तीन निकाय में त्रिकोणीय मुकाबला, चार में सीधी टक्कर
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के सात नगर निकायों में शांतिपूर्वक ढंग से मतदान हो गया। अध्यक्ष के सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन मतदाताओं के शुरूआती रूझानों में तीन निकायों में त्रिकोणीय और चार में सीधी टक्कर दिख रही है। एक से दो निकायों में अप्रत्याशित परिणाम आने की संभावना जताई जा रही है।
जिले की सबसे बड़ी भदोही नगर पालिका में सुबह से शाम तक हर वर्ग के मतदाताओं ने मतदान किया।
मतदाताओं की माने तो यहां पर भाजपा, बसपा और सपा में त्रिकोणीय मुकाबला बन रहा है, हालांकि 28 गांव के पालिका में शामिल होने का ज्यादा लाभ भाजपा और बसपा को मिलने की संभावना है। गोपीगंज में भाजपा, कांग्रेस और निर्दल के बीच लड़ाई मानी जा रही है। ज्ञानपुर में दो निर्दल संग भाजपा उम्मीदवार के बीच मुकाबला दिलचस्प हो गया है। घोसिया में दो निर्दल उम्मीदवारों जबकि खमरिया में सपा और निर्दल के बीच मुकाबला कठिन हो गया है। नई बाजार में भाजपा-सपा, सुरियावां में भाजपा और बसपा के बीच सीधी टककर देखी जा रही है।
गोपीगंज नगर में मुस्लिम मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशित परिणाम आने की चर्चाएं हो रही है। नगर में मुस्लिम मतदाताओं का मतदान प्रतिशत भी पूर्व से बेहतर रहा। कुछ निकायों में परिवर्तन का नारा भी खूब गूंजा, हालांकि मतदान कहां हुआ यह तो बाद में ही पता चलेगा। अब सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं, लेकिन जीत का सेहरा किसके सिर पर सजेगा। यह तो 13 मई को दोपहर बाद तक पता चल जाएगा।
भदोही। खुले में रखे ट्रांसफार्मर पर उगी झाड़ियां हादसे का कारण बन सकते हैं। हरा चारा की तलाश में मवेशी ट्रांसफार्मर स्थल पर पहुंच रहे हैं। ऐसे में करेंट लगने से मवेशियों की मौत हो सकती है।
बिजली विभाग द्वारा इन स्थानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। ज्ञानपुर में ही कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर खुल में रखा है।
भदोही। नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी भी करीब-करीब पूर्ण कर ली गई है। 128 टेबलों पर सातों नगर निकाय की मतगणना होगी। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
एक टेबल पर पर्यवेक्षक संग चार मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी।जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज, पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, नई बाजार, खमरिया, घोसिया, सुरियावां में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो गया। अब पुलिस और प्रशासन का ध्यान 13 मई को होने वाले मतगणना पर है। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।
ज्ञानपुर में मतगणना स्थल विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, भदोही तहसील में नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, औराई में तहसील औराई में बैरिकेडिंग आदि हो चुका है। चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि 128 टेबलों पर मतगणना के लिए 640 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें एक गणना पर्यवेक्षक, चार गणना सहायक लगे हैं। 10 फीसदी गणना सहायकों को अतिरिक्त रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सातों नगर निकाय में एक राउंड में ही मतगणना होगी। निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निकायों में चक्रवार मगणना का आंकड़ा तैयार कर लिया है। शुक्रवार को उसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि तीनों स्ट्रांग रूम पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
*सातों निकायों में नगर की सरकार चुनने के लिए हुआ 61 फीसदी मतदान*
भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बृहस्पतिवार को जनपद के सभी सातों निकाय में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हुई। नगर की सरकार को चुनने के लिए चिलचिलाती धूप के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकले और उत्साह के साथ मतदान किया।
सातों निकायों में 61 फीसदी वोट डाले गए। सातों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 70 और 161 सभासदों के लिए 676 प्रत्याशी जो चुनावी मैदान में थे। उनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। सभी मतपेटियों बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया। 13 मई को मतगणना होनी है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद भदोही व नगर पालिका परिषद गोपीगंज, नगर पंचायत घोसिया, ज्ञानपुर, खमरिया, नई बाजार व सुरियावां में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। लेकिन मतदान प्रतिशत कम रहा। हालांकि मतदेय स्थलों के बाहर काफी गहमा-गहमी रही।
देखा जाए तो सुबह के 9:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 8.39, गोपीगंज में 10.37, नगर पंचायत घोसिया में 10.99, ज्ञानपुर में 11.84, खमरिया 10.88, नई बाजार में 9.00 व सुरियावां में 10.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि उसके बाद लोग वोटिंग करने के लिए मतदेय स्थलों की ओर रवाना होना शुरू हुए तो मतदान में जोर पकड़ा। कुछ-कुछ बूथों पर तो मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी रही।
वहीं कुछ ऐसे भी बूथ देखें गए। जहां पर लोग आते गए और बगैर किसी लाइन के अपना वोट डालकर निकलते रहें। 11:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 20.15, गोपीगंज में 23.02, नगर पंचायत घोसिया में 22.66, ज्ञानपुर में 26.23, खमरिया में 23.70, नई बाजार में 25.26 व सुरियावां में 27.52 फीसदी लोग वोट डाल चुके थे। जबकि दोपहर 1:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 30.78, गोपीगंज 36.56, घोसिया 38.00, ज्ञानपुर 41.86, खमरिया 37.89, नई बाजार 38.47 व सुरियावां में 41.98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भदोही में मतदान प्रतिशत अन्य निकायों की अपेक्षा काफी धीमी रही। जबकि अन्य निकायों में मतदान फीसद ठीक-ठाक चलता रहा। सायं के 3:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 40.33, गोपीगंज में 40.02, घोसिया में 53.41, ज्ञानपुर में 53.44, खमरिया में 44.75, नई बाजार में 48.93 व सुरियावां में 53.38 फीसदी वोट पड़े थे। हालांकि सायं 5:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 50.12, गोपीगंज में 58.32, नगर पंचायत घोसिया में 59.36, ज्ञानपुर में 66.93, खमरिया में 59.28, नई बाजार में 57.75 व सुरियावां में 61.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होता रहा।
अंतिम समय में सातों निकायों के लिए कुल 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मिलाकर नगरीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर लगभग हर जगह मतदाताओं में उत्साह देखा गया। बूथों पर मतदान अभिकर्ताओं के सामने मतपेटियों को सील किया गया। उसके बाद वाहनों से पुलिस फोर्स के साथ सभी मतपेटियों को बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया।13 मई को मतों की गणना होगी। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।
भदोही।भदोही जिले की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों में सुबह से मतदान शुरू हो गया है। मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं । जिले में 236184 मतदान है।
अति संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
जिल में अब 11 बजे तक 22.14 प्रतिशत मतदान हुआ है। जो कि शांति पूर्ण ढंग से चल रहा है। भदोही जिले में सकुशल शांतिपूर्ण तरीके से निकाय चुनाव संपन्न हो उसको लेकर बड़े पैमाने पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। मतदान केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में जो भी दुकानें हैं, वह बंद रहेंगी।
भदोही जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल लगातार पोलिंग बूथों पर कर रहे है। चक्रमणकड़ी सुरक्षा में कुल 116 वार्डों के लिए 261 मतदेय स्थलों पर हो रही वोटिंग 15 की संख्या में बनाएं गए हैं आदर्श व पिंक बूथ
निकाय चुनाव में संवेदनशील 48 मतदेत स्थल है, अति संवेदनशील 30 और 18 अतिसंवेदनशील प्लस मतदेय केंद्र हैं। इन केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।
भदोही के एसपी डॉ अनिल कुमार ने कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जो भी चुनाव में अराजकता फैलाएगा। उस पर कड़ी कार्रवाई होगी।
भदोही। नगर के रोडवेज बस स्टेशन परिसर में चौबीस घंटे अराजक तत्वों का जमावड़ा रहता है। बसें से भी कम चलाईं जा रही है। इससे लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। रोडवेज बसों का संचालन न के बराबर होने के कारण लोगों को मजबूरन डग्गामार वाहनों की सवारी करनी पड़ती है। इनमें सफर महंगा व जोखिम भरा होता है। ज्ञानपुर नगर पंचायत में 15 साल पहले रोडवेज बस सेवा बहाल हुई। शुरुआत में बस स्टेशन से दर्जनभर बसें कानुपर, लखनऊ, वाराणसी व प्रयागराज के लिए चलती थी। समय बीतने के साथ बसों की संख्या घट गई।
यहां से दो बसें ही चलाईं जा रही है। इसका भी समय नियंत्रण नहीं है। जिला मुख्यालय होने के कारण यहां हर रोज रोजना हजारों लोगों का आना - जाना रहता है। रोडवेज बस न होने के कारण विद्याथिर्यों व किसानों में काफी परेशानी उठानी पड़ती है। दूर तक पैदल यात्रा करनी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने कई बार यहां से बड़े शहरों के लिए रोडवेज बस संचालन की गुहार लगाई लेकिन जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
भदोही। जिले में भले ही 11 को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होना है। जिसकी तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज भदोही के नेशनल म्यूजियम काॅलेज और औराई तहसील परिसर में लोक निर्माण विभाग की ओर से बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
अधिशासी अभियंता एसबी राव ने कहा कि स्ट्रांग रुम से मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है। जिससे मतगणना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही वहां रह सकेंगे।
*डीएम - एपसी ने रुट मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा*
रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने गोपीगंज नगर में रुट मार्च किया। पुलिस केंद्रीय बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर नगरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। डीएम ने नगरवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
भदोही। नगर निकाय चुनाव में शत - प्रतिशत वोटिंग का आह्वान डीएम गौरांग राठी ने नागरिकों से की। वोटिंग करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क करने की बात कही। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती को मतदान करना अत्यन्त जरुरी है।
जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्हें जरूर वोटिंग करना चाहिए। किसी प्रत्याशी का समर्थक वोटरों को कोई प्रलोभन देता है या आचार संहिता का उलंघन करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें। 11 मई को जिले में दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत में चुनाव होगा 13 मई को तीन स्थानों पर मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी।
*पहले मतदान फिर जलपान:भदोही में छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली , 11 मई को मतदान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में 11 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
वहीं प्रोफेसर कॉलोनी रोड पर छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया।भदोही जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर कई माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। रोजाना विभिन्न विभागों और अन्य वर्गों के लोग जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता नारों के साथ यह रैली निकाली गई और मतदाताओं को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं से अपील की है कि सबसे पहले वोट करें फिर कोई और काम करें। भदोही जिले की दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में 11 मई को मतदान होना है।
236000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान अधिक से अधिक हो इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जिले के अधिकारियों ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दिन सबसे पहला कार्य मतदान का ही करें उसके बाद कोई और काम करें।
May 12 2023, 13:30