128 टेबलों पर होगी सातों निकाय की मतगणना
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगरीय निकाय चुनाव के मतगणना की तैयारी भी करीब-करीब पूर्ण कर ली गई है। 128 टेबलों पर सातों नगर निकाय की मतगणना होगी। निष्पक्ष एवं पारदर्शी व्यवस्था के तहत मतगणना स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। हर गतिविधि की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।
एक टेबल पर पर्यवेक्षक संग चार मतगणना सहायक तैनात किए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर हर मतगणना स्थल पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था होगी।जिले की दो नगर पालिका भदोही, गोपीगंज, पांच नगर पंचायत ज्ञानपुर, नई बाजार, खमरिया, घोसिया, सुरियावां में बृहस्पतिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो गया। अब पुलिस और प्रशासन का ध्यान 13 मई को होने वाले मतगणना पर है। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराने की तैयारी चल रही है।
ज्ञानपुर में मतगणना स्थल विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज, भदोही तहसील में नेशनल इंटर कॉलेज भदोही, औराई में तहसील औराई में बैरिकेडिंग आदि हो चुका है। चिह्नित स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचस्थानीय डीएस शुक्ला ने बताया कि 128 टेबलों पर मतगणना के लिए 640 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें एक गणना पर्यवेक्षक, चार गणना सहायक लगे हैं। 10 फीसदी गणना सहायकों को अतिरिक्त रखा गया है।
उन्होंने बताया कि सातों नगर निकाय में एक राउंड में ही मतगणना होगी। निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी अपने-अपने निकायों में चक्रवार मगणना का आंकड़ा तैयार कर लिया है। शुक्रवार को उसकी तस्वीर साफ हो जाएगी। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि तीनों स्ट्रांग रूम पर पैरामिलिट्री फोर्स, पीएसी और पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।
May 12 2023, 13:29