*तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, महिला समेत तीन लोगों की मौत*
बाराबंकी । जिले के हैदरगंज कोतवाली क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया। लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी और बाइक से सड़क पर गिरे तीन लोगों को रौंदते हुए चला गया। इस भीषण हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि हाईवे पर मांस के टुकड़े फैल गए। जिन्हे समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
हादसा इतना भीषण था कि मांस के टुकड़े हाईवे पर फैल गए
लखनऊ-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मारी और बाइक से सड़क पर गिरे तीन लोगों को रौंदते हुए चला गया। इस भीषण हादसे में महिला समेत तीन लोगों की मौके मौत हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि हाईवे पर मांस के टुकड़े फैल गए। जिन्हे समेटने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ग्रामीण के मुताबिक, तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक को रोकने का प्रयास किया तो चालक तेजी से ट्रक लेकर भाग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हाईवे एंबुलेंस और पुलिस ने शवों को सड़क से हटवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बाइक के नंबर के आधार पर मृतक अमेठी जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
May 17 2023, 16:25