*सातों निकायों में नगर की सरकार चुनने के लिए हुआ 61 फीसदी मतदान*
भदोही। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के लिए बृहस्पतिवार को जनपद के सभी सातों निकाय में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। कहीं भी किसी अप्रिय घटना की सुचना नहीं मिली। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग हुई। नगर की सरकार को चुनने के लिए चिलचिलाती धूप के बावजूद भी लोग अपने घरों से निकले और उत्साह के साथ मतदान किया।
सातों निकायों में 61 फीसदी वोट डाले गए। सातों निकायों में अध्यक्ष पद के लिए 70 और 161 सभासदों के लिए 676 प्रत्याशी जो चुनावी मैदान में थे। उनके भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। सभी मतपेटियों बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया। 13 मई को मतगणना होनी है।
इस दौरान नगर पालिका परिषद भदोही व नगर पालिका परिषद गोपीगंज, नगर पंचायत घोसिया, ज्ञानपुर, खमरिया, नई बाजार व सुरियावां में अध्यक्ष व सभासद पद के लिए मतदान की शुरुआत सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई थी। लेकिन मतदान प्रतिशत कम रहा। हालांकि मतदेय स्थलों के बाहर काफी गहमा-गहमी रही।
देखा जाए तो सुबह के 9:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 8.39, गोपीगंज में 10.37, नगर पंचायत घोसिया में 10.99, ज्ञानपुर में 11.84, खमरिया 10.88, नई बाजार में 9.00 व सुरियावां में 10.48 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। हालांकि उसके बाद लोग वोटिंग करने के लिए मतदेय स्थलों की ओर रवाना होना शुरू हुए तो मतदान में जोर पकड़ा। कुछ-कुछ बूथों पर तो मतदान करने के लिए मतदाताओं की लाइन लगी रही।
वहीं कुछ ऐसे भी बूथ देखें गए। जहां पर लोग आते गए और बगैर किसी लाइन के अपना वोट डालकर निकलते रहें। 11:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 20.15, गोपीगंज में 23.02, नगर पंचायत घोसिया में 22.66, ज्ञानपुर में 26.23, खमरिया में 23.70, नई बाजार में 25.26 व सुरियावां में 27.52 फीसदी लोग वोट डाल चुके थे। जबकि दोपहर 1:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 30.78, गोपीगंज 36.56, घोसिया 38.00, ज्ञानपुर 41.86, खमरिया 37.89, नई बाजार 38.47 व सुरियावां में 41.98 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
भदोही में मतदान प्रतिशत अन्य निकायों की अपेक्षा काफी धीमी रही। जबकि अन्य निकायों में मतदान फीसद ठीक-ठाक चलता रहा। सायं के 3:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 40.33, गोपीगंज में 40.02, घोसिया में 53.41, ज्ञानपुर में 53.44, खमरिया में 44.75, नई बाजार में 48.93 व सुरियावां में 53.38 फीसदी वोट पड़े थे। हालांकि सायं 5:00 बजे तक नगर पालिका परिषद भदोही में 50.12, गोपीगंज में 58.32, नगर पंचायत घोसिया में 59.36, ज्ञानपुर में 66.93, खमरिया में 59.28, नई बाजार में 57.75 व सुरियावां में 61.72 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। शाम 6:00 बजे तक वोटिंग होता रहा।
अंतिम समय में सातों निकायों के लिए कुल 61 फीसदी मतदान हुआ। कुल मिलाकर नगरीय निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण रहा। मतदान को लेकर लगभग हर जगह मतदाताओं में उत्साह देखा गया। बूथों पर मतदान अभिकर्ताओं के सामने मतपेटियों को सील किया गया। उसके बाद वाहनों से पुलिस फोर्स के साथ सभी मतपेटियों को बनाए गए स्ट्रांग रूम में पूरी सुरक्षा के साथ रखा गया।13 मई को मतों की गणना होगी। जिसकी तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई है।
May 12 2023, 13:28