*भदोही में 522 मतपेटी में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, 11 मई को होगा मतदान*
भदोही- जिले में निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मतदान केंद्रो की व्यवस्था, मतपत्रों पैकेट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 11 मई को होने वाले मतदान में 522 मतपेटी में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी, हालांकि कुल 697 मतपेटी चुनाव के लिए तैयार की गई है। 261 बूथों पर दो-दो मतपेटियां रखी जाएंगी। एक में अध्यक्ष और दूसरे में सदस्य का मत पत्र डाला जाएगा।
जिले के सातों नगर निकाय ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और सुरियावां में 11 मई को मतदान होना है। अध्यक्ष के 79 और सदस्य के 676 उम्मीदवार अपनी जीत के लिए डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। प्रत्याशी जहां अपनी जीत के लिए मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं वहीं प्रशासन सकुशल एवं पारदर्शी चुनाव कराने की मुहिम में जुटा है। सातों निकायों में दो लाख 36 हजार मतदाता बूथों पर मतदान कर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। बूथों पर जरूरी सुविधाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए अधिकारी लगे हैं।
मतपेटी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में 522 मतपेटी बूथों पर जाएंगी। 65 अतिरिक्त मतपेटिकाएं रखी गई हैं। इसके अलावा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट दो-दो मतपेटी अपने पास स्वयं रखेंगे। मतदान के समय दिक्कत होने पर वे मतपेटी वहां रख देंगे। उन्होंने बताया कि डाक मतदान के लिए 20 मतपेटी रखी गई है। उन्होंने बताया कि कुल 697 मतपेटी तैयार की गई है। सबसे अधिक भदोही नगर में 266 और सबसे कम ज्ञानपुर में 35 मतपेटी रखी गई है।
May 06 2023, 13:32