*अगले सप्ताह मौसम रहेगा साफ, बढ़ सकता है लू का प्रकोप*
भदोही- अन्नदाताओं के साथ ही आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। आगामी सप्ताह मौसम का रुख साफ रहेगा हालांकि पछुआ हवा के कारण लू का प्रकोप रहने के संकेत मिले हैं और बारिश नहीं होगी।
जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि सप्ताह भर हवा का रुख पछुआ का रहेगा। हवा में गर्मी के कारण मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी। किसानों से आह्वान किया कि सब्जी की फसलों की अभी सिंचाई न करें। साथ ही खाली पड़े खेतों को जोतकर छोड़ दें,ताकि उसका उसकी उर्वरा शक्ति बरकारार रहे। यह भी सलाह दी कि गेहूं की मड़ाई कर भूसे को सुरक्षित जगह रख लें।
मौसम वैज्ञानिको ने सलाह दी है कि गेहूं को तेज धूप में सूखा दें उसके बाद ही भंडारण करें। मूंग की फसल से खर पतवार निकालने का उचित समय है। किसान इस दौरान खेतों में टमाटर और ज्वार की बीआई कर सकते हैं। खेतों में बोई गई जिन सब्जियों में कीड़े लग गए हों , उन्हें वहां से निकाल कर मिट्टी में दफन कर दें उनके मुताबिक आगामी सप्ताह गर्मी और लू चलने के जो संकते मिले हैं उससे आम आदमी की दुश्वारियां बढ़नी तय है।
May 06 2023, 13:38