भदोही। जिले में भले ही 11 को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना होना है। जिसकी तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। ज्ञानपुर के विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज भदोही के नेशनल म्यूजियम काॅलेज और औराई तहसील परिसर में लोक निर्माण विभाग की ओर से बैरिकेडिंग कराई जा रही है।
अधिशासी अभियंता एसबी राव ने कहा कि स्ट्रांग रुम से मतगणना स्थल पर बैरिकेडिंग की जा रही है। जिससे मतगणना से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ही वहां रह सकेंगे।
*डीएम - एपसी ने रुट मार्च कर दिलाया सुरक्षा का भरोसा*
रिपोर्ट- नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने गोपीगंज नगर में रुट मार्च किया। पुलिस केंद्रीय बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर नगरवासियों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। डीएम ने नगरवासियों को मतदान करने के लिए जागरूक किया। कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें।
भदोही। नगर निकाय चुनाव में शत - प्रतिशत वोटिंग का आह्वान डीएम गौरांग राठी ने नागरिकों से की। वोटिंग करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क करने की बात कही। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती को मतदान करना अत्यन्त जरुरी है।
जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्हें जरूर वोटिंग करना चाहिए। किसी प्रत्याशी का समर्थक वोटरों को कोई प्रलोभन देता है या आचार संहिता का उलंघन करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें। 11 मई को जिले में दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत में चुनाव होगा 13 मई को तीन स्थानों पर मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी।
*पहले मतदान फिर जलपान:भदोही में छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली , 11 मई को मतदान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में 11 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
वहीं प्रोफेसर कॉलोनी रोड पर छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया।भदोही जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर कई माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। रोजाना विभिन्न विभागों और अन्य वर्गों के लोग जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता नारों के साथ यह रैली निकाली गई और मतदाताओं को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं से अपील की है कि सबसे पहले वोट करें फिर कोई और काम करें। भदोही जिले की दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में 11 मई को मतदान होना है।
236000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान अधिक से अधिक हो इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जिले के अधिकारियों ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दिन सबसे पहला कार्य मतदान का ही करें उसके बाद कोई और काम करें।
*इस चुनाव के बाद सपा, बसपा, कांग्रेस हो जाएगा खात्मा, खिलेगा कमल ही कमल: केशव प्रसाद मौर्य*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हुंकार भरी। उन्होंने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने, सुशासन और विकास के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। कहा कि इस चुनाव में बसपा, सपा और कांग्रेस पूरी तरह समाप्त हो जाएगी।
लोगों को आगाह करते हुए श्री मौर्या ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस अगर यह पार्टियां आईं, तो आपस में समझो यह भाई-भाई..! कहा कि हमारी सरकार में गुंडे रहम की भीख मांग रहे हैं।
केशव ने अपील करते हुए कहा कि 'द केरल स्टोरी' फ़िल्म को हमने प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है, आप सभी उस मूवी को जरूर देखें। उन्होंने पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा मूवी बैन करने के आदेश की आलोचना की, कहा कि सच लोगों को देखने देना चाहिए।आजम खान द्वारा दिए गए बयान कि उनके बेटे अब्दुल्ला को हरा नहीं सकते थे, इसलिए द्वेषवश उसकी सदस्यता समाप्त कर दी।
मीडियाकर्मियों के इस सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि न मैदान दूर है, और ना घोड़ा! स्वार विधानसभा में इस बार कमल खिलने जा रहा है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा का डंका बजने वाला है। 13 मई को बाकी पार्टियों की हालत खराब होनी तय है।
भदोही। गर्मी बढ़ने के साथ ही शार्ट सर्किट की घटनाएं बढ़ गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में रोजाना खेत व झोपड़ियों में शार्ट सर्किट से अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है। इसके बावजूद लोग लापरवाही बरते रहें हैं। बिजली विभाग की चेतावनी को नरजअंदाज कर रहे हैं। हर वर्ष गर्मी शुरू होते ही बिजली विभाग अभियान चलाकर ग्रामीणों को विद्युत पोल हाईटेंशन तार व ट्रांसफार्मर से दूर रहने की हिदायत देता है।
विभाग की हिदायत को लोग नजरअंदाज कर देते हैं। विद्युत पोल में पशुओं को बाध देते हैं। खेतों में हाईटेंशन तार के बीच बुआई कर देते हैं। नतीजतन हादसे सामने आते हैं। विंध्याचल मंडल के मुख्य अभियंता गुलाम मुस्तफा ने बताया कि विद्युत उपकरणों के आसपास हवाई तरंगें प्रवाहित होती रहती हैं।
लोहे के संपर्क में आने पर स्कार्किंग होता है। नतीजतन चिंगारी निकलती है। चिंगारी आग का रुप पकड़ लेती है। लोगों का नुकसान होता है। उन्होंने बताया कि विभाग के कर्मचारी गांव गांव में अभियान चलाकर बदायदारों से राजस्व वसूल रहें हैं। लोगों को जागरूक भी कर रहें हैं।
आज थमेगा चुनावी शोर, कल रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में मंगलवार की शाम पांच बजे नगर निकाय चुनाव का प्रचार थम जाएगा। बुधवार की सुबह पोलिंग पार्टियां तैनाती स्थल के लिए रवाना जाएगी। जिले मेंं 11 मई को सात निकायों में 261 बूथों पर मतदान होना है। इससे पहले जिला प्रशासन ने जरूरी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
जिले के कुल सात नगर निकायों में दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायत है। नगर पालिका भदोही, गोपीगंज, व नगर पंचायत ज्ञानपुर, नई बाजार, खमरिया, घोसियां, सुरियावां में मतदान होना है। इसमें दो लाख 36 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में प्रत्याशी जोर शोर से प्रचार कर रहे है। रोजाना सपा, बसपा, आप, कांग्रेस व भाजपा के स्टार प्रचारक प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए पहुंच रहे है। 10 दिनों से चल रहा ये सिलसिला मंगलवार को थम जाएगा।
10 मई की शाम तक पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच जाएगी। जिले में मतदान के लिए 261 बूथ बनाएं गए हैं। एक बूथ पर चार मतदान कर्मी की तैनाती की गई है। इनमें पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, मतदान अधिकारी द्वितीय, मतदान अधिकारी तृतीय शामिल है।
निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि 11 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इसके बाद देर शाम से मत पेटिका को स्ट्रांग रूम में जमा किया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सारे बंदोबस्त कर लिए गए है। मतदान केंद्र के आसपास भीड़ लगाने व नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
*महिला शिक्षिकाओं ने स्कूटी से निकाली जागरूकता रैली,भदोही में मतदाताओं को किया जागरूक, 11 मई को होगा मतदान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में 11 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर महिलाओं ने स्कूटी जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान मतदाताओं को मतदान के महत्व के विषय में जागरूक किया है। जनपद के कई निकाय क्षेत्रों में रैली निकालकर महिलाओं ने मतदाताओं को जागरूक किया है।
मतदान का प्रतिशत अधिक से अधिक हो और मतदाता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक हो इसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। आधी आबादी अपने घरों से निकलकर मतदान करें। इसको लेकर भदोही में महिला शिक्षकों ने स्कूटी रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया है।
मतदाता जागरूकता नारों के साथ यह स्कूटी रैली कई क्षेत्रों में पहुंची, जहां महिला शिक्षकों ने मतदाताओं को मतदान के महत्व के विषय में समझाया और लोगों से अपील की कि सभी लोग 11 मई को सबसे पहले मतदान करें उसके बाद अपना कोई और काम करेंमतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए शिक्षिका योगिता हेमकर ने कहा कि वोट की जो चोट है वह सब पर भारी होती है अच्छे वातावरण और विकास के लिए सही व्यक्ति को चुनकर पूरा किया जा सकता है।
ऐसे में सभी मतदाताओं से अपील है कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। आपको बता दें कि भदोही जिले की दो नगर पालिका परिषद और 5 नगर पंचायतों में 11 मई को मतदान होगा जनपद के 236000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ज्यादा से ज्यादा लोग मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा है।
*258 स्कूलों पर हो सकती है मान्यता प्रत्याहरण की कार्रवाई*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। शिक्षा विभाग की सख्ती बेअसर है। कठोर कार्रवाई की हिदायत देने पर भी कुछ स्कूल प्रबंधन लापरवाही बरत रहे है। विभाग की ओर से 248 बेसिक व दस माध्यमिक विद्यालयों को दो बार नोटिस भेजा गया। इसके वावजूद इन विद्यालयों ने यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का विवरण अपलोड नहीं किया। विभाग ने इन विद्यालयों को 10 मई तक डाटा अपलोड करने का अंतिम मौका दिया है।
इसके बाद मान्यता रद करने की कार्रवाई करेंगा। सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों को छात्र-छात्राओं की पूरी जानकारी यू डायस पोर्टल अपलोड करना अनिवार्य है। इसमें छात्रों की संख्या, फीस, शिक्षकों की संख्या, उपलब्ध संसाधनों का ब्योरा आदि दर्ज करना होता है। इसी ब्यौरे के आधार पर विद्यार्थियों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। ये व्यवस्था फर्जीवाड़ा रोकने में कारगर है।
अप्रैल में एक हजार से अधिक विद्यालयों में से साढ़े सात सौ विद्यालयों ने पोर्टल पर अपेक्षित जानकारी अपलोड कर दी थी। 258 विद्यालयों ने उदासीनता सामने आई थी। इन्हें बेसिक शिक्षा अधिकारी व डीआईओएस कार्यालय की ओर से दो बार नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी थी। इसके बाद भी उनके कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है। बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्र नारायण सिंह ने लापरवाही बरतने वाले स्कूलों के प्रति नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि 10 मई तक शत-प्रतिशत स्कूल अपलोड नहीं करने पर संबंधित स्कूलों की मान्यता प्रत्याहरण के लिए उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा।
*ब्रजेश पाठक ने विपक्षियों पर बोला हमला, कहा, जनता को राश आ रहा सरकार का काम, चल रही भाजपा की लहर*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। निकाय चुनाव को लेकर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक सपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे, और केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को साधने की कोशिश की।
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं, कांग्रेस के शासन में यह कभी सम्भव नही हो पाया। मोदी सरकार ने पल भर में धारा-370 हटाने का तो बिना भेदभाव मुस्लिम बहनों के हित में तीन तलाक का कानून बनाने का काम किया। कांग्रेस प्रभु राम के अस्तित्व पर ही सवाल कर रही थी, हमारी सरकार अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनवा रही है।
यही नही सरकार 80 करोड़ देशवासियों को राशन मुहैया कराने के साथ विकास के नए आयाम हासिल कर रही है। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि तब के समय में अराजकता का माहौल होता था, सपा ने अपराधियों को सींचने और पल्लवित करने का काम किया। लेकिन योगी सरकार में माफिया भय में हैं, व्यापारी सुरक्षित और स्वतंत्र हैं।
आम जनता के बीच आज भयमुक्त वातावरण कायम हुआ है। बता दें कि भदोही जिले के गोपीगंज नगर पालिका अंतर्गत रामलीला मैदान में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए बीजेपी कैंडिडेट के समर्थन में वोट करने की अपील की।भदोही में निकाय चुनाव को लेकर जनसभा करने पहुंचे सूबे के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि प्रदेश में चारों तरफ बीजेपी की लहर चल रही है। विपक्षी दलों के नेता चुनाव प्रचार के लिए ही नहीं निकल रहे हैं, क्योंकि उनके पास आज कोई मुद्दा ही नहीं है।
May 10 2023, 15:28