*चंद्रग्रहण पर महिलाओं ने व्रत रखकर किया दर्शन पूजन*
भदोही - 130 वषों के बाद इस साल शुक्रवार को संयोग बना। वैशाख पूर्णिमा को चंद्रग्रहण लगा खगोलीय घटना को लेकर युवाओं में जहां जबरदस्त उत्साह रहा। वहीं महिलाओं ने व्रत रखकर दर्शन व पूजन करके परिवार के मंगल की कामना किया।
देर रात तक लोग मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे। धर्म ग्रंथों के जानकार व सूर्य उपासक गुरु वरदान ने बताया कि शुक्रवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिला चार घंटे 15 मिनट के ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं था। शुक्रवार को चंद्र ग्रहण रात आठ बजकर 40 से लगा और इसका समापन देर रात एक बजकर पांच मिनट पर हुआ।
भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, समेत पूरे जनपद के मंदिरों में दिन में महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा पाठ किया। हालांकि शाम से ही मंदिरों के कपाट दर्शन को बंद कर दिए गए थे। उधर युवाओं ने खगोलीय घटना को अपने मोबाइल में कैद करने काम किया।
May 06 2023, 15:56