*लोकतंत्र की मजबूत को मतदान जरुरी: डीएम*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव में शत - प्रतिशत वोटिंग का आह्वान डीएम गौरांग राठी ने नागरिकों से की। वोटिंग करने में किसी तरह की कठिनाई होने पर संबंधित अधिकारी से तत्काल संपर्क करने की बात कही। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूती को मतदान करना अत्यन्त जरुरी है।
जिन युवाओं की उम्र 18 वर्ष हो गई है उन्हें जरूर वोटिंग करना चाहिए। किसी प्रत्याशी का समर्थक वोटरों को कोई प्रलोभन देता है या आचार संहिता का उलंघन करता है तो तत्काल इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दें। 11 मई को जिले में दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायत में चुनाव होगा 13 मई को तीन स्थानों पर मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच की जाएगी।
May 10 2023, 15:27