माराम निवासी त्योरापुर थाना जहानगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर

कोतवाली कायमगंज के सुचित्र कुमार उर्फ पप्पू पुत्र रामचन्द्र निवासी मोहल्ला जटवारा कोतवाली कायमगंज द्वारा घर में घुसकर वादिया के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते हुये छेडछाड करने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

कोर्ट के आदेश से पर रोहित शर्मा पुत्र सुरेन्द्र शर्मा निवासी 64 राहुल नगर जनपद आगरा रोड, जयपुर राजस्थान द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करना, मांग पूरी न होने पर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने एवं गलत नजर रखने की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज l

थाना मऊदरवाजा के अंकित यादव पुत्र नन्हे यादव द्वारा अपहरण कर व गाली गलौज करते हुये मारपीट करना एवं जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिवम पुत्र बृजेश शर्मा निवासी गढी हिम्मत बहादुरगंज थाना मऊदरवाजा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

सागर गुप्ता पुत्र कामिनी गुप्ता निवासी काशीराम काॅलोनी हैवतपुर गढिया थाना मऊदरवाजा ने अज्ञात द्वारा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l

थाना कादरीगेट सिद्धांत सिंह पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी कटरा बक्शी थाना मऊदरवाजा द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई l

अज्ञात अभियुक्ति द्वारा शिवम पेन्ट स्टोर से लगभग 07 लाख रूपये के पेन्ट तथा काउण्टर की दराज में रखे 40 हजार रूपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में ओम राजपूत पुत्र शीशराम निवासी शिवम पेन्ट स्टोर नगला कलार बेवर रोड थाना कादरीगेट की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज कराई l

कोतवाली सदर मे देवान्त वर्मा पुत्र आदेश वर्मा उर्फ अद्दू वर्मा निवासी दिल्ली ख्याली कूचा कोतवाली सदर द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

उमेशचन्द्र पुत्र बरियार सिंह निवासी धीरपुर थाना भौगाॅव जनपद मैनपुरी आदि द्वारा 04 लाख 09 हजार 932 रूपये बकाया हडप लेने तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मुकेश पुत्र दलवीर (मैनेजर) यूपी कोल्ड स्टोरेज ठण्डी सडक कोतवाली सदर मे रिपोर्ट दर्ज l

कोर्ट के आदेश पर कोतवाली फतेहगढ़ में कुलदीप हरभगत मोहल्ला कोतवाली सदर व अन्य अज्ञात द्वारा पति व पुत्र के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट दर्ज l

*राष्ट्रीय लोक अदालत 21 को*


फर्रुखाबाद l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 21 मई 2023 को जनपद न्यायालय एवं तहसील स्तरीय न्यायालयों में सुबह 10 बजे से शाम तक वादों की सुनवाई की जाएगी l

जिसमें विभिन्न प्रकार के मामलों का विस्तारण किया जाएगा l प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज नरेंद्र प्रकाश ने बताया कि सभी जन सामान्य को सूचना दे दी गई है कि वह अपने विभिन्न प्रकार के मामलों को अधिक से अधिक संख्या में चिन्हित कराने के लिए न्यायालयों, कार्यालयों एवं विभागों में प्रार्थना पत्र देकर लोक अदालत की तिथि के लिए नियत करायें।

उन्होंने कहा कि

चिन्हित किये जाने वाले मामले इस प्रकार है l लघु, फौजदारी, दीवानी , भरण पोषण , वैवाहिक, स्टाम्प, मोटर दुर्घटना प्रतिकर , मोटर अधिनियम , चकबन्दी , श्रम , उपभोक्ता फोरम, भूमि विवाद, ऋण वसूली , बैंक रिकवरी, किरायेदारी , चैक बाउन्स एवं अन्य विभिन्न प्रकार के वादो को लेकर जनता एवं वादकारियो से अपील की है कि वह अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराकर त्वरित, सस्ता, सुलभ न्याय प्राप्त कर राष्ट्रीय कार्यक्रम से लाभ उठाए l

*जनपद के थानों में मारपीट धोखाधड़ी और दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l थाना मऊदरवाजा मे पुत्री द्वारा दुकान पर जाना तथा घर को वापस न आने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली फर्रूखाबाद रानी यादव पत्नी स्व0 सालिगराम यादव निवासी अंगूरीबाग सदर कोतवाली एकरॉय होकर गाली गलौज कर हमलावर हो गए और जान से मारने की धमकी देने तथा धोखाधडी कर एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी बैनामा करा लेने की अजयपाल पुत्र स्व0 सालिगराम यादव निवासी अंगूरीबाग कोतवाली सदर मे रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मेरापुर मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक चोरी कर ले जाने की भूप सिंह पुत्र गोरी सिंह निवासी महमदपुर थाना मेरापुर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कराई l

*कोतवाली फतेहगढ़ में शिवा पुत्र श्यामबिहारी निवासी नगला नैन भोलेपुर कोतवाली फतेहगढ द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुये मारपीट करना तथा जान से मारने और धमकी देने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना शमसाबाद के मुलायम सिंह पुत्र ऋषि पाल निवासी ग्राम दियुरिया थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा अतिरिक्त दहेज में 02 लाख रूपये की मांग करना, मांग पूरी न होने एव मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज में वाइस्तवा अतुल कुमार पुत्र तेजपाल निवासी आशलपुर थाना नवाबगंज द्वारा पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी है l

*एसडीएम की जांच में कई प्रधानों के उड़े होश दर्जनों अपात्र मिले*


फर्रुखाबादl उप जिलाधिकारी पदम सिंह द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत की जा रही जांच में दर्जनों अपात्र मिलने से ग्राम प्रधानों में खलबली मच गई है l कई प्रधानों की दुकानें बंद होने की आशंका लग रही है l

जनपद के विकासखंड राजेपुर की हर एक ग्राम पंचायत में अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है । पात्रों को छोड़ दिया गया क्योंकि पात्रों के पास ग्राम प्रधान व सचिव को देने के लिए रुपए नहीं है। ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा मिलकर 20 हजार रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास देने का खेल खेला जा रहा है जिसके कारण पात्र ग्राम प्रधान व सचिवों को रिश्वत नहीं दे पाते हैं। जिसके कारण वह पन्नी तानकर रहते हैं।

जब से उपजिलाअधिकारी ने एक - दो गांव में जाकर प्रधानमंत्री आवास योजना की जांच की है तब से हर एक ग्राम पंचायत के प्रधानों की धड़कनें तेज है। विकासखंड राजेपुर के समस्त प्रधानों में खलबली मची है।जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र में उप जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा बनवाए गए आवासों की जांच की गई। जिसमें कुछ मकान अपात्र पाए गए हैं। पूरा मामला राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव हमीरपुर सोमवंशी का है। गांव हमीरपुर सोमवंशी में उप जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवासों की जांच की। जिसमें पाया गया कि जिन लोगों के पक्के मकान बने हुए हैं ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उन लोगों को भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे दिया गया है।

उप जिलाधिकारी पदम सिंह ने बताया है कि उनके द्वारा की गई जांच में अधिकांश मकान पक्के पाए गए हैं। अधिकांश लोग ऐसे पाए गए हैं जिनके पक्के मकान बने हुए हैं तथा ग्राम प्रधान व सचिव द्वारा उन्हें आवास योजना का लाभ दे दिया गया है। उप जिलाधिकारी ने बताया है अभी इसकी जांच चल रही है। इसमें ग्राम प्रधान व सचिव के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों के अनुसार जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र की लगभग हर एक ग्राम पंचायत में अधिकतर ग्राम प्रधानों व सचिव कों सूत्रों के द्वारा पता चला है 20 हजार रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का खेल खेला जा रहा है।

सभी अपात्रों को रुपए लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। विकास खंड राजेपुर की हर एक ग्राम पंचायत में देखा जाए तो अधिकतर अपात्र लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ ले चुके हैं। पात्र अभी तक पन्नी तान कर व झोपड़ियों में रहकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। उप जिलाधिकारी पदम सिंह द्वारा अभी तक केवल कुछ चुनिंदा गांवों की ही जांच की गई है। उप जिलाधिकारी द्वारा अगर हर एक ग्राम पंचायत की जांच की जाए तो अधिकतर अपात्र प्रधानमंत्री आवास योजना के पात्र मिलेंगे तथा पात्र पन्नी में व झोपड़ियों में रहते हुए मिलेंगे।