/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz बैंक शाखाओं में चला पुलिस का चेकिंग अभियान Farrukhabad1
बैंक शाखाओं में चला पुलिस का चेकिंग अभियान

फर्रुखाबाद। जिले की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म, सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया ताकि किसी तरीके की असुविधा या घटना घटने पर समय पर निपटा जा सके l पुलिस ने बैंक में मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई l

*एसपी ने परेड की ली सलामी, मेस अस्पताल का किया निरीक्षण*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली l इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड में शामिल पुलिस नौजवानों को कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढ़ाया और पूरी ईमानदारी से ड्यूटी करने के निर्देश दिए l परेड की सलामी देने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में स्थित मेस का औचक निरीक्षण किया इसके बाद यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक को भी देखा l एसपी ने पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार और अस्पताल का भी निरीक्षण किया l एसपी ने निरीक्षण के दौरान सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए l

*छात्राओं एव महिलाओं को अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं और छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया l

शुक्रवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार, स्कूलों के बाहर छात्राओं और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर 1098, 181,112,1090,1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

मतदान करने आई बुजुर्ग महिला की हार्ड अटैक से मौत,दोपहर एक बजे तक 37. 23 प्रतिशत हुआ मतदान


फर्रुखाबाद । मतदान केंद्र पर वोट डालने गई 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की वोट डालते समय हार्ट अटैक पडने से मौत हो गई है ।महिला की हार्ट अटैक पड़ने पर परिजन सीएचसी कायमगंज लेकर पहुंचे । जहां सीएचसी के डॉक्टर ने 75 वर्षीय वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया है । बुजुर्ग महिला कायमगंज के बूथ नंबर 33 पर वोट डालने गई थी । महिला की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है ।

कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के नगर पालिका परिषद कायमगंज के बूथ संख्या 33 पर वोट डालने के दौरान घटना हुई।जिले के कई मतदान केंद्रों पर जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण के दौरान पाया कि बड़ी संख्या में बिना फोटो लगे आईडी कार्ड लगाए मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्रों पर मौजूद रहे । इन सभी को फटकार लगाते हुए पहचान सहित कार्ड लगाने की चेतावनी दी । शहर के मतदान केंद्र बद्री विशाल कॉलेज में सीओ सिटी ने बिना फोटो के आईडी कार्ड लगाए एजेंटो को चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । सीओ सिटी ने मतदान केंद्र के अंदर अनावश्यक रूप से बैठे लोगों को सुरक्षाकर्मियों की मदद से बाहर निकाला गया । सीओ सिटी ने बद्री विशाल कॉलेज के 200 मीटर परिधि में अनावश्यक भीड़ हटाने के भी निर्देश दिए ।

क्रिश्चियन इंटर कॉलेज में भी बड़ी संख्या में बिना फोटो लगाए मतदान अभिकर्ता मौजूद मिलने पर फटकार लगाई । शहर के कई मतदान केंद्रों पर आईडी कार्ड पर बिना फोटो लगाए मतदान एजेंट धड़ल्ले से घूम रहे थे । कई मतदान केंद्रों पर तो पेयजल की व्यवस्था नहीं दिखाई पड़ी चिलचिलाती धूप में मतदान करने आने वाले लोग प्यास से व्याकुल रहे । शहर के भारतीय पाठशाला मतदान केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद प्रजापति ने मतदाता मतदान अभिकर्ता के हाथ में सूची देखकर भड़क गए और चेतावनी देते हुए फटकार लगाई । उन्होंने मतदान केंद्र पर मौजूद बीएलओ को चेतावनी दी कि वह मतदाता सूची किसी भी दशा में मतदान अभिकर्ता के हाथ में किसी भी दशा में ना दी जाए ।

*483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना,26 अनुपस्थित मतदान कर्मियों को नोटिस*


फर्रुखाबाद । द्वितीय चरण के होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए 483 पोलिंग पार्टियां मतदान स्थलों के लिए रवाना हुई । उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि जिले की दो नगर पालिका और सात नगर पंचायतों के लिए सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद और आदर्श इंटर कॉलेज कायमगंज से अलग-अलग पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव में किसी भी तरीके की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं । उन्होंने कहा कि हर बूथ पर मत पेटी और बैलट पेपर की सुरक्षा के लिए कर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे ।

जिला विकास अधिकारी कार्मिक योगेंद्र पाठक ने बताया कि सातनपुर मंडी समिति फर्रुखाबाद से पोलिंग पार्टियां रवाना की गई हैं । उन्होंने बताया कि 4 दर्जन से अधिक पीठासीन मतदान कार्मिक प्रथम व द्वितीय और तृतीय अनुपस्थित रहे उनके स्थान पर नए कर्मचारियों को लगाकर मतदान ड्यूटी के लिए रवाना किया गया उन्होंने बताया कि अनुपस्थित रहने वालों में सबसे अधिक मतदान कार्मिक 27 महिलाएं हैं । इन सभी अनुपस्थित इन सभी अनुपस्थित कार्मिकों को इनके संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया है ।

उन्होंने बताया कि फर्रुखाबाद नगरपालिका में 30 पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है जिसमें से 15 रिजर्व पार्टियों को मोहनदाबाद ब्लॉक मोहम्मदाबाद ब्लाक में भेजा गया है जिससे कि आसपास के क्षेत्रों में किसी भी तरीके की दिक्कतें आने पर तत्काल वहां पर कर्मचारी पहुंच सके उन्होंने बताया कि 15 पार्टियों को ढूंढा कार्यालय में डूडा कार्यालय रखा गया है । उन्होंने कहा कि टाइम नगरपालिका क्षेत्र के लिए कायमगंज नगर पालिका क्षेत्र के लिए 12रिजर्व पार्टियों को तहसीलदार कायमगंज की निगरानी में रखा गया है । उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टियां अपने अपने मतदान स्थल पर पहुंच चुकी हैं किसी भी तरीके की अभी तक शिकायत नहीं मिली है l उन्होंने कहा कि 11 मई को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है ।

नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था

जिले में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि जिले में मतदान केन्द्र 167 है। जिसमें अतिसंवेदनशील 17 व अतिसंवेदनशील-38 और संवेदनशील-40 तथा सामान्य-72 मतदान केन्द्र हैं। जिले को 12 जोन में विभाजित किया गया है । प्रत्येक जोन में जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस मोबाइल व 27-सेक्टर मजिस्ट्रेट मोबाइल, सेक्टर पुलिस मोबाइल-27, क्यूआरटी-24, क्लस्टर मोबाइल-21, बैरियर-35 की व्यवस्था की हैं । निरीक्षक व उपनिरीक्षक-278, आरक्षी/मुख्य आरक्षी-1159 (आर्मड-542, अनआर्मड-617) व एक्सुअल फोर्स-1000, पीएसी-18 सेक्शन, सीएपीएफ-9 सेक्शन तैनात रहेंगे ।

प्रेक्षक सुरेन्द्र राम, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल सातनपुर मंडी फर्रूखाबाद एवं आदर्श इंटर कॉलेज पितौरा कायमगंज का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। ससमय सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना कराने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर एवं आदर्श इंटर कॉलेज, कायमगंज में उप जिलाधिकारी, कायमगंज एवं खण्ड विकास अधिकारी कायमगंज उपस्थित रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मतदान के दौरान किसी भी तरीके की अव्यवस्था और गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी l उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के साथ साथ मतदाता पर्ची अनिवार्य रूप से लेकर जाए और सुबह पहले मतदान करें फिर जलपान करें का संदेश दिया है l उन्होंने कहा कि मतदान स्थलों के आसपास किसी भी तरीके के भीड़ को इकट्ठा ना होने दें ।

*48 घंटे में उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, परिवार में छाया मातम*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कटकिया निवासी मुलायम राजपूत का 22 वर्षीय बेटा शशिकांत राजपूत अपनी बाइक लेकर बरेली इटाबा हाईवे पर फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के निबिया मोड पर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शशिकांत राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने घायल को 108 एंबुलेंस से राजेपुर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को दी गई परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतक शशिकांत की शादी 8 मई 2023 को फर्रुखाबाद के गांव प्रसादी की

मडैया निवासी राकेश की पुत्री प्रियंका के साथ हुई मृतक के हाथ में कंगन बधाही रह गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया नई नवेली दुल्हन का 2 दिन में ही सुहाग उजड़ गया।

*बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गाय का बच्चा आग में झुलसा*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचम नगर निवासी बुद्ध पाल पुत्र जमादार की झोपड़ी में केवल के शॉर्ट सर्किट होने से दोपहर अचानक आग लग गई उस समय ग्रामीण घरों पर मौजूद थे । इसलिए आग पर जल्द काबू पा लिया गया लेकिन तब तक चारपाई सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया । झोपड़ी के अंदर बंधी एक वर्षीय गाय की बछिया जल कर गंभीर रूप से घायल हो गयी सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल आदिल मौके पर पहुंचे और जांच की।

*मंगला गौरी की पूजा अर्चना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो में हुए सम्मिलित*


फर्रुखाबाद l चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर शहर के पश्चिम दिशा में स्थित मंगला गौरी के ऐतिहासिक गुड़गांव मंदिर

मे पूजा अर्चना करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का काफिला भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रथ पर सवार होकर प्रत्याशियों को जिताने के लिए निकल पड़े l

काफिला गुड़गांव देवी से शुरू होकर धीमे-धीमे शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरता रहा कुछ लोग फूल माला पहना रहे थे तो कुछ पुष्प वर्षा करने के लिए आगे बढ़ रहे थे l डिप्टी सीएम अपने अभिवादन से लोगों को संदेश दे रहे थे कि भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जिताए l जिले में हुंकार ही नहीं बल्कि रोड शो में शामिल लोगों को जीत का संदेश दे गए l

डिप्टी सीएम मंगलवार को सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए lडिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर फतेहगढ़ पुलिस लाइन ना उतरकर गुड़गांव देवी मंदिर के निकट हेलीपैड जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया था जहां पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से कार द्वारा मां मंगला गौरी के ऐतिहासिक मंदिर गुड़गांव देवी पहुंचकर पूजा अर्चना की,गुड़गांव देवी मंदिर से लेकर लाल गेट तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रोड शो किया l

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संयोजन में रोड शो का कार्यक्रम हुआ l रोड शो में महिला मोर्चा की बिग भाजपा के रंग में रंगी नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रही थी lसदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संयोजन में रोड शो का कार्यक्रम गुड़गांव देवी मंदिर से लेकर लाल गेट तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के रोड शो में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सांसद मुकेश राजपूत डॉ रजनी सरीन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नरेंद्र सिंह यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी , विधायक पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के अलावा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी भी मौजूद रहे l

*पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर, कांग्रेस को भुगतना होगा खामियाजा:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक*


फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नगर के मुख्य मार्गों पर रोड शो किया l इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है कई जिलों में गए हैं सभी जगह भाजपा पूर्ण बहुमत में जीत रही है l

कांग्रेस पार्टी बजरंग दल पर रोक लगाने की बात कर रही यह दुखद है इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा l डिप्टी सीएम ने कहा कि आज मंगल का दिन है और मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कई वर्षों तक कैद में रखा और आज कांग्रेश ने बजरंगबली पर प्रश्न उठाया रही है इसका भी खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा उनसे पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि समाजवादी पार्टी कह रही है कि वह सारी सीटों पर जीत रहे इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 13 तारीख को स्पष्ट हो जाएगा l

*अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, नगदी घरेलू सामान जलकर राख*


अमृतसर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर घाट निवासी बालक राम यादव पुत्र रामप्रकाश यादव के घर में दोपहर अचानक आग लग गई ।

जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी सदस्य अमृतपुर में बाजार करने के लिए आए थे। छोटे-छोटे बच्चे घर पर खेल रहे थे अचानक झोपड़ी में आग लग गई । बच्चे कुछ भी नहीं बता सके जब तक ग्रामीण पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाते तब तक इंजन चक्की चारपाई गद्दा अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया l

पीड़ित बालक राम यादव ने बताया कि गाय बेचकर ₹8 हजार रुपए घर में रखे हुए थे वह भी जलकर राख हो गए, कुछ जले हुए नोट भी मिले हैं l