/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जागरूकता से ही डेंगू पर नियन्त्रण संभव : सीएमओ* Farrukhabad1
*जागरूकता से ही डेंगू पर नियन्त्रण संभव : सीएमओ*


फर्रुखाबाद। डेंगू आज के समय की काफी गंभीर बीमारियों में से एक है l हर साल दुनियाभर में इस घातक बीमारी से करोड़ो लोगों की जान पर बन आती है l बारिश के शुरू में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले सामने आते हैं l इस बीमारी की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर निगम और नगर पालिका लगातार लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करती आ रही है l

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनीन्द्र कुमार ने बताया कि डेंगू का लार्वा मुख्य तौर पर जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है और इसे पनपने के लिए जुलाई से लेकर अक्टूबर का वक्त काफी मुफीद होता है l यही वजह है कि इस वक्त में काफी सतर्क रहना जरूरी होता है l

सीएमओ ने कहा कि डेंगू के डंक पर नियंत्रण कर सकते हैं अगर जनसमुदाय इस ओर थोड़ा सा ध्यान दे l

प्रभारी जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर सी माथुर ने बताया कि अलग-अलग इलाकों में मच्छरों की अलग-अलग प्रजातियां हैं। ये कई तरह के वायरस और पैरासाइट के जरिये विभिन्न बीमारियां फैलाते हैं। मादा मच्छर की उम्र नर के मुकाबले ज्यादा होती है। मादा एडीज एक बार में 50 से 100 अंडे देती है। यह एक दिन में 70 से 80 लोगों को काट सकती है। एडीज मच्छर के काटने से डेंगू की बीमारी होती है l

डीएमओ ने कहा कि मच्छरों की रोकथाम के लिए जगह जगह लार्वा निरोधक दवा का छिड़काव करने के साथ ही फागिंग भी की जा रही है l डीएमओ ने बताया कि इस बार डेंगू दिवस की थीम डेंगू को हराने के लिए साझेदारी का उपयोग करें रखी गई है l

डीएमओ ने बताया कि डेंगू की जांच एंटीजन किट से जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर की जाती है साथ ही एलाइजा जांच के लिए व्यक्ति के रक्त का नमूना तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेजा जाता है l एलाइजा जांच के बाद ही डेंगू की पुष्टि की जाती है l

डीएमओ ने बताया कि डेंगू दिवस के अवसर पर सभी सीएचसी, पीएचसी सिविल अस्पताल लिंजीगंज, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय सहित सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर लोगों को डेंगू की रोकथाम कैसे की जाए जागरुक किया जायेगा l

डीएमओ ने बताया कि एक दो वर्षो को अगर छोड़ दिया जाए तो जिले में डेंगू का ग्राफ लगातार गिर रहा है l

डीएमओ ने कहा कि वर्ष 2017 में डेंगू के 5 मामले थे तो 2018 में 3, 2019 में जहां जिले में डेंगू के 10 मामले सामने आए तो 2020 में 4 जबकि 2021 में बढ़कर 43 हो गए तो 2022 में कुल 15 मामले प्रकाश में आए l वहीं इस वर्ष 2023 में अभी तक कोई भी डेंगू का मामला प्रकाश में नहीं आया है l

डेंगू से बचाव के लिए इन बातों का रखें ध्यान

डेंगू का मच्छर आम मच्छरों से अलग होता है और ये दिन की रोशनी में काटता है , ऐसे में घर और आसपास मच्छरों को पनपने न दें l कूलर में पानी जमा होने से उसमें डेंगू का लार्वा पैदा होने का खतरा बढ़ता है l ऐसें में कूलर का उपयोग होने के तत्कालबाद उसका पानी खाली कर दें l

घर की छत पर रखे गमलों या किसी अन्य चीज में पानी जमा न होने दें l मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी, स्प्रे का प्रयोग करेंl

दिन मनाया जाता है राष्ट्रीय डेंगू दिवस

डेंगू की गंभीर बीमारी के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकारी स्तर पर कई कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं l हर साल 16 मई को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है l इस दिन को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस घातक बीमारी के प्रति जागरुक करना है l

*भाजपा समर्थक की पिटाई करने वाले पुलिस ने किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद। भाजपा प्रत्याशी की मदद करने वाले समर्थक की दबंगों ने घर के सामने से उठा ले गए और उसे अपने घर में बंधक बनाकर उसकी धुनाई की, मारपीट में गंभीर रूप से घायल पीड़ित समर्थक ने पुलिस को नाम सहित तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई हैl पीड़ित का आरोप है कि दबंगों ने मारपीट के दौरान उसके ऊपर प्राणघातक चाकू से हमला बोला है l

पीड़ित ने थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला गढी हिम्मत बहादुर निवासी शिवम शर्मा पुत्र बृजेश ने मोहल्ला बजरिया जाफर खां निवासी अनिकेत यादव उसके भाई साहिल, सभासद अनिल यादव उर्फ मल्लू पुत्र मंगली प्रसाद एवं अनुज गुप्ता पुत्र संजय के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस की तहरीर में शिवम अपने घर के पास खड़ा था l अनिकेत व साहिल बुलेट बाइक से आए और बाइक पर बिठा कर अनिल यादव के घर ले जाकर उसे बंद कर दिया। काफी देर बाद बाहर निकाला गया l

बाहर आने पर अनिल ने शिवम स कहा कि चुनाव में बहुत विरोध कर रहे थे l तभी साहिल अकेत व अनुज ने लात घूसों से पिटाई की।तो साहिल ने लोहे की राड मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया l जिससे उसका सिर फट गया। घटना की जांच बजरिया चौकी इंचार्ज अमित कुमार गुप्ता को दी गई। चौकी इंचार्ज ने आरोपी अनिल कुमार यादव उर्फ मल्लू व साहिल यादव को रात में ही गिरफ्तार कर लिया था।

किसान निधि के ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे कैंप


फर्रुखाबाद । प्रधानमंत्री किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तिकरण अभियान अभियान 22 मई से 10 जून तक जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों पर कैंप आयोजित किए जाएंगे जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि योजना के पात्र लाभ से वंचित किसानों का मौके पर ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।

उन्होंने कहा की कहा कि पीएम किसान के लाभ से वंचित किसान अपनी समस्या से ग्राम प्रधान अथवा ग्राम स्तरीय कर्मचारियों को एक से 20 मई तक नोट कराएं जिससे शिविर में तत्काल समाधान हो सके lउन्होंने कहा कि किसान समस्याओं के निस्तारण के लिए अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे l उन्होंने कहा कि यह अभियान 14बी किस्त जारी होने से पूर्व किसानो की समस्याओं के निवारण के लिए अंतिम अवसर है ।

*फरियादियों की समस्या सुनने के बाद निस्तारण करें*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें l

बैंक शाखाओं में चला पुलिस का चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद। जिले की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म, सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया ताकि किसी तरीके की असुविधा या घटना घटने पर समय पर निपटा जा सके l पुलिस ने बैंक में मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई l

*एसपी ने परेड की ली सलामी, मेस अस्पताल का किया निरीक्षण*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

*छात्राओं एव महिलाओं को अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया l

शुक्रवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार, स्कूलों के बाहर छात्राओं और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

मतदान करने आई बुजुर्ग महिला की हार्ड अटैक से मौत,दोपहर एक बजे तक 37. 23 प्रतिशत हुआ मतदान


फर्रुखाबाद । मतदान केंद्र पर वोट डालने गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की वोट डालते समय हार्ट अटैक पडने से मौत हो गई है ।महिला की हार्ट अटैक पड़ने पर परिजन सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे । जहां सीएचसी के डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है । बुजुर्ग महिला कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर वोट डालने गई थी । महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है ।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर वोट डालने के दौरान घटना हुई।जिले के कई मतदान केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में बिना फोटो लगे आईडी कार्ड लगाए मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे । इन सभी को फटकार लगाते हुए पहचान सहित कार्ड लगाने की चेतावनी दी । शहर के मतदान केंद्र बद्री विशाल कॉलेज में सीओ सिटी ने बिना फोटो के आईडी कार्ड लगाए एजेंटो को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । सीओ सिटी ने मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया । सीओ सिटी ने बद्री विशाल कॉलेज के 200 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ हटाने के भी निर्देश दिए ।

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में भी बड़ी संख्या में बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मौजूद मिलने पर फटकार लगाई । शहर के कई मतदान केंद्रों पर आईडी कार्ड पर बिना फोटो लगाए मतदान एजेंट धड़ल्ले से घूम रहे थे । कई मतदान केंद्रों पर तो पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी चिलचिलाती धूप में मतदान करने आने वाले लोग प्यास से व्याकुल रहे । शहर के भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने मतदाता मतदान अभिकर्ता के हाथ में सूची देखकर भड़क गए और चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को चेतावनी दी कि वह मतदाता सूची किसी भी दशा में मतदान अभिकर्ता के हाथ में किसी भी दशा में ना दी जाए ।

*483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना,26 अनुपस्थित मतदान कर्मियों को नोटिस*


फर्रुखाबाद । द्वितीय चरण के होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिले की दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद और आदर्श इंटर कॉलेज कायमगंज से अलग-अलग पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मत पेटी और बैलट पेपर की सुरक्षा के लिए कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे ।

जिला विकास अधिकारी कार्मिक योगेंद्र पाठक ने बताया कि सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं । उन्होंने बताया कि 4 दर्जन से अधिक पीठासीन मतदान कार्मिक प्रथम व द्वितीय और तृतीय अनुपस्थित रहे उनके स्थान पर नए कर्मचारियों को लगाकर मतदान ड्यूटी के लिए रवाना किया गया उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों में सबसे अधिक मतदान कार्मिक 27 महिलाएं हैं । इन सभी अनुपस्थित इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों को इनके संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है ।

उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद नगरपालिका में 30 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है जिसमें से 15 रिजर्व पार्टियों को मोहनदाबाद ब्लॉक मोहम्मदाबाद ब्लाक में भेजा गया है जिससे कि आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरीके की दिक्कतें आने पर तत्काल वहां पर कर्मचारी पहुंच सके उन्होंने बताया कि 15 पार्टियों को ढूंढा कार्यालय में डूडा कार्यालय रखा गया है । उन्होंने कहा कि टाइम नगरपालिका क्षेत्र के लिए कायमगंज नगर पालिका क्षेत्र के लिए 12रिजर्व पार्टियों को तहसीलदार कायमगंज की निगरानी में रखा गया है । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं किसी भी तरीके की अभी तक शिकायत नहीं मिली है l उन्होंने कहा कि 11 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है ।

नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

जिले में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्र 167 है। जिसमें अतिसंवेदनशील 17 व अतिसंवेदनशील-38 और संवेदनशील-40 तथा सामान्य-72 मतदान केन्द्र हैं। जिले को 12 जोन में विभाजित किया गया है । प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल व 27-सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, सेक्टर पुलिस मोबाइल-27, क्यूआरटी-24, क्लस्टर मोबाइल-21, बैरियर-35 की व्यवस्था की हैं । निरीक्षक व उपनिरीक्षक-278, आरक्षी/मुख्य आरक्षी-1159 (आर्मड-542, अनआर्मड-617) व एक्सुअल फोर्स-1000, पीएसी-18 सेक्शन, सीएपीएफ-9 सेक्शन तैनात रहेंगे ।

प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल सातनपुर मंडी फर्रूखाबाद एवं आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा कायमगंज का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। ससमय सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर एवं आदर्श इंटर कॉलेज, कायमगंज में उप जिलाधिकारी, कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरीके की अव्यवस्था और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ साथ मतदाता पर्ची अनिवार्य रूप से लेकर जाए और सुबह पहले मतदान करें फिर जलपान करें का संदेश दिया है l उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों के आसपास किसी भी तरीके के भीड़ को इकट्ठा ना होने दें ।

*48 घंटे में उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, परिवार में छाया मातम*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कटकिया निवासी मुलायम राजपूत का 22 वर्षीय बेटा शशिकांत राजपूत अपनी बाइक लेकर बरेली इटाबा हाईवे पर फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के निबिया मोड पर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शशिकांत राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने घायल को 108 एंबुलेंस से राजेपुर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को दी गई परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतक शशिकांत की शादी 8 मई 2023 को फर्रुखाबाद के गांव प्रसादी की

मडैया निवासी राकेश की पुत्री प्रियंका के साथ हुई मृतक के हाथ में कंगन बधाही रह गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया नई नवेली दुल्हन का 2 दिन में ही सुहाग उजड़ गया।