/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *बाल श्रद्धालु को देख रुक गए सीएम, प्रसाद देकर पूछा हालचाल* Gorakhpur
*बाल श्रद्धालु को देख रुक गए सीएम, प्रसाद देकर पूछा हालचाल*


गोरखपुर। व्यस्तता कितनी भी हो, कार्य राजकीय हो या फिर धार्मिक-आध्यात्मिक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बच्चों को अपने स्नेह से अभिसिंचित करने के लिए, उनका हालचाल जानने के लिए समय निकाल ही लेते हैं। आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की उनकी व्यस्तता के बीच सोमवार को गोरखनाथ मंदिर के ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला।

मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में वृहद धार्मिक- आध्यात्मिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में सोमवार पूर्वाह्न मंदिर की यज्ञशाला में कलश स्थापना व पंचांग पूजन करने के बाद गुरु गोरखनाथ का दर्शन करने मुख्य मंदिर की तरफ जा रहे थे।

थोड़ी दूर बढ़ते ही उनकी नजर धूप में खड़ी एक नन्ही बच्ची पर पड़ गई। वह तुरंत बालिका के पास ही रुक गए। मुख्यमंत्री का संकेत पाते ही साथ में मौजूद मंदिर के कार्यकर्ता अमित सिंह मोनू ने धूप से बचाने के लिए बालिका को उठा लिया। मुख्यमंत्री ने बालिका से उसका हालचाल पूछा, दुलारा और अपने हाथों से प्रसाद देकर खूब आशीर्वाद दिया। सीएम के यह पूछने पर कि धूप में क्यों खड़ी थी।

बालिका ने मासूमियत से कहा, आपको देखने के लिए। इस पर मुख्यमंत्री हंस पड़े, साथ ही प्यार से समझाया कि बच्चों को तेज धूप से बचना चाहिए।

*नवनिर्मित मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आज*


गोरखपुर। विश्व विख्यात गोरखनाथ मंदिर के परिसर में बने नौ देवी-देवताओं के नवीन मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवतपुराण कथा ज्ञानयज्ञ एवं श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का शुभारंभ सोमवार (15 मई) को मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा। 21 मई को इन धार्मिक अनुष्ठानों की पूर्णता के साथ गोरक्षपीठाधीश्वर सभी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

गोरक्षपीठ में नौ देव विग्रहों वाले नवीन मंदिरों में देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में दो चरणों मे धार्मिक अनुष्ठान का क्रम 8 मई से श्री शिव महापुराण कथा के साथ प्रारम्भ हुआ था। पहले चरण की सप्त दिवसीय कथा का रविवार को सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर की उपस्थिति में विश्राम हुआ। दूसरे चरण का अनुष्ठान सोमवार, 15 मई को श्रीमद्भागवत महापुराण व श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ प्रारम्भ होगा। 21 मई तक चलने वाली श्रीमद्भागवत कथा का रसपान विद्वतप्रवर श्रीधाम वृंदावन के डॉ श्याम सुंदर पाराशर कराएंगे।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ के अवसर पर सोमवार सुबह 7 बजे मानसरोवर मंदिर, अंधियारी बाग में गोरक्षपीठाधीश्वर रुद्राभिषेक करेंगे। तत्पश्चात उनके नेतृत्व व मार्गदर्शन में श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा में रथ पर सभी नौ नवीन देव विग्रहों की रथयात्रा भी निकाली जाएगी। भक्ति भाव से सराबोर यह कलशयात्रा-रथयात्रा गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला पर समाप्त होगी। श्रीमद्भागवत महापुराण पोथी को कथास्थल महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन में वैदिक विधिविधान से प्रतिष्ठित किया जाएगा। यहां कथा का विधिवत शुभारंभ अपराह्न तीन बजे मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में होगा। कथा का रसपान प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से सायंकाल छह बजे तक किया जा सकेगा।

योगी कमलनाथ ने बताया कि देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 मई से 21 मई तक श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन भी गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में होगा। इसमें प्रतिदिन प्रातः आठ बजे से 12 बजे तक तथा अपराह्न दो बजे से पांच बजे तक अलग अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे। यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक जी करेंगे।

*भोले हैं शिव, बहुत शीघ्र करते हैं भक्तों पर अनुग्रह : सीएम योगी*

गोरखपुर। मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भगवान शिव भोले हैं। वह बहुत शीघ्र भक्तों पर अनुग्रह करते हैं। प्राचीन काल से ही सुर-असुर दोनों ने उनकी पूजा की। यह उनका महात्म्य है तभी वह महादेव कहलाते हैं। शिव का अर्थ ही है कल्याण। 

सीएम योगी रविवार को गोरखनाथ मंदिर में आयोजित सप्त दिवसीय (8 से 14 मई) श्री विष्णु महापुराण कथा के विश्राम दिवस पर व्यासपीठ के समक्ष अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप सभी श्रद्धालु सौभाग्यशाली हैं कि आपको एक सप्ताह से शिवावतार गुरु गोरखनाथ की साधनास्थली पर श्री शिव महापुराण के मर्मज्ञ संत बालकदास के श्रीमुख से देवाधिदेव महादेव के विभिन्न रूपों के महात्म्य के श्रवण का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होंने कहा कि आध्यात्मिक दृष्टि से देखें तो संपूर्ण सृष्टि पर भोलेनाथ की कृपा है। देश में उत्तर से दक्षिण तक, पूरब से पश्चिम तक भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग व मंदिर हैं। द्वादश ज्योतिर्लिंग हमारी समृद्ध आध्यत्मिक विरासत होने के साथ सांस्कृतिक दृष्टि से हमें एकता के सूत्र में जोड़ते हैं। पूरब में वैद्यनाथ धाम है तो पश्चिम में सोमनाथ धाम।

काशी में बाबा विश्वनाथ धाम तो मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर व ओंकारेश्वर धाम। उत्तर के हिमालय पर केदारनाथ विराजमान हैं तो सुदूर दक्षिण में रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग के रूप में भगवान शिव का आशीर्वाद है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम ने लंका पर विजय प्राप्त करने के लिए रामेश्वरम में सेतुबंध का निर्माण किया था और इसके लिए उन्होंने यहीं पर शिव जी की आराधना की थी। भगवान श्रीराम ने महादेव की महिमा बताते हुए कहा था कि शिव द्रोही के लिए धरती पर कोई जगह नहीं है। 

सीएम योगी ने कथाव्यास के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भगवान गोरखनाथ से सभी को कथा ज्ञानयज्ञ का पुण्य प्राप्त होने तथा सबके मंगलमय जीवन की प्रार्थना की। कथा के विश्राम पर उन्होंने व्यासपीठ की आरती उतारी और सबसे सोमवार से मंदिर में प्रारंभ हो रहे श्रीमद्भागवतपुराण कथा में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ प्राप्त करने का आह्वान किया।

*नगर निगम नगर पंचायत की मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक चौबंद*


गोरखपुर। नगर निकाय मतगणना को सकुशल संपन्न कराने के लिए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एसपी सिटी कृष्ण विश्नोई नगर पंचायत उतरी सर्किल का थाना परिसर गुलरिया पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी नगर पंचायत दक्षिणी क्षेत्र का थाना परिसर बासगांव में पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को उनके दायित्वों का पाठ पढ़ाया मतगणना के दौरान सिर्फ पास धारक ही मतगणना स्थल तक जा सकेंगे परिणाम घोषित होने के बाद पुरुष प्रत्याशी अकेले व महिला प्रत्याशी अपने पति के साथ मतगणना स्थल तक जा सकेंगे प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए कोई भी एजेंट मतगणना स्थल तक मोबाइल नहीं ले जा सकेगा निर्धारित स्थानों पर ही अपने अपने वाहन खड़ा कर मतगणना एजेंट मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे।

नगर निकाय चुनाव प्रथम चरण में 4 मई को संपन्न हुआ है महापौर, नगर पालिका परिषद और नगर पालिका पंचायत के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद तथा सभासद के मतों की गिनती महापौर और पार्षद की मतगणना दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की बैडमिंटन हॉल वाणिज्य संकाय इंजीनियरिंग संकाय ने संपन्न कराया जाएगा नगर पंचायत का मतगणना तहसीलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसी कैमरे की निगरानी में की जाएगी निगम के लिए वोटों की गिनती के लिए एक गणना पर्यवेक्षक, दो सहायक और एक अतिरिक्त सहायक की ड्यूटी लगाई गई है. नगर पंचायतों में एक गणना पर्यवेक्षक एवं 3 सहायक और एक अतिरिक्त सहायक तैनात किए गए हैं।

नगर निगम और नगर पालिका, नगर पंचायत के मतों की गिनती सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी प्रशासन इसकी तैयारी लिया है कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, यहां से मतगणना स्थल के अंदर और बाहर की गतिविधियों पर नजर रहेगा हालांकि कंट्रोल रूम से काउंटिंग टेबल को कवर नहीं किया जाएगा नगर निगम में महापौर और पार्षद पदों के वोटों की गिनती विश्वविद्यालय परिसर में वार्डवार तीन अलग-अलग स्थानों पर होगी वार्ड नंबर 1 से 20 तक के मतों की गिनती गोरखपुर विश्वविद्यालय के संवाद भवन के पास बैडमिंटन हॉल में जाएगी वार्ड संख्या 21 से लेकर 60 तक के मतों की गिनती वाणिज्य संकाय परिसर तथा वार्ड संख्या 61 से लेकर 80 तक की गिनती इंजीनियरिंग संकाय में होगी पिपराइच नगर पंचायत के मतों की गिनती सदर तहसील भवन के बरामदे में होगी उरुवा बाजार, गोला बाजार और बड़हलगंज नगर पंचायतों की गिनती गोला स्थित इंटर कॉलेज में होगी. सहजनवा और घाघसरा नगर पंचायतों के मतों की गिनती सहजनवा के मुरारी इंटर कॉलेज में की जाएगी चौमुखा एवं पीपीगंज नगर पंचायतों के मतों की गिनती कैंपियरगंज स्थित विद्यालयों में होगी बांसगांव नगर पंचायत के मतों की गिनती बांसगांव तहसील में होंगी संग्रामपुर उर्फ उनवल के मतों की गिनती खजनी तहसील में होंगी मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के मतों की गिनती चौरीचौरा मंदिर परिसर में की जाएगी जहां सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगा अराजक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी।

*हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जाएगा नगर आयुक्त*


गोरखपुर।नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने नगर निगम के पुराने भवन का किया औचक निरीक्षण अनुपस्थित मिले कर्मचारियों का विभागाध्यक्ष से जाना अनुपस्थित होने का कारण साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का दिया निर्देश सभी कार्यालयों को नए भवन में तीन कार्य दिवस के अंदर शिफ्ट करने का दिया निर्देश।

आज शुक्रवार को नगर आयुक्त अपने कार्यालय पहुंचने से पहले ही नगर निगम के पुराने भवन में चल रहे डूडा आईजीआरएस जलकल सीवर पथ प्रकाश प्रतीक्षालय लाइसेंस रेंट विधि विभाग के कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया पुराने भवन में आईटीएमएस द्वारा रखे गए कबाड़ों को आईटीएमएस अपने किसी अन्य स्थान पर सामानों को रखने का दिया निर्देश नगर आयुक्त पुराने भवन को बड़े ही बारीकी के साथ निरीक्षण किया डूडा कार्यालय के पीएम व सीएम आवास के लिए मौजूद आवेदकों की समस्याओं का तत्काल डूडा कार्यालय के अधीनस्थ कर्मचारियों को निदान करने का दिया निर्देश जिससे लाभार्थियों को समय से मिल सके पीएम आवास।

साफ सफाई को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जो कमरे खाली हैं उनके कार्यालय नए भवन पर चले गए हैं उनके कुछ सामान यहां बचे हैं उसे भी नए भवन पर शिफ्ट करें जिससे नगर निगम के पुराने भवन को हेरिटेज के तर्ज पर म्यूजियम बनाया जा सके नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम गोरखपुर का भवन 124 साल पुराना हो चुका है। 1899 में इस भवन का निर्माण किया गया था। तभी से इसे अमन ओ अमन के नाम से जाना जाता है। इतना पुराना भवन होने के बाद भी इसकी मजबूती बेमिसाल है। वहीं नगर निगम के इस पुराने भवन को संग्रहालय के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा।

*नर्सेज डे पर याद की गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल*



गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मोत्सव पूरे हर्ष के साथ के साथ मनाया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार, मैट्रन सीके वर्मा, प्रदेश महामंत्री महिला स्वास्थ्य डा.प्रियंका वर्मा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तदुपरांत केक कांटा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार ने कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना जीवन बीमार और लाचार मरीजों के लिए समर्पित कर दिया था, नर्सों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक नर्स की सेवा सुश्रुषा से गंभीर मरीज भी ठीक हो जाते हैं, क्योंकि मरीजो के प्रति संवेदना दवा से ज्यादा कारगर होता है। कार्यक्रम के दौरान ममता लाइफ केयर फाउंडेशन की ओर से महिला चिकित्सालय की दस नर्सों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजापति त्रिपाठी, वेल्थ मैनेजर संतोष जायसवाल, सरदार मंजीत सिंह, सीके वर्मा, जाहिदा, वंदना राय, अनुभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, श्वेता अस्थाना, रेशमा द्विवेदी, नेहा चौरसिया, शोधन गुर्जर, सीमा काशी, शालिनी दूबे, कन्हैया चौरसिया समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।

*नर्सेज डे पर याद की गई फ्लोरेंस नाइटिंगेल*



गोरखपुर। अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में फ्लोरेंस नाइटिंगेल का जन्मोत्सव पूरे हर्ष के साथ के साथ मनाया गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार, मैट्रन सीके वर्मा, प्रदेश महामंत्री महिला स्वास्थ्य डा.प्रियंका वर्मा ने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

तदुपरांत केक कांटा गया। प्रमुख अधीक्षक डा. जय कुमार ने कहा फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने अपना जीवन बीमार और लाचार मरीजों के लिए समर्पित कर दिया था, नर्सों को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक नर्स की सेवा सुश्रुषा से गंभीर मरीज भी ठीक हो जाते हैं, क्योंकि मरीजो के प्रति संवेदना दवा से ज्यादा कारगर होता है। कार्यक्रम के दौरान ममता लाइफ केयर फाउंडेशन की ओर से महिला चिकित्सालय की दस नर्सों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में डॉ. कमलेश, अमरनाथ जायसवाल, गिरिजापति त्रिपाठी, वेल्थ मैनेजर संतोष जायसवाल, सरदार मंजीत सिंह, सीके वर्मा, जाहिदा, वंदना राय, अनुभा त्रिपाठी, अनीता वर्मा, श्वेता अस्थाना, रेशमा द्विवेदी, नेहा चौरसिया, शोधन गुर्जर, सीमा काशी, शालिनी दूबे, कन्हैया चौरसिया समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहें।
*नर्सों के बिना चिकित्सा तंत्र अपूर्ण : डॉ वाजपेयी*


गोरखपुर, 12 मई। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, आरोग्यधाम के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल कुमार वाजपेयी ने कहा कि नर्सों के बिना चिकित्सा तंत्र अपूर्ण है। एक नर्स अपनी समर्पित सेवा भावना और सहृदयता से मरीज को जल्द से जल्द आरोग्यता प्राप्त करने में बड़ी भूमिका निभाती है। व्यावहारिक रूप से नर्स की महत्ता चिकित्सक के समानांतर होती है।

डॉ. वाजपेयी शुक्रवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग में आयोजित अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। 'हमारी नर्स-हमारा भविष्य' थीम पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सभी नर्सों को दिवस विशेष की शुभकामनाएं दीं और अपने सेवा क्षेत्र में सतत प्रगति की कामना की। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय के पूर्व निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. केपीबी सिंह ने भी नर्सिंग सेवा की महत्ता पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्या डॉ. डीएस अजीथा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य मिसेज प्रिंसी जॉर्ज मिस श्वेता, सलोनी, मिस अनामिका जायसवाल व अन्य शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही।

नर्सेज वीक की विजेता प्रतिभागी पुरस्कृत

समारोह के दौरान नर्सेज वीक (6 से 12 मई) के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बीएससी नर्सिंग फोर्थ सेमेस्टर की श्वेता को, द्वितीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग फोर्थ सेमेस्टर की मनीषा और तृतीय पुरस्कार बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की शिवांगी मौर्या को मिला।

स्किट प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार ग्रुप वन पोस्ट बीएस नर्सिंग सेकंड ईयर की निधि राय, मंशी पांडे, प्रिया सिंह, सिस्टर एलेन लाकर, सुमन यादव, सिस्टर प्रभिति मंडी, सांत्वना द्विवेदी, अर्चना चौहान की टीम को, द्वितीय पुरस्कार ग्रुप टू बीएससी फोर्थ सेमेस्टर (आकृति सिंह, शेफाली गौतम, आकांक्षा, शिवांगी मिश्र, संजना, कनकलता, मुस्कान, निधि, कविता, श्रिया और संस्कृति की टीम को तथा तृतीय पुरस्कार जीएनएम प्रथम वर्ष ग्रुप थ्री की प्रगति, शिक्षा, संजू, कुमारी शालू, मनीषा यादव, मधु, भारती, सलोनी, प्रिया, कृतिका, प्रियम्बदा की टीम को मिला।

मेंहदी प्रतियोगिता में प्रथम विजेता बीएससी फोर्थ ईयर की निशा पासवान, द्वितीय जीएनएम फर्स्ट ईयर की अंजली जय प्रकाश व तृतीय बीएससी फोर्थ ईयर की श्रद्धा कुमारी रहीं। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पूजा शर्मा, द्वितीय प्रिया श्रीवास्तव व तृतीय संजना शर्मा रहीं।

इंग्लिश स्पीच में पहला पुरस्कार बीएससी फोर्थ सेमेस्टर की नीलिमा, दूसरा पुरस्कार द्वितीय वर्ष की निधि राय व सेकेंड ईयर की श्रिया तथा तीसरा पुरस्कार जीएनएम सेकेंड ईयर की आराध्या मिश्र को प्राप्त हुआ। हिंदी स्पीच में प्रथम विजेता बीएससी नर्सिंग थर्ड ईयर की प्रियंका, द्वितीय जीएनएम फर्स्ट ईयर की शालू रहीं।

*इंटरमीडिएट सीबीएसई में जान्हवी ने प्राप्त किया 94% अंक*


गोरखपुर। इंटरमीडिएट सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में एस के वाई इंटरनेशनल स्कूल बालापार गोरखपुर की छात्रा जान्हवी पटेल ने 94% अंक प्राप्त कर सफलता अर्जित की है जान्हवी सेल्फ स्टडी पर विशेष ध्यान देकर 94% अंक अर्जित कर अपने माता-पिता व स्कूल का नाम रोशन किया ।

जान्हवी एक्सिस क्लासेज से मार्गदर्शन प्राप्त करती रही जान्हवी इस सफलता का पुरा श्रेय मां सुनीता पटेल उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी एवं नाना सत्य शंकर दास को दी उन्होंने बताया कि बहन शिखा एवं अंशुमान का सहयोग के साथ पिता उमेश चन्द्र पटेल बडे पापा मामा एवं दोनों मौसी का हमेशा मार्ग दर्शन प्राप्त होता रहा।

94% अंक प्राप्त करने पर माता सुनीता पटेल के पास बधाई देने का तांता लगा हुआ है।

वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं खगोल विज्ञान विषय पर व्याख्यान का हुआ आयोजन


गोरखपुर। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर में दिन में 12 बजे से 1 बजे तक खगोल विद अमर पाल सिंह के द्वारा दर्शकों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और खगोल विज्ञान पर आधारित विषय विशेषज्ञों के साथ विशेष व्याख्यान दिया गया तथा रात्रि के दौरान ऑप्टिकल दूरबीनों के माध्यम से रात्रि आकाश दर्शन कराया गया।

जिसके जरिए लोगों ने ग्रह, नक्षत्रों एवम स्टार क्लस्टर्स और और ध्रुव तारा एवम उसकी की स्थिति, सप्त ऋषि तारामंडल आदि को देखा, जिसके द्वारा लोगों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी की समझ विकसित हुई, ब नई नई जानकारियों से परिचय प्राप्त हुआ, इस आयोजन पर वैज्ञानिक अधिकरी/ प्रभारी नक्षत्र शाला तारामंडल गोरखपुर , महादेव पांडेय के निर्देशन में खगोल विद अमर पाल सिंह के साथ धीरज सिंह, गिरिजेश कुमार राय, साहिर हसन, इज़हार अली, राम प्रताप आदि लोग मौजूद रहे।