/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *48 घंटे में उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, परिवार में छाया मातम* Farrukhabad1
*48 घंटे में उजड़ गया नई नवेली दुल्हन का सुहाग, परिवार में छाया मातम*


अमृतपुर /फर्रुखाबाद । सीमावर्ती जनपद शाहजहांपुर जलालाबाद थाना क्षेत्र के गांव कटकिया निवासी मुलायम राजपूत का 22 वर्षीय बेटा शशिकांत राजपूत अपनी बाइक लेकर बरेली इटाबा हाईवे पर फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के निबिया मोड पर आ रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बाइक चालक शशिकांत राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गया ।

घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने घायल को 108 एंबुलेंस से राजेपुर चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने शशिकांत को मृत घोषित कर दिया। सूचना परिजनों को दी गई परिजनों के पहुंचने पर पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है । मृतक शशिकांत की शादी 8 मई 2023 को फर्रुखाबाद के गांव प्रसादी की

मडैया निवासी राकेश की पुत्री प्रियंका के साथ हुई मृतक के हाथ में कंगन बधाही रह गया। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया नई नवेली दुल्हन का 2 दिन में ही सुहाग उजड़ गया।

*बिजली के शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, गाय का बच्चा आग में झुलसा*


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचम नगर निवासी बुद्ध पाल पुत्र जमादार की झोपड़ी में केवल के शॉर्ट सर्किट होने से दोपहर अचानक आग लग गई उस समय ग्रामीण घरों पर मौजूद थे । इसलिए आग पर जल्द काबू पा लिया गया लेकिन तब तक चारपाई सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया । झोपड़ी के अंदर बंधी एक वर्षीय गाय की बछिया जल कर गंभीर रूप से घायल हो गयी सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल आदिल मौके पर पहुंचे और जांच की।

*मंगला गौरी की पूजा अर्चना के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो में हुए सम्मिलित*


फर्रुखाबाद l चिलचिलाती धूप की परवाह किए बगैर शहर के पश्चिम दिशा में स्थित मंगला गौरी के ऐतिहासिक गुड़गांव मंदिर

मे पूजा अर्चना करने के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का काफिला भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रथ पर सवार होकर प्रत्याशियों को जिताने के लिए निकल पड़े l

काफिला गुड़गांव देवी से शुरू होकर धीमे-धीमे शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरता रहा कुछ लोग फूल माला पहना रहे थे तो कुछ पुष्प वर्षा करने के लिए आगे बढ़ रहे थे l डिप्टी सीएम अपने अभिवादन से लोगों को संदेश दे रहे थे कि भाजपा प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत से जिताए l जिले में हुंकार ही नहीं बल्कि रोड शो में शामिल लोगों को जीत का संदेश दे गए l

डिप्टी सीएम मंगलवार को सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के समर्थन में रोड शो में शामिल हुए lडिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर फतेहगढ़ पुलिस लाइन ना उतरकर गुड़गांव देवी मंदिर के निकट हेलीपैड जिला प्रशासन द्वारा बनवाया गया था जहां पर डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर उतरा और वहां से कार द्वारा मां मंगला गौरी के ऐतिहासिक मंदिर गुड़गांव देवी पहुंचकर पूजा अर्चना की,गुड़गांव देवी मंदिर से लेकर लाल गेट तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने रोड शो किया l

सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संयोजन में रोड शो का कार्यक्रम हुआ l रोड शो में महिला मोर्चा की बिग भाजपा के रंग में रंगी नारे लगाते हुए कदम से कदम मिलाकर चल रही थी lसदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संयोजन में रोड शो का कार्यक्रम गुड़गांव देवी मंदिर से लेकर लाल गेट तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के रोड शो में सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी सांसद मुकेश राजपूत डॉ रजनी सरीन जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नरेंद्र सिंह यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख भास्कर दत्त द्विवेदी , विधायक पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के अलावा भाजपा जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी भी मौजूद रहे l

*पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर, कांग्रेस को भुगतना होगा खामियाजा:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक*


फर्रुखाबाद l प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मंगलवार को भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में नगर के मुख्य मार्गों पर रोड शो किया l इसके बाद पत्रकारों से रूबरू हुए उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है कई जिलों में गए हैं सभी जगह भाजपा पूर्ण बहुमत में जीत रही है l

कांग्रेस पार्टी बजरंग दल पर रोक लगाने की बात कर रही यह दुखद है इसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को भुगतना पड़ेगा l डिप्टी सीएम ने कहा कि आज मंगल का दिन है और मर्यादा पुरुषोत्तम राम को कई वर्षों तक कैद में रखा और आज कांग्रेश ने बजरंगबली पर प्रश्न उठाया रही है इसका भी खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा उनसे पूछे प्रश्न के उत्तर में कहा कि समाजवादी पार्टी कह रही है कि वह सारी सीटों पर जीत रहे इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि 13 तारीख को स्पष्ट हो जाएगा l

*अज्ञात कारणों से झोपड़ी में लगी आग, नगदी घरेलू सामान जलकर राख*


अमृतसर l फर्रुखाबाद l थाना क्षेत्र के ग्राम करनपुर घाट निवासी बालक राम यादव पुत्र रामप्रकाश यादव के घर में दोपहर अचानक आग लग गई ।

जिस समय आग लगी उस समय घर के सभी सदस्य अमृतपुर में बाजार करने के लिए आए थे। छोटे-छोटे बच्चे घर पर खेल रहे थे अचानक झोपड़ी में आग लग गई । बच्चे कुछ भी नहीं बता सके जब तक ग्रामीण पंपसेट चलाकर आग पर काबू पाते तब तक इंजन चक्की चारपाई गद्दा अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया l

पीड़ित बालक राम यादव ने बताया कि गाय बेचकर ₹8 हजार रुपए घर में रखे हुए थे वह भी जलकर राख हो गए, कुछ जले हुए नोट भी मिले हैं l

*एसपी के निर्देश पर एसओजी टीम ने छापा मारकर 8 सटोरियों को किया गिरफ्तार*


फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापा मारकर 8 सटोरिओ को हजारों रुपयों सहित गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधिक ने बताया कि एसओजी टीम ने रात में थाना मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी इरफान उर्फ छोटू पुत्र सुलेमान के यहां छापा मारा। पुलिस ने उनके भाई नदीम, बहादुर गंज तराई निवासी मोहसिन पुत्र रब्बन, मोहल्ला कटरा बख्श निवासी राजू खां पुत्र जाकिर अली,मोहल्ला बड़ा निवासी सीरप पुत्र लाल मियां, नासिर पुत्र शकील, घुमना बाजार निवासी उमेश सिंह पुत्र वीरेंद्र मोहल्ला तलैया लेन निवासी सनी सैनी पुत्र सुभाष चंद्र को गिरफ्तार किया। पुलिस की छापेमारी के चलते पक्का पुल निवासी राजेश बाथम एवं पल्ला निवासी राहुल अग्निहोत्री भाग गए। पुलिस ने मौके से 34110 रुपए व सट्टा पर्ची भी बरामद की है।

छोटू का मकान थाना के सामने खाली पड़े मैदान के निकट है l बजरिया चौकी उपनिरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि इरफान पर सट्टा सहित एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं l उनके साथियों पर सट्टे के मुकदमे दर्ज हैं, बतातो है कबाड़ा बीनने का काम करने वाले इरफान सट्टा व चोरी की घटनाओं के साथ सट्टा माफिया बन गया। पुलिस की सांठगांठ से 2 वर्ष से सट्टे का अड्डा चल रहा है। रिश्वत मिलने के कारण पुलिस इरफान को पकड़ने में हीलाहबाली करती रही।

इस कारण पुलिस ने सट्टे के अड्डे को बन्द कराने का प्रयास नहीं किया। एसपी को जानकारी मिलने के बाद ही यह कार्रवाई की है l

*पुलिस का बैंक शाखाओं में चला चेकिंग अभियान*


फर्रुखाबाद। जिले की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया l पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्धों की तलाशी ली गई।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों एवं कोतवाली प्रभारी द्वारा अपने अपने क्षेत्र की बैंक शाखाओं में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक में लगे इमरजेंसी अलार्म, सीसीटीवी कैमरो का गहनता से निरीक्षण किया ताकि किसी तरीके की असुविधा या घटना घटने पर समय पर निपटा जा सके l पुलिस ने बैंक में मौजूद संदिग्धों की तलाशी ली गई l

*बालिकाओं और महिलाओं को अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने किया जागरूक*


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

मंगलवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर

1098, 181,112,1090,

1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

*शस्त्र बनाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, दर्जनों नाजायज असलाह बरामद, एसपी ने किया खुलासा*


फर्रुखाबाद l शस्त्र बनाने की फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य असलहा बनाते हुए फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है l पुलिस ने उनके पास से देसी तमंचा अधिया सहित उपकरण भी बरामद किए हैं l

मंगलवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ सभागार में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह के तीन सदस्य गयादिन उर्फ ट्रेलर पुत्र लेखराज निवासी मिलकिया पहाड़पुर थाना नवाबगंज, रामवीर पुत्र बाबूराम निवासी शिवराई मठ थाना कायमगंज और सुनील पुत्र ऋषि पाल शर्मा निवासी सिरसा थाना कंपिल को बघार नाला से रात में गिरफ्तार किया गया l

उन्होंने बताया कि उनके कब्जे से एक देसी अधिया 315 बोर 13 अवैध देसी तमंचा 315 बोर ,तीन देसी तमंचा 12 बोर निर्मित सहित कारतूस सहित तमंचा बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं l एसपी ने बताया कि सुनील पर आधा दर्जन अपराधिक मुकदमे हैं रामवीर पर दो और गयादीन उर्फ ट्रेलर पर चार मुकदमे दर्ज हैं l

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली एसओजी टीम उप निरीक्षक अशोक कुमार सिपाही गजराज सिंह पुष्पेंद्र विक्रम सिंह सिंगर प्रवीण कुमार अजीत गौतम अमरनाथ शर्मा रामू यादव सचिन कुमार कपिल अवधेश कुमार सर्विलांस टीम में उपनिरीक्षक जगदीश भाटी सिपाही करण यादव संदीप राव अनुराग कुमार अजय सिंह और थाने की पुलिस में एस ओ जयप्रकाश शर्मा अशोक बलराज भाटी उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह उप निरीक्षक मनीष कुमार मिश्रा उपनिरीक्षक मुनीर खान उप निरीक्षक दीपक कुमार सिपाही लव कोशिश और सचिन कुमार ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

प्रेक्षक ने अधिकारियों के साथ की बैठक,शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के दिए निर्देश


फर्रुखाबादl सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 को सकुशल/शांतिपूर्ण/निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए प्रेक्षक सुरेन्द्र राम एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं आर0ओ0/ए0आर0ओ0 के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की l

इस दौरान बैठक में प्रेक्षक ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट ध्यान रखे कि 09 मई, 2023 की शाम 06:00 बजे से प्रचार प्रसार बन्द हो जायेगा। उसके पश्चात आप सभी अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।

10 मई, 2023 पोलिंग पार्टी रवानगी के समय सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों की दी गयी निर्वाचन सामग्री को चेक लिस्ट से मिलान कराकर ही उनको रवाना करायेंगे, ताकि कोई सामग्री कम ना हो। सभी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के एक दिन पूर्व रात में अपने सभी बूथों का निरीक्षण कर पोलिंग पार्टी के सभी कार्मिकों की उपस्थित सुनिश्चित करायेंगे।

सभी मतदान कार्मिक बूथ पर ही रूकेगें, कोई भी मतदान कार्मिक बाहर नहीं जायेगा ना ही किसी के द्वारा दिया गया भोजन ग्रहण करेगा। जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दिन बूथ भ्रमण के दौरान मतदान प्रतिशत अवश्य नोट करना सुनिश्चित करेंगे। यदि आपके क्षेत्र के किसी भी बूथ से गड़बड़ी की सूचना मिलती है, की दशा में तत्काल मौके पर पहुॅचकर समस्या का समाधान कराना सुनिश्चित करेंगे।

मतदान समाप्ति के पश्चात जब तक सभी पोलिंग पार्टियां अपनी मत पेटिका जमा नहीं कर देती है तब तक कोई भी जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने घर नहीं जायेगा। प्रभारी अधिकारी मतपत्र पहले ही चेक कर लें कि जिस प्रत्याशी को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है वह मतपत्र में ठीक से छपा है अथवा नहीं। सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 स्ट्रांग रूम का विजिट कर चेक कर ले कि मत पेटिका के सापेक्ष स्ट्रांग रूम में उतने नम्बर पड़ गये है या नहीं।

सभी आर0ओ0/ए0आर0ओ0 निष्पक्ष रहकर शांतिपूर्ण ढ़ग से मतगणना सम्पन्न करायेंगे। मतगणना के दौरान लिये गये निर्णय में भेदभाव ना करें पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतगणना कराना सुनिश्चित कराये। मतगणना के दिन कोई भी मतगणना कार्मिक मतगणना स्थल के अन्दर मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि यदि मतदाता के पास पर्ची नहीं है और वह निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमन्य फोटोयुक्त आई0डी0 दिखाता है तो उसे वोट डालने से ना रोका जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि सामान्य निर्वाचन नगरीय निकाय 2023 में लगे सभी अधिकारी निष्पक्ष रहकर पूरी ईमानदारी के साथ शांतिपूर्ण ढ़ंग से मतदान सम्पन्न करायेंगे जिसके लिये उन्होने सभी को अग्रिम शुभकामनायें दी,बैठक में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी, अपर उप जिलाधिकारी, समस्त आर0ओ0/ए0आर0ओ, जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।