*चोरी की चार बाइकों के साथ तीन चोर गिरफ्तार, तमंचा भी बरामद*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चार बाइकें बरामद हुई हैं।आज भोर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपपुर पेट्रोल पंप के पास चेकिंग के दौरान गोपीगंजं पुलिस ने तीन युवकों को रोककर तलाशी ली। उनके पास से तमंचा बरामद होने पर पुलिस उन्हें थाने ले आई।
उनकी निशानदेही पर औराई पर मोटरसाइकिल चोरी के अभियोग से सम्बंधित एक अभियोग सहित जनपद वाराणसी के थाना आदमपुर व मंडुआडीह पर पंजीकृत 03,कुल 4 मोटरसाइकिल चोरी की कीमत 5 लाख रुपए व एक अदद नाजायज़ तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि गिरोह सरगना आदित्य यादव पुत्र हीरालाल निवासी मझंवा थाना कछवा, मिर्जापुर, एवं शुभम यादव पुत्र इंद्रसेन यादव निवासी कठारी थाना औराई जनपद भदोही तथा नितिन शुक्ला पुत्र रविशंकर शुक्ला निवासी झलवा थाना धूमनगंज जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया है।पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य गलत संगत में पड़कर अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करते थे।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों का वाहनों की चोरी करने का संगठित गिरोह है हम लोग अपने भौतिक आर्थिक लाभ के उद्देश्य वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं चोरी किए गए वाहनों के इंजन चेचिस नंबर का प्रतिरूपण कर भेज देते हैं चोरी किए गए वाहनों को बेचकर हम लोग आपस में पैसा बांट लेते हैं विगत ना हम लोग जनपद के थाना औराई व जनपद वाराणसी से कोई चार वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिए थे वाहन चोरी की मोटरसाइकिल को जनपद प्रयागराज बेचने के फिराक में थे कि पकड़ लिए गए। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज सदानंद सिंह, उपनिरीक्षक मोहम्मद शाबान, उपनिरीक्षक रामयन यादव उपनिरीक्षक आदि लोग मौजूद रहे।
May 17 2023, 18:39