/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *जनपद के थानों में चोरी, मारपीट और फर्जी जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज* Farrukhabad1
*जनपद के थानों में चोरी, मारपीट और फर्जी जमीन पर कब्जा करने की रिपोर्ट दर्ज*


फर्रुखाबाद l थाना कम्पिल मे रामगोपाल पुत्र उलफतराम निवासी मेदपुर थाना कम्पिल द्वारा घर से प्रिन्टिंग मशीन का रोलर तथा अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज मे मुन्ना पुत्र बहीद निवासी मो0 कराई कस्वा व थाना शमसाबाद द्वारा नीम का हरा पेड काटने के सम्बन्ध में उ0नि0 दीपक कुमार थाना नवाबगंज ने रिपोर्ट दर्ज की है l

आदर्श कुमार पुत्र रामवीर उर्फ कुन्नू निवासी बलीपुर भगवंत थाना शमसाबाद द्वारा पुत्री को अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली कायमगंज सचिन पुत्र राजाराम निवासी खजुरिया कोतवाली कायमगंज द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में गौरव पुत्र स्व0 रमाकांत निवासी बुनियादपुर कोतवाली कायमगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

सूरजपाल पुत्र लंकुश निवासी महादेवपुर कोतवाली कायमगंज द्वारा एकरॉय होकर व पिता के ऊपर हमला एव मारपीट करने के सम्बन्ध में राजीव पुत्र साहब सिंह निवासी महादेवपुर कोतवाली कायमगंज में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली सदर मे श्याम निवासी मो0 नई बस्ती द्वारा घर पर रखे सैफ का ताला तोडकर 70 हजार रूपये तथा सोने, चॉदी के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अनूप पाॅण्डेय पुत्र महेशचन्द्र पाॅण्डेय निवासी 5/56 नई बस्ती कोतवाली सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली फतेहगढ़ में अरविन्द प्रजापति द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शानू तिवारी पुत्र कौशलेन्द्र तिवारी निवासी नेकपुर चैरासी कोतवाली फतेहगढ ने रिपोर्ट दर्ज कराई l

बालकृष्ण पुत्र जदुनन्दन निवासी बारामउ थाना अरबल जनपद हरदोई द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में हरीशरण पुत्र शान्ति स्वरूप निवासी ग्राम सरह कोतवाली फतेहगढ में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मऊदरवाजा मे सत्यराम पुत्र जयराम निवासी नगला समाधान थाना मऊदरवाजा द्वारा हमला गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के बाद सामान तोड देने के सम्बन्ध में बृजेश कुमार यादव पुत्र उधन सिंह निवासी नगला समाधान थाना मऊदरवाजा में अरूण प्रताप त्रिवेदी पुत्र स्व0 रामबरन त्रिवेदी निवासी ग्राम खुटिया थाना अमृतपुर द्वारा धोखाधडी व फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन का फर्जी बैनामा करा लेने और कचहरी जाते समय रास्ते में रोककर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

*डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मंगलवार को भाजपा के रोड शो में होंगे सम्मिलित*


फर्रुखाबाद । डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जिले में हुंकार ही नहीं बल्कि रोड शो में शामिल होंगे । डिप्टी सीएम मंगलवार को सदर सीट से भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता के समर्थन में रोड शो में शामिल होंगे।

डिप्टी सीएम मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे हेलीकॉप्टर से फतेहगढ़ पुलिस लाइन पहुंचेंगे।जिला प्रशासन के जारी कार्यक्रम के अनुसार डिप्टी सीएम फतेहगढ़ पुलिस लाइन से गुड़गांव देवी मंदिर तक की 10 KM की दूरी को कार से 5 मिनट में तय करेंगे। गुड़गांव देवी मंदिर से लेकर लाल गेट तक डिप्टी सीएम बृजेश पाठक रोड शो करेंगे l सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी के संयोजन में रोड शो का कार्यक्रम हो रहा है ।

*सपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, भाजपा का तीसरा इंजन लगाने का सपना होगा फेल*


फर्रुखाबाद । सपा प्रत्याशी के समर्थन में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आवास विकास स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य पर भी तीखा हमला बोला और कहा कि सपा नगर निकाय के चुनाव में दोनों चरणों में सर्वाधिक सीटें जीतने का दावा किया । सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बुलडोजर का इस्तेमाल रचना व निर्माण कार्य के लिए किया जाए, विध्वंस व लोगों को डराने के लिए इस्तेमाल नहीं होना चाहिए ।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि तीसरा इंजन लगाने का भाजपा का सपना फेल होगा ।सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता ने राज्य व केंद्र दोनों सरकारों को सिरे से खारिज कर दिया है , निकाय चुनाव में जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। जिले में बड़ी संख्या में सपाइयों के भाजपा में जाने वाले के सवाल पर सपा प्रदेश अध्यक्ष कन्नी काटते नजर आए ।भाजपा नेता व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव के सपा में अराजकता होने के आरोप पर जवाब नहीं दिया । सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि सपा के लिए तमंचा वादी, गुंडावादी पता नहीं क्या-क्या शब्दों का मुख्यमंत्री प्रयोग करते हैं, लेकिन जनता सब जानती है । दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जीत दर्ज करने का दावा किया है ।

*रेड क्रॉस दिवस सोमवार को, डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में लगेगा रक्त दान शिविर*


फर्रुखाबाद- मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने बताया कि रेड क्रास दिवस के अवसर पर डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। रक्तदान महादान होता है इस शिविर में आकर इच्छुक व्यक्ति रक्तदान कर सकतें हैं।सीएमओ ने बताया कि जिले में ब्लड स्टोरेज यूनिट डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरुष में स्थित हैं जहां पर आपके द्वारा दिए गए रक्त को सुरक्षित रखा जाता है। जिससे समय आने पर वह किसी के काम आ सके।

रेड क्रॉस दिवस के नोडल अधिकारी डॉ रंजन गौतम ने बताया कि रक्तदान की आवश्यकता आज के दौर में सबसे अधिक हो गई है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोगों द्वारा दान किए गए किए गए रक्त का उपयोग जरूरतमंद लोगों को खून चढानें के लिए किया जाता है। कई बीमारियों में मरीजों को हमेशा रक्त की जरूरत पड़ती है। इसमें प्रसव के दौरान गर्भवती महिला के सुरक्षित प्रसव के लिए,थैलेसीमिया, सिकल सेल एनीमिया, हीमोफीलिया के मरीज शामिल है।

डॉ रंजन ने बताया कि 18 से 60 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति जो स्वस्थ्य हो रक्तदान कर सकता है। रक्तदान दान करने से फायदे हैं, नुकसान नही। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिए। इससे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता, बल्कि शरीर स्वस्थ और निरोगी होता है।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय के सीएमएस डॉ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि ‘‘आपका छोटा सा प्रयास दूसरों को जीवन जीने का दूसरा मौका दे सकता है।‘’बहुत से लोग यह प्रश्न पूछते हैं कि ‘‘मुझे रक्त क्यों देना चाहिए?‘‘ और उस प्रश्न का सबसे उपयुक्त उत्तर है... क्यों नहीं? एक घंटे के अंदर एक व्यक्ति एक यूनिट रक्त दे सकता है, जिससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। रक्तदान एक नेक कार्य और निस्वार्थ सेवा कार्य है जो जीवन को बचाने में मदद करता है। रक्तदान के लिए आपको कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ता है, लेकिन इसका मतलब किसी जरूरतमंद को जीवन दे सकता है।

डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय पुरुष में ब्लड यूनिट में तैनात अमित मिश्र ने बताया कि अभी लगभग 14 यूनिट ब्लड है l

रेड क्रॉस सोसायटी की अध्यक्ष और प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ रजनी सरीन ने कहा कि विश्व रेड क्रॉस दिवस का मुख्य उद्देश्य असहाय और घायल सैनिकों और नागरिकों की रक्षा करना है। खासकर कोरोना काल में विश्व रेड क्रॉस का महत्व और अधिक बढ़ गया था । इस महामारी को हराने के लिए रेड क्रॉस ने युद्धस्तर पर काम किया। और आज भी इस संस्था से जुड़े लोग कोरोना से बचाव हेतु दुनियाभर में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर रहे हैं l

विश्व रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को रेड क्रॉस के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिवस पर उनकी याद में मनाया जाता है। हेनरी ड्यूनेंट का जन्म 8 मई, 1828 को स्विट्जरलैंड के जिनेवा में हुआ था। विश्व रेड क्रॉस दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य मानवीय ज़िंदगी को बचाना और सेहतमंद रखना है। इसे पहली बार साल 1948 में मनाया गया था। हालांकि, विश्व रेड क्रॉस दिवस को आधिकारिक स्वीकृति साल 1984 में मिली। उस समय से यह हर साल मनाया जाता है।

*खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल*


फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरावोझी के पास टंकी की पाइप लाइन डाल रहे खड़े ट्रैक्टर में बाइक सवार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार एक की मौके पर मौत हो गई। वहीं, साथी युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर किया गया।

शनिवार की सुबह ठेकेदार का ट्रैक्टर चलाने वाले लोग सुबह अपना खाना बना रहे थे। उसी समय त्योरी गांव की तरफ से दोनों बाइक सवार ग्राम गिलौदा जा रहे थे। आसपास खड़े लोगों ने देखने के बाद बताया कि बाइक सवार बहुत तेज गति से चला रहा था और खड़े ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इससे उमेश सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम गिलौदा थाना मेरापुर के रहने वाले थे और उनका एक मित्र सुग्रीव कुमार पुत्र गिरन्द पाल ग्राम बछेली थाना उसहैत जनपद बदायूं भी साथ था। ट्रैक्टर में टक्कर लगने के बाद उसका पैर फैक्चर हो गया।

घटना की सूचना डायल 112 पर दी गई थी मौके पर डायल 112 ने पहुंच कर इसकी सूचना थानाध्यक्ष जेपी वर्मा को दी तो वह भी मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंच गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने उमेश सिंह को मृत घोषित कर दिया।सुग्रीव कुमार पुत्र गिरन्द पाल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। मृतक का सब पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

बुद्ध पूर्णिमा पर संकिसा में निकली धम्म यात्रा सैकड़ों लोग हुए सम्मिलित


फर्रुखाबाद। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर संकिसा में भगवान बुद्ध की झांकियों की धम्म यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यात्रा में बुद्धम शरणम गच्छामि की धूम मची। धम्मा लोको बुद्ध विहार प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनागारिक कर्मवीर शाक्य ने फीता काटकर धम्म यात्रा की झांकियों को रवाना किया। बैंड बाजो की ध्वनि पर बुद्ध की झांकियां निकाली गई

सुरक्षा व्यवस्था सीओ सोहराब आलम एवं मेरापुर थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह भारी फोर्स के साथ आगे चल रहे थे। पुलिस ने यात्रियों की सुविधा के लिए धम्म यात्रा में चल रहे यात्रियों को आधी सड़क पर चलने के लिए रस्सा लगवाया। बौद्ध अनुयायियों ने बौद्ध धर्म की क्या पहचान, मानव मानव एक समान। जब तक सूरज चांद रहेगा, बौद्ध धर्म का नाम रहेगा। बुद्धम शरणम गच्छामि, धम्मम शरणम गच्छामि, संघम शरणम गच्छामि का उद्घोष किया गया।

पुरातत्व स्थल पहुंचने पर बौद्ध अनुयायियों ने तीन बार बुद्ध स्तूप की परिक्रमा की और लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर स्तूप के निकट बुद्ध की पूजा की। अनागारिक कर्मवीर शाक्य ने कहा कि बुद्ध कहते थे कि जो बातें पुस्तकों में लिखी हैं उसे तब तक न माने जब तक वह बाते बुद्धि की कसौटी पर खरी न उतरे। उस बात को भी न माने जो मानव के अहित में हो।

उन्होंने डॉक्टर अंबेडकर की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 1956 में जब से बौद्ध धर्म अपनाया तब से बौद्ध धर्म का कारवां बढ़ता ही जा रहा है l बौद्ध धर्म की पूरे विश्व में पहचान है। जयवीर सिंह शाक्य एडवोकेट एवं जनपद मैनपुरी की श्रद्धा बज्जरी ने भगवान बुद्ध के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का आवाहन किया।

धम्म यात्रा में भिक्षु अश्वघोष,भिक्षु कंचन बोधि भिक्षु धम्म मित्र पखना सहकारी संघ के अध्यक्ष रघुवीर शाक्य, बुद्ध विहार के प्रबंधक राहुल शाक्य एडवोकेट, महेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

संतोष बौद्ध ने स्तूप गेट पर पेयजल की व्यवस्था की। संकिसा निवासी मनोज बौद्ध ने कंबोडिया बुद्ध विहार के सामने धम्म यात्रियों को बिस्कुट एवं पेयजल के पैकेट उपलब्ध कराए l कार्यक्रम के आयोजक कर्मवीर शाक्य एवं रघुवीर शाक्य ने यात्रा में सहयोग पर सीओ एवं थाना प्रभारी की सराहना की l

*गंगा घाट पर नेहरू युवा केंद्र ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान*


फर्रुखाबाद l नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गंगा घाट पर गंगा संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया | इस अवसर पर गंगा स्नान करने आए कई श्रद्धालुओं को गंगा घाट एवं गंगा नदी को स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया |जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे निहारिका पटेल एवं गंगादूतों ने मिलकर गंगा घाट पर यह अभियान चलाया |उन्होंने उपस्थित लोगों को बताया कि जिस तरह से वह अपने घर की साफ सफाई करते हैं घर को सुंदर बनाते हैं उसी तरह से हमें गंगा घाट को भी साफ सुथरा रखना चाहिए |

अज्ञानता के कारण लोग यहां पर अपने घर से भारी मात्रा में सामग्री लेकर आते हैं और घाट पर ही छोड़ जाते हैं जिससे घाट पर भारी मात्रा में गंदगी फैलती है साथ ही वह गंदगी गंगा नदी में भी जाती है जिससे गंगा का जल अशुद्ध होता है और उसी जल को हम गंगाजल के रूप में पीते हैं अतः लोग गंगा घाट पर गंदगी ना फैलाएं एवं अपनी गंगा नदी को भी स्वच्छ बनाने में सहयोग करें | इस अवसर पर युवाओं ने गंगा स्वच्छता एवं पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लिखकर घाट पर उपस्थित लोगों को जागरूक किया |

इसके अतिरिक्त गंगा घाट पर गंगा नदी से रोजगार प्राप्त कर रहे पंडित पुजारी एवं नाविकों को भी गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए जागरूक किया गया जिससे वह घाट पर आने वाले सभी लोगों को गंगा में पूजा की सामग्री व अन्य सामग्री विसर्जित ना करने एवं प्लास्टिक का प्रयोग ना करने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकें | इस अवसर पर उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई |इस अभियान में गंगा दूत पल्लवी, निशू कटियार एवं अन्य युवा साथी उपस्थित रहे |

जनपद के विभिन्न थानो में मारपीट, दहेज और धोखाधड़ी करने की रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत मेरापुर मे मनीराम शाक्य निवासी देवसनी थाना मेरापुर द्वारा एकरॉय होकर भतीजे विकास के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में मोतीलाल पुत्र श्रीराम निवासी देवसनी थाना मेरापुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना जहानगंज मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में विमलबाबू यादव निवासी कर मोहल्लापुर सिकन्दरपुर थाना छिबरामऊ जनपद कन्नौज ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

थाना राजेपुर के अनीश खॉन पुत्र अज्ञात निवासी मसैनी कोतवाली सदर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में मनीष बाजपेयी पुत्र संतोष बाजपेयी निवासी क्रिश्चियन फील्ड बढपुर दीनदयाल नगर सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली फतेहगढ़ में मो0 युनिश पुत्र बसीर अहमद निवासी 571 काजीबाडा जनपद शामली हालपता तैमूर शाह दिल्ली रोड नियर खॉन नर्सिंग होम वाली गली जनपद शामली द्वारा धोखाधडी कर 12 ट्रक ले आना और ट्रक को वापस न करने एवं फाइनेन्स के रूपये अदा न करने के सम्बन्ध में सुधीर सिंह पुत्र राजकिशोर सिंह निवासी जे0एन0वी0 रोड के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कमालगंज के विक्रम सिंह पुत्र भीम सिंह निवासी कुॅवरपुरा थाना कमालगंज द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

कोतवाली सदर के मो0 जीशान पुत्र मो0 आजाद निवासी गढी मजीद खाॅन सदर कोतवाली द्वारा लडकियो को देखकर अश्लील टिप्पणी करने के सम्बन्ध में उ0नि0 मोहन सिंह ने सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना मऊदरवाजा मे अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में अशोक कुमार पुत्र स्व0 पातीराम शाक्य निवासी रकाबगंज खुर्द थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अज्ञात वाहन चालक द्वारा वाहन को लापरवाही से चलाते हुये छोटे भाई धीरेन्द्र को टक्कर मार दी जिससे भाई की मृत्यु हो गई है इस सम्बन्ध में विनोद कुमार पुत्र श्रीकृष्ण निवासी लकोशर पोस्ट गुतासी थाना मऊदरवाजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा एकरॉय होकर व अवैध हथियारो से लैस होकर घर में घुसकर भाई के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाई के ऊपर जान से मारने की नियत से फॉयर करने के सम्बन्ध में इन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेशपाल निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई l

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर इन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेशपाल निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा एकरॉय होकर व अवैध हथियारो से लैस होकर साथियो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देते हुए फॉयर करने के सम्बन्ध में अरविन्द पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बेनी नगला थाना मऊदरवाजा में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना कादरीगेट के निक्की पुत्र रामौतार निवासी रामलीला गड्डा थाना कादरीगेट द्वारा एकरॉय होकर रिश्तेदारो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में राजू पुत्र अज्ञात निवासी रामलीला गड्डा थाना कादरीगेट ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना शमसाबाद के नंदराम पुत्र आशाराम निवासी पहाडपुर बैरागर थाना शमसाबाद द्वारा एकरॉय होकर परिजनो के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में चन्द्रपाल उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र भारत सिंह निवासी पहाडपुर बैरागर थाना शमसाबाद में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज की गई l

कोतवाली कायमगंज के आकाश पुत्र विक्रम निवासी नोनियमगंज कोतवाली कायमगंज द्वारा अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताडित करते हुये गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई l

शशी पुत्र चुन्नालाल निवासी गुठना थाना मेरापुर के साथ गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में गोविन्द पुत्र लालता प्रसाद निवासी अताईपुर कोतवाली कायमगंज ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

*राजेपुर के सहायक परियोजना अधिकारी ने आरटीआई की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को आधी अधूरी भेजी*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर निवासी राम रहीश राठौर द्वारा 30 मार्च 2023 को (आरटीआई) जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत अमैयापुर व चपरा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकित लाभार्थियों की सूची ब राजेपुर में कुल 203 लाभार्थियों पर राशन वितरित किया जा रहा है ।

जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद द्वारा 24 अप्रैल 2023 को सहायक परियोजना अधिकारी राजेपुर से आख्या मांगी थी सहायक परियोजना अधिकारी ने 27 अप्रैल 2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी को जो रिपोर्ट भेजी गई। उसमें लाभार्थियों की सूची अंकित नहीं की गई। जबकि जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक राजेपुर के 203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 63810 लाभार्थी दर्शाए गए। जिसमें 52.893 मेट्रिक टन दाल ,57.177 मेट्रिक टन दलिया ,17.84 मेट्रिक टन का खाद्य तेल वितरित दिखाया गया है।

डीपीओ ने सूचना मांगने वाले का पता राजेपुर के स्थान पर मोहम्मदाबाद चपरा के स्थान पर कनकापुर दर्शाया है l जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एक मई 2023 को निस्तारण आख्या भेज दी गई जो सही नहीं बल्कि अधूरी आख्या साबित हो रही है जिससे सूचना मांगने वाले ने दोबारा सूचना मांगने की पुनः अपील की है इस से जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं सहायक परियोजना अधिकारी संजय सचान ने आख्या में लीपापोती करने में लगातार प्रयास कर रहे हैं।

निकाय चुनाव को लेकर 5 अपराधी किए गए जिला बदर


फर्रुखाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पांच अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है l

जिला बदर नन्हे पुत्र जगजीत निवासी कुमहरौरी थाना अमृतपुर को एक माह,जावेद कुरेशी पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी गांव जरारी थाना कमालगंज को तीन माह,ईलू उर्फ नेम सिंह पुत्र नेपाल निवासी नौगांव थाना मेरापुर को एक माह, बली मोहम्मद पुत्र लालू निवासी सुल्तानपुर पालनपुर थाना कंपिल एक माह सहित नरसिंह पुत्र रामचरण निवासी राजीवनगर थाना मोहम्मदाबाद को एक माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है l

डीएम ने कहा है कि समय सीमा से पहले यदि जनपद में प्रवेश किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।