*पहले मतदान फिर जलपान:भदोही में छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने निकाली जागरूकता रैली , 11 मई को मतदान*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। भदोही में 11 मई को होने वाले मतदान के मद्देनजर कई स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया।
वहीं प्रोफेसर कॉलोनी रोड पर छात्राओं ने मानव श्रृंखला बनाई। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान का महत्व बताया।भदोही जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के निर्देश पर कई माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। रोजाना विभिन्न विभागों और अन्य वर्गों के लोग जागरूकता कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं और एनसीसी कैडेट्स ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
हाथों में बैनर पोस्टर लेकर मतदाता जागरूकता नारों के साथ यह रैली निकाली गई और मतदाताओं को जागरूक किया गया। छात्र-छात्राओं ने मतदाताओं से अपील की है कि सबसे पहले वोट करें फिर कोई और काम करें। भदोही जिले की दो नगर पालिका परिषद और पांच नगर पंचायतों में 11 मई को मतदान होना है।
236000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान अधिक से अधिक हो इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है। जिले के अधिकारियों ने भी सभी मतदाताओं से अपील की है कि मतदान के दिन सबसे पहला कार्य मतदान का ही करें उसके बाद कोई और काम करें।
May 10 2023, 15:25