*मनमाने दाम पर सब्जी बिक्री होने से बढ़ा रोष*
भदोही। ज्ञानपुर शहर में सब्जियों मनमाने दाम पर बेची जा रहें हैं। तीन स्थानों पर सब्जी मंडी लगने से कहीं कुछ तो कहीं कुछ दाम लिया जाता है जबकि मंडी से इतर स्थानों पर सब्जियों को काफी हाई रेट पर बेचा जा रहा है। ऐसे में नागरियों ने सब्जी की सभी दुकानों पर एक जैसे भाव के लिए लिस्ट चस्पा किए जाने की मांग की है।
इन दिनों पोस्ट आफिस के पीछे, दुर्गागंज त्रिमुहानी के पास व शीला महल में सब्जी की दुकानें लगती है। तीनों पर सब्जियों का भाव कम - बेसी है। इन स्थानों से भी ज्यादा महंगें दाम पर सब्जियां शीतल पाल तिराहा, जिला जेल के पास व पुरानी तहसील पर बेचा जा रही है। जगह के हिसाब से सब्जियों का भाव तय हो रहा है। सब्जी की किसी भी दुकान पर रेट लिस्ट नहीं होता। मनमाने दाम पर सब्जियों की बिक्री होने से लोगों में नाराजगी है।
May 08 2023, 19:57