*निकाय चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशियों का दबदबा, तीन सीटों पर कब्जा*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के नगर निकाय चुनाव में शनिवार को काफी उलटफेर देखने को मिला। भाजपा, सपा, बसपा को उम्मीद के हिसाब से सफलता नहीं मिली। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों की बल्ले-बल्ले रही। जिले की तीन ज्ञानपुर, गोपीगंज और घोसिया में निर्दलीय प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया।
वहीं भाजपा को केवल नई बाजार और सुरियावां की सीट से ही संतोष करना पड़ा। इसके अलावा भदोही में बसपा और खमरिया में सपा के प्रत्याशियों को जीत मिली। गोपीगंज और सुरियावां को छोड़कर अन्य निकायों में कभी सपा तो कभी भाजपा और कभी बसपा जबकि निर्दल उम्मीदवार आगे-पीछे होते रहे। दोपहर बाद तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी।
ज्ञानपुर नगर पंचायत में दो बार अध्यक्ष रहे भाजपा प्रत्याशी हीरालाल मौर्य चुनाव हार गए। उन्हें पूर्व चेयरमैन एवं निर्दल प्रत्याशी घनश्याम दास गुप्ता ने 191 मतों से हरा दिया। हीरालाल मौर्य को 2719, निर्दल घनश्याम को 2910 और निर्दल शाहिद खान को 1934 मत मिले।
गोपीगंज नगर पालिका सीट पर निर्दल प्रत्याशी जितेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस प्रत्याशी माबूद खान को 2268 मतों से हराया। जितेंद्र को 7296 मत, माबूद खान को 5028, भाजपा के बृजेश गुप्ता को 4754 और सपा के शशि प्रकाश को मात्र 321 वोट मिले। घोसिया नगर पंचायत में दो निर्दल उम्मीदवारों में सीधी टककर रही। निर्दल बेबी बानों ने निवर्तमान चेयरमैन रजिया नुमान को 2535 मतों से हरा दिया।
बेबी बानों को कुल 7378 मत मिले, जबकि रजिया नुमान को 4883 मतों से संतोष करना पड़ा। खमरिया नगर पंचायत में सपा प्रत्याशी महमूद आलम ने भाजपा के अभिषेक मौर्य को 1243 मतों से हराया। महमूद आलम को 4220 और अभिषेक को 2977 वोट मिले। पूर्व चेयरमैन नंद कुमार मौर्य को 1095, पूर्व चेयरमैन रामधनी मौर्य को 1803 और बसपा को 1458 वोट मिले।
भदोही नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशी उर्वशी जायसवाल को बसपा की नरगिस ने 2983 मतों से हरा दिया। नरगिस को 23029 मत, उर्वशी को 20046 मत, सपा को 10 हजार 576 मत, कांग्रेस को 1838 और एमआईएमआईएम को 2527 वोट प्राप्त हुए। सुरियावां नगर पंचायत में भाजपा प्रत्याशी विनय चौरसिया ने एक तरफा मुकाबले में बसपा के भानु मौर्य को 2451 मतों से पराजित किया।
विनय को कुल 5290 मत मिले जबकि भानु को 2839 मत मिले। सपा उम्मीदवार नंदलाल मौर्य को 861 मतों से संतोष करना पड़ा। नई बाजार में भाजपा प्रत्याशी निर्मला सोनकर ने सपा प्रत्याशी रीना सोनकर को 1299 मतों से हराया। निर्मला को 3422 और रीना को 2123 वोट मिले। जीत दर्ज करने के बाद नए अध्यक्षों का समर्थकों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया। नव निर्वाचित अध्यक्षों को निर्वाचन अधिकारियों ने जीत का प्रमाणपत्र दिया। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी विजयी उम्मीदवारों को उनके घर पहुंचाया गया।
भदोही । जिला मुख्यालय की बहुचर्चित नगर पंचायत ज्ञानपुर की सीट पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। रस्साकशी के बीच अंतत: घनश्याम दस गुप्ता का एक दशक का वनवास खत्म हो गया और वे 191 मतों से जीतकर चौथी बार चेयरमैन बन गए। एक बार उनकी पत्नी भी चेयरमैन रह चुकी हैं।
2012 के बाद वे दो बार लड़े, लेकिन दूसरे नंबर पर ही रहे। ज्ञानपुर के पुरानी बाजार निवासी एवं व्यापारी नेता घनश्याम दास गुप्ता एवं उनकी पत्नी 2012 से पूर्व लगातार चार बार चेयरमैन रहें। ज्ञान सरोवर की सफाई को लेकर चर्चा में आए हीरालाल मौर्य 2012 में पहली बार अध्यक्ष बने थे। 2017 में जनता ने दुबारा उन्हें ही चुना।
दोनों बार घनश्याम दूसरे नंबर पर ही रहे। 2023 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हीरालाल, निर्दल घनश्याम दास गुप्ता और निर्दल शाहिद खान के बीच मुकाबला था। मतदान के दिन सातों निकायों में सबसे अधिक ज्ञानपुर में करीब 72 फीसदी तक मत पड़े। शनिवार को मतगणना शुरू हुई तो पहले चक्र में हीरालाल आगे रहे, लेकिन उसके बाद घनश्याम ने धीर-धीरे बढ़त बनानी शुरू की। चौथे राउंड में 191 मतों से जीत दर्ज कर लिया। जीत के साथ ही उनका एक दशक का वनवास भी खत्म हो गया।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया गया
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही के नवप्रवर्तन परिषद के अंतर्गत भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आज एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के आरम्भ में कार्यक्रम की संयोजिका डॉक्टर प्रियंका श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के ऐतिहासिक महत्त्व एवं उसके उद्देश्य के बारे में बताया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप नारायण डोंगरे ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर देवेन्द्र मोहन सिविल इंजीनियरिंग विभाग, आईआई टीबीएचयू वाराणसी का स्वागत किया |
मुख्य वक्ता ने “Low Cost Technology for Removal of some Trace Toxin” विषयक पर व्याख्यान देते हुये राष्ट्र के लिए प्रौद्योगिकी की आवश्यकता और महत्त्व पर प्रकाश डाला | मुख्य अतिथि ने आज के समय में जल संचयन और उसमें पाये जाने वाले प्रमुख टोक्सिन पदार्थ आर्सेनिक से होने वाली बीमारियाँ तथा जल को आर्सेनिक मुक्त करने हेतु कम खर्च में उपयोग की जाने वाली तकनीक के बारे में विस्तार से बताया | साथ ही उन्होंने हमारे विद्यार्थियों को पर्यावरण विज्ञानं / इंजीनियरिंग के क्षेत्र में शोध करने के लिए भी प्रेरित किया |
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के अवसर पर आयोजित यह व्याख्यान हाइब्रिड मोड़ में किया गया जिसमे 100 से अधिक छात्र- छात्राओं ने प्रतिभाग किया | कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर कल्पना अवस्थी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया| कार्यक्रम में मुख्य रूप से IIC प्रेसिडेंट डॉक्टर रश्मि सिंह, प्रोफेसर अरुण कुमार कुशवाहा, डॉक्टर श्री प्रकाश मिश्रा, डॉक्टर मनोज विश्वकर्मा, डॉक्टर सदानंद, डॉक्टर आशीष वर्मा, डॉक्टर रवि यादव, डॉक्टर शेफाली सिंह तथा महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों ने सहभागिता की |
तीन निकाय में त्रिकोणीय मुकाबला, चार में सीधी टक्कर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के सात नगर निकायों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो गया। अध्यक्ष के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन मतदाताओं के शुरूआती रूझानों में तीन निकायों में त्रिकोणीय और चार में सीधी टक्कर दिख रही है। एक से दो निकायों में अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।
जिले की सबसे बड़ी भदोही नगर पालिका में सुबह से शाम तक हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान किया।
मतदाताओं की माने तो यहां पर भाजपा, बसपा और सपा में त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है, हालांकि 28 गांव के पालिका में शामिल होने का ज्यादा लाभ भाजपा और बसपा को मिलने की संभावना है। गोपीगंज में भाजपा, कांग्रेस और निर्दल के बीच लड़ाई मानी जा रही है। ज्ञानपुर में दो निर्दल संग भाजपा उम्मीदवार के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। घोसिया में दो निर्दल उम्मीदवारों जबकि खमरिया में सपा और निर्दल के बीच मुकाबला कठिन हो गया है। नई बाजार में भाजपा-सपा, सुरियावां में भाजपा और बसपा के बीच सीधी टककर देखी जा रही है।
गोपीगंज नगर में मुस्लिम मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशित परिणाम आने की चर्चाएं हो रही है। नगर में मुस्लिम मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी पूर्व से बेहतर रहा। कुछ निकायों में परिवर्तन का नारा भी खूब गूंजा, हालांकि मतदान कहां हुआ यह तो बाद में ही पता चलेगा। अब सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा। यह तो 13 मई को दोपहर बाद तक पता चल जाएगा।
भदोही। खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर उगी झाड़ियां हादसे का कारण बन सकते हैं। हरा चारा की तलाश में मवेशी ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में करेंट लगने से मवेशियों की मौत हो सकती है।
बिजली विभाग द्वारा इन स्थानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। ज्ञानपुर में ही कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुल में रखा है।
भदोही। नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी भी करीब-करीब पूर्ण कर ली गई है। 128 टेबलों पर सातों नगर निकाय की मतगणना होगी। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
एक टेबल पर पर्यवेक्षक संग चार मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी।जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज, पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, नई बाजार, खमरिया, घोसिया, सुरियावां में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो गया। अब पुलिस और प्रशासन का ध्यान 13 मई को होने वाले मतगणना पर है। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।
ज्ञानपुर में मतगणना स्थल विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, भदोही तहसील में नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, औराई में तहसील औराई में बैरिकेडिंग आदि हो चुका है। चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि 128 टेबलों पर मतगणना के लिए 640 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें एक गणना पर्यवेक्षक, चार गणना सहायक लगे हैं। 10 फीसदी गणना सहायकों को अतिरिक्त रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सातों नगर निकाय में एक राउंड में ही मतगणना होगी। निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निकायों में चक्रवार मगणना का आंकड़ा तैयार कर लिया है। शुक्रवार को उसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि तीनों स्ट्रांग रूम पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
*सातों निकायों में नगर की सरकार चुनने के लिए हुआ 61 फीसदी मतदान*
भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बृहस्पतिवार को जनपद के सभी सातों निकाय में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हुई। नगर की सरकार को चुनने के लिए चिलचिलाती धूप के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकले और उत्साह के साथ मतदान किया।
सातों निकायों में 61 फीसदी वोट डाले गए। सातों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 70 और 161 सभासदों के लिए 676 प्रत्याशी जो चुनावी मैदान में थे। उनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। सभी मतपेटियों बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया। 13 मई को मतगणना होनी है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद भदोही व नगर पालिका परिषद गोपीगंज, नगर पंचायत घोसिया, ज्ञानपुर, खमरिया, नई बाजार व सुरियावां में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। लेकिन मतदान प्रतिशत कम रहा। हालांकि मतदेय स्थलों के बाहर काफी गहमा-गहमी रही।
देखा जाए तो सुबह के 9:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 8.39, गोपीगंज में 10.37, नगर पंचायत घोसिया में 10.99, ज्ञानपुर में 11.84, खमरिया 10.88, नई बाजार में 9.00 व सुरियावां में 10.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि उसके बाद लोग वोटिंग करने के लिए मतदेय स्थलों की ओर रवाना होना शुरू हुए तो मतदान में जोर पकड़ा। कुछ-कुछ बूथों पर तो मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी रही।
वहीं कुछ ऐसे भी बूथ देखें गए। जहां पर लोग आते गए और बगैर किसी लाइन के अपना वोट डालकर निकलते रहें। 11:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 20.15, गोपीगंज में 23.02, नगर पंचायत घोसिया में 22.66, ज्ञानपुर में 26.23, खमरिया में 23.70, नई बाजार में 25.26 व सुरियावां में 27.52 फीसदी लोग वोट डाल चुके थे। जबकि दोपहर 1:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 30.78, गोपीगंज 36.56, घोसिया 38.00, ज्ञानपुर 41.86, खमरिया 37.89, नई बाजार 38.47 व सुरियावां में 41.98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भदोही में मतदान प्रतिशत अन्य निकायों की अपेक्षा काफी धीमी रही। जबकि अन्य निकायों में मतदान फीसद ठीक-ठाक चलता रहा। सायं के 3:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 40.33, गोपीगंज में 40.02, घोसिया में 53.41, ज्ञानपुर में 53.44, खमरिया में 44.75, नई बाजार में 48.93 व सुरियावां में 53.38 फीसदी वोट पड़े थे। हालांकि सायं 5:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 50.12, गोपीगंज में 58.32, नगर पंचायत घोसिया में 59.36, ज्ञानपुर में 66.93, खमरिया में 59.28, नई बाजार में 57.75 व सुरियावां में 61.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होता रहा।
अंतिम समय में सातों निकायों के लिए कुल 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मिलाकर नगरीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर लगभग हर जगह मतदाताओं में उत्साह देखा गया। बूथों पर मतदान अभिकर्ताओं के सामने मतपेटियों को सील किया गया। उसके बाद वाहनों से पुलिस फोर्स के साथ सभी मतपेटियों को बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया।13 मई को मतों की गणना होगी। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।
भदोही।भदोही जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । जिले में 236184 मतदान है।
अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जिल में अब 11 बजे तक 22.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है। भदोही जिले में सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न हो उसको लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में जो भी दुकानें हैं, वह बंद रहेंगी।
भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल लगातार पोलिंग बूथों पर कर रहे है। चक्रमणकड़ी सुरक्षा में कुल 116 वार्डों के लिए 261 मतदेय स्थलों पर हो रही वोटिंग 15 की संख्या में बनाएं गए हैं आदर्श व पिंक बूथ
निकाय चुनाव में संवेदनशील 48 मतदेत स्थल है, अति संवेदनशील 30 और 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय केंद्र हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी चुनाव में अराजकता फैलाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
भदोही। नगर के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में चौबीस घंटे अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। बसें से भी कम चलाईं जा रही है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। रोडवेज बसों का संचालन न के बराबर होने के कारण लोगों को मजबूरन डग्गामार वाहनों की सवारी करनी पड़ती है। इनमें सफर महंगा व जोखिम भरा होता है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में 15 साल पहले रोडवेज बस सेवा बहाल हुई। शुरुआत में बस स्टेशन से दर्जनभर बसें कानुपर, लखनऊ, वाराणसी व प्रयागराज के लिए चलती थी। समय बीतने के साथ बसों की संख्या घट गई।
यहां से दो बसें ही चलाईं जा रही है। इसका भी समय नियंत्रण नहीं है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां हर रोज रोजना हजारों लोगों का आना - जाना रहता है। रोडवेज बस न होने के कारण विद्याथिर्यों व किसानों में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। दूर तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां से बड़े शहरों के लिए रोडवेज बस संचालन की गुहार लगाई लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
May 14 2023, 14:00