/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मतदान के बाद सपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की तरह रखवाली* Gorakhpur
*मतदान के बाद सपा कार्यकर्ता स्ट्रांग रूम की तरह रखवाली*


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने बताया कि कई दिनों की चुनावी व्यस्तता के बाद ऐसा महसूस हो रहा है जैसे युद्ध के बाद शांति, आज काफी रिलैक्स माहौल रहा है कई दिनों बाद आज 8:00 बजे तक सोई रही, जगने के बाद समाचार पत्रों को पढने के उपरांत अपने लोगो से चुनावी चर्चा हुई आवास पर आए हुए मीडिया के साथियों से बातचीत किया पहले की बनाई हुई अधूरी बाल पेंटिंग को पूरा किया प्लांट की देखभाल किया।

काफी दिनों बाद परिवार के साथ समय बिताया,उसके बाद हमारे एक कार्यकर्ता साथी को चोट लग गई थी सेवई बाजार जाकर उनसे मिलकर उनका हालचाल लिया वहां से सतर्कता बरतने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय में स्ट्रांग रूम की रखवाली कर रहे पार्टी नेताओं से जाकर मुलाकात किया उसके बाद पार्टी कार्यालय पहुंचकर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं से मिली तत्पश्चात मतगणना की तैयारियों में जुट गई हूं पार्टी के नेतागण व कार्यकर्तागण सतर्कता बरतने के उद्देश्य से कल से ही स्ट्रांग रूम की रखवाली में जुटे हुए हैं रखवाली के लिए कई टीमें बनाई गई है।

रखवाली करने वालों में प्रमुख रूप से पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी अखिलेश यादव तूफानी निषाद खरभान यादव गवीश दुबे रामा यादव धनंजय सिंह सैंथवार हाजी शकील अंसारी सत्येंद्र गुप्ता आनंद राय आशुतोष गुप्ता संतोष यादव अनूप यादव ईश्वर अविनाश तिवारी संजय निषाद कपिल मुनि यादव अनुज प्रताप यादव शादाब सामान्य आजम लारी भूपेंद्र सरकार सहित नेता कार्यकर्ता कल से ही रंग रूप की रखवाली में जुटे हुए हैं।

*मई की गर्मी में मिलेगा आध्यात्मिक फुहार का विशेष आनंद*


गोरखपुर। श्री गोरखनाथ मंदिर, गोरखपुर प्राचीन काल से ही धर्म, संस्कृति, अध्यात्म की शीतल बयार सतत प्रवाहमान रहती है पर, मई माह की गर्मी में गोरखपुरवासियों को आध्यात्मिक फुहार का विशेष आनंद भी मिलेगा। गोरखनाथ मंदिर परिसर में बने नव देव-मंदिरों में विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 8 मई से 21 मई तक दो चरणों में अलग-अलग कथाएं होने जा रही हैं। 8 मई से शिव महापुराण की कथा होगी तो 15 मई से श्रीमद्भागवत कथा।

21 मई को कथा एवं अन्य धार्मिक अनुष्ठान की पूर्णता के साथ मुख्यमंत्री एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सभी देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। गोरक्षपीठ में नौ देव विग्रहों वाला नवीन मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। प्राण प्रतिष्ठा के संदर्भ में धार्मिक अनुष्ठानों का शुभारंभ आठ मई से होगा। दो सप्ताह के दौरान लक्ष्मीनारायण महायज्ञ, शिव महापुराण कथा व श्रीमद्भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन होगा। कथारस के अभिसिंचन के लिए सुपरिचित कथावाचक बालकदास जी महाराज और डॉ. श्याम सुंदर पराशर जी मंदिर परिसर पधारेंगे।

पहले चरण में शिव महापुराण की कथा वाचन 8 से 14 मई तक बालकदास जी करेंगे। जबकि दूसरे चरण में 15 से 21 मई तक विद्वतप्रवर श्रीधाम वृंदावन,मथुरा के डॉ श्याम सुंदर पराशर श्रीमद्भागवत कथा सुनाएंगे। शिव महापुराण की कथा का श्रवण अपराह्न 3.00 बजे से 6.00 बजे तक तथा श्रीमद्भागवत कथामृत का पान अपराह्न 3.00 बजे से 6.00 बजे तक किया जा सकेगा। अलग-अलग तिथियों में कथाएं गोरखनाथ मंदिर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में होंगी।

गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ ने बताया कि देव विग्रहों की प्राण प्रतिष्ठा के आनुष्ठानिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में 15 मई से 21 मई तक श्री श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन गोरखनाथ मंदिर की यज्ञशाला में होगा। इसमें अलग-अलग धार्मिक अनुष्ठान होंगे। यज्ञाचार्य की भूमिका का निर्वहन मंदिर के मुख्य पुरोहित पंडित रामानुज त्रिपाठी वैदिक करेंगे।

*प्रसव के तुरंत बाद परिवार नियोजन के मनपसंद साधन का करें चुनाव*


गोरखपुर । पहली बार जब महिला गर्भधारण करती है तो घर में खुशियों का माहौल होता है और पहला बच्चा होने के बाद खुशी से सराबोर इन पलों में कई बार कुछ चूक भी हो जाती है । पहले बच्चे के तुरंत बाद परिवार नियोजन के किसी साधन का चुनाव न करने से तीन साल पहले ही पुनः गर्भधारण भी एक ऐसी चूक है जो मां और बच्चे दोनों की सेहत पर नकारात्मक असर डालती है।

इस समस्या के प्रति योग्य दंपति को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग वीडियो संदेश का सहारा ले रहा है । दो मिनट छह सेकेंड के इस वीडियो संदेश में बताया गया है कि प्रसव के डेढ़ माह बाद ही मां के पुनः गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है, इसलिए परिवार नियोजन के किसी न किसी साधन का चुनाव आवश्यक है ।

शाहपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतू बताती हैं कि प्रसव के बाद स्तनपान कराने और प्रसव के कारण मां में पोषक तत्वों की कमी हो जाती है । इसे पूरा होने में औसतन तीन साल का समय लग जाता है । ऐसे में पहले प्रसव के बाद दूसरी बार गर्भधारण तीन साल के अंतराल पर ही करना चाहिए । प्रसव के बाद जल्दी गर्भधारण से मां और नवजात शिशु के साथ साथ होने वाले बच्चे पर भी नकारात्मक असर पड़ता है । मां में एनीमिया और कुपोषण जबकि बच्चे का कम वजन का पैदा होना, शीघ्र गर्भधारण का दुष्परिणाम हो सकता है। पहले बच्चे को भी पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है और अक्सर उसका स्तनपान भी बंद हो जाता है, जिससे उसका विकास भी नहीं हो पाता ।

खोराबार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी श्वेता पांडेय ने बताया कि वीडियो संदेश ब्लॉक के तीन सौ से ज्यादा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं खासतौर पर आशा, एएनएम व सीएचओ के बीच साझा किया जा चुका है । उनसे कहा गया है कि उत्तर प्रदेश टेक्निकल सपोर्ट यूनिट (यूपीटीएसयू) के जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ द्वारा साझा किये गये इस वीडियो संदेश को लाभार्थियों तक अवश्य पहुंचाए । इसी ब्लॉक क्षेत्र की अमहिया गांव की (32) आशा कार्यकर्ता रंजना बताती हैं कि पहले लाभार्थी को परिवार नियोजन के प्रति प्रेरित करने में दिक्कत होती थी लेकिन वीडियो संदेश के जरिये उन्हें समझाना आसान होता है। ऐसे संदेश को हम योग्य दंपति को व्यक्तिगत तौर पर फारवर्ड कर देते हैं।

नहीं हो सका बच्चे का विकास

महानगर से सटे नौसढ़ की रहने वाली राधिका (26) (बदला हुआ नाम) की शादी मई 2019 में हुई । उन्होंने जानकारी के अभाव में परिवार नियोजन के किसी साधन का इस्तेमाल नहीं किया और उनको पहला बेटा वर्ष 2020 में पैदा हुआ । उन्होंने साधन इस्तेमाल न करने की गलती दोबारा की और नतीजा यह हुआ कि साल भर के भीतर दोबारा गर्भधारण हो गया । वह बताती हैं कि इसका नुकसान यह हुआ कि पहले बेटे का स्तनपान बंद हो गया और उसका शारीरिक विकास नहीं हो सका । दूसरी बच्ची वर्ष 2021 में हुई। एक परिचित की सलाह पर पिपरौली सीएचसी पर जाकर आईयूसीडी के साधन का चुनाव कर लिया । वह बताती हैं कि दो बच्चों के बाद जो निर्णय उन्होंने लिया अगर पहले बच्चे के बाद ही ले लिया होता तो उनका बड़ा बेटा कम से कम दो साल तक स्तनपान कर पाता । जो गलती उन्होंने की वह किसी और को नहीं करना चाहिए ।

इन साधनों का कर सकते हैं चुनाव

• एक बच्चे के बाद दूसरा बच्चा न चाहने वाली महिला प्रसव के तुरंत बाद या सात दिन के भीतर नसबंदी करवा लें ।

• तीन साल बाद दूसरे बच्चे की इच्छा रखने वाले दंपति प्रसव के तुरंत बाद कंडोम, छाया या पीपीआईयूसीडी का चुनाव करें।

• प्रसव के डेढ़ महीने बाद अंतराल आईयूसीडी,अंतरा, स्थायी साधन नसबंदी का भी चुनाव किया जा सकता है।

आशा को प्रोत्साहन राशि का प्रावधान

अगर किसी आशा के प्रयास से कोई महिला शादी के दो साल बाद गर्भधारण करती है तो आशा को 500 रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। साथ ही यदि आशा की बात मानकर कोई दंपति अपने दो बच्चों में तीन वर्ष का अंतर रखता है तो संबंधित आशा को 500 रुपये दिए जाते हैं। एक या दो बच्चों के बाद आशा की प्रेरणा से यदि कोई दंपति नसबंदी अपनाता है तो 1000 रुपये अतिरिक्त देने की योजना है।

डॉ नंद कुमार, एसीएमओ आरसीएच

*उपच्छाई चंद्रग्रहण 5 मई को, जाने कब से कब तक*


गोरखपुर। चंद्रमा पृथ्वी का एक एकलौता प्राकृतिक उपग्रह है, जिसे आसानी से पृथ्वी से रात के समय देखा जा सकता है और करीब होने के कारण रात्रि आकाश का सबसे चमकदार पिंड होता है। चंद्रमा की अपनी स्वयं की कोई रोशनी नहीं होती है और यह सूर्य की रोशनी से ही प्रकाशमान होता है।

पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है और उसी तरह से चंद्रमा पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए सूर्य की परिक्रमा करता है। चंद्रमा का परिक्रमा पथ पृथ्वी के तल से लगभग 5° झुका हुआ है। इन तीनों पिंडो के एक दूसरे की परिक्रमा करने के कारण कभी कभी तीनों पिंड एक सीधी रेखा में और एक ही तल संरेखित हो जाते है। इस स्थिति को सिज्गी (Syzgee) की स्थिति कहते है ।

इस स्थिति में या तो सूर्य ग्रहण की खगोलीय घटना घटित होती है या चंद्र ग्रहण की खगोलीय घटना घटित होती है। चंद्र ग्रहण में सूर्य एवम् चंद्रमा के मध्य पृथ्वी आ जाती है जिसके फलस्वरूप पृथ्वी की छाया पूर्णिमा के दिन चंद्रमा पर पड़ती है। जिससे चंद्रमा की रोशनी क्षीण होती नजर आती है या प्रकाश के पृथ्वी के वायुमंडल से प्रकीर्णन के कारण सुर्ख लाल रंग का चंद्रमा भी नजर आता है।

सूर्य पृथ्वी से 109 गुना बड़ा है और गोल है इसलिए पृथ्वी की परछाई दो शंकु बनाती है। इस प्रकार पृथ्वी की छाया भी दो प्रकार की होती है।

1. अंब्रा या मुख्य छाया या प्रच्छाया

2. पेनंब्रा या उपच्छाया

पृथ्वी की मुख्य छाया शंकु के आकार का अंधकार मय क्षेत्र होता है। छाया के अंदर और सबसे गाढ़ा भाग है, जहां प्रकाश स्रोत पूरी तरह से उस पिण्ड या वस्तु से अवरुद्ध है। यदि इस छाया के संपर्क में चंद्रमा आता है तो आंशिक या पूर्ण चंद्रग्रहण लगता है ।

जबकि पेनंब्रल या उपच्छाया penumbra वह क्षेत्र है जिसमें प्रकाश स्रोत केवल आंशिक रूप से ढका होता है। इसमें प्रकाश छितराया होता है । इसका क्षेत्रफल अम्ब्रा के क्षेत्रफल से बड़ा होता है। पेनंब्रा अम्ब्रा को चारों और से घेरा होता है । हल्की छाया वाला क्षेत्र पेनंब्रा क्षेत्र होता है । ग्रहण लगते समय चंद्रमा हमेशा पश्चिम की ओर से पृथ्वी की प्रच्छाया (Umbra) में प्रवेश करता है इसलिए सबसे पहले इसके पूर्वी भाग में ग्रहण लगता है और यह ग्रहण सरकते हुए पूर्व की ओर से निकल कर बाहर चला जाता है।

उपच्छायी चंद्रग्रहण में चंद्रमा के प्रकाश में नग्न आंखों से कोई अंतर दिखाई नही देता । इस घटना को रिकॉर्ड करने के लिए वैज्ञानिक फोटोमेट्री मैथड का प्रयोग करते है और प्रकाश के छोटे छोटे अणुओं या फोटोंस की संख्या,ग्रहण से पूर्व तथा ग्रहण के समय, को काउंट कर तथा तुलना कर के ये बताते है कि ग्रहण में कितने प्रतिशत प्रकाश कम हुआ है । चूंकि प्रकाश कम होने का प्रतिशत बहुत ही ज्यादा कम होता है अतः जन सामान्य को नग्न आंखों से चंद्रमा के प्रकाश में कोई परिवर्तन नहीं दिखाई देता है। ज्योतिष में भी इस प्रकार के ग्रहण का कोई सूतक नहीं माना जाता ।

भारत वर्ष में उपच्छायी चंद्र ग्रहण दिनांक 5 मई 2023 को रात्रि में 8.45 से 1.02 बजे तक दिखाई देगा । इसे ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, साउथ/ईस्ट अमेरिका, यूरोप और सम्पूर्ण एशिया में देखा जाएगा। अगला सूर्य ग्रहण 14 अक्टूबर को तथा अगला चंद्र ग्रहण दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को आंशिक चंद्र ग्रहण होगा। अगला पेनंबरल चंद्र ग्रहण 24 - 25 मार्च 2024 तथा 20-21 फरवरी 2027 को घटित होगा ।

वीर बहादुर सिंह नक्षत्र शाला द्वारा विशेष दूरबीन के माध्यम से इस खगोलीय घटना का अवलोकन कराया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नक्षत्र शाला में अमर पाल, खगोलविद तथा महादेव पांडे, नक्षत्रशाला प्रभारी से संपर्क कर सकते है।

*सीएम योगी ने किया 'पहले मतदान फिर जलपान' के मंत्र का अनुसरण, अपने बूथ के पहले वोटर बने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*


गोरखपुर। नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को 'पहले मतदान फिर जलपान' के मंत्र का पालन करते हुए गोरखनाथ स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय (कन्या) के बूथ संख्या 797 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह 7:01 बजे ही इस आदर्श मतदान केंद्र के बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने। मतदान के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर लौटे और जलपान किया।

मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है

मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मतदान हमारे महान संविधान के निर्माताओं द्वारा दिया गया लोकतांत्रिक अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है। नगर निकाय के चुनाव में इस अधिकार का बेहतर उपयोग करते हुए हम नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने, स्मार्ट व सेफ सिटी बनाने की दिशा में योगदान दे सकते हैं। सीएम योगी ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में सुव्यवस्थित विकास को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारने के लिए मतदान के अधिकार को कर्तव्य मानकर इसका बेहतर उपयोग करें।

पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता

मतदान को लोकतंत्र का उत्सव बताते हुए तथा इस उत्सव में सबका अभिनंदन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे नगर निकाय चुनाव में प्रदेश में 4 करोड़ 32 लाख से अधिक मतदाता दो चरणों में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज गुरुवार को 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिकाओं व 276 नगर पंचायतों में कुल 7288 बूथों पर मतदान हो रहा है। इसमें 2 करोड़ 40 लाख से अधिक मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने अच्छी व्यवस्था की है। साथ ही ईश्वर की विशेष कृपा है कि मौसम इतना सुहावना हो गया है। 4 मई को प्रायः इतना सुहावना मौसम नहीं देखा जाता रहा है।

लोस, विस चुनाव में भी बूथ के पहले वोटर बने थे सीएम योगी

नगर निगम चुनाव में अपने बूथ के पहले मतदाता बनने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लोकसभा चुनाव 2019 और विधानसभा चुनाव 2022 में भी मतदान करने वाले पहले वोटर बने थे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान को लेकर वह न केवल सतत लोगों को जागरूक करते हैं बल्कि स्वयं भी इसके लिए प्रतिबद्ध रहते हैं। लगातार तीन चुनाव में बूथ का वोटर नम्बर वन बनना इसका प्रमाण है।

*वार्ड वासियों से मतदान करने की वार्ड नंबर 57 रायगंज के पार्षद पद प्रत्याशी ने की अपील*


गोरखपुर। नगर निकाय चुनाव के प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने जीत और मेहनत कर लोगों को अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। प्रत्याशियों ने सघन जनसंपर्क कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया। ऐसे में वार्ड संख्या 57 रायगंज से निर्धन पार्षद प्रत्याशी गौरव शुक्ला ने आपसी सौहार्द व भाईचारा के तहत तिरंगे की पदयात्रा के साथ विलुप्त हो रही संस्कृति के कलाकारों को लेकर विशाल रैली निकाली।

जिसको लोगों ने खूब सराहा, वहीं देखने वालों की भीड़ भी लग गई। रैली के माध्यम से लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने के साथ ही वोट के चौमुखी विकास का वादा भी पार्षद पद के प्रत्याशी गौरव शुक्ला ने किया। वहीं उनके पिता सेंट एंड्रयूज डिग्री कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष, पार्षद एकता मंच के पूर्व अध्यक्ष व पूर्व पार्षद शिवाजी शुक्ला ने अपने संघर्षों और वार्ड के लिए किए गए कार्यों के आधार पर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जाति धर्म पार्टी आदि से ऊपर उठकर मतदाता अपने मतों का प्रयोग करें। अपने 8 सूत्री मांग पत्र को जन-जन में वितरित कर उन्हें शत-प्रतिशत पूरा करने का वादा भी किया।

वार्ड नंबर 48 धर्मशाला बाजार से पार्षद पद प्रत्याशी ने लोगों से अपने मतों का प्रयोग करने की अपील


गोरखपुर। निकाय चुनाव के प्रथम चरण में चुनाव प्रचार थम जाने के बाद अब प्रत्याशी लोगों से केवल मतदान करने की अपील कर रहे प्रत्याशी घूम घूम कर लोगों से अपने मतों का प्रयोग कर बेहतर जनप्रतिनिधि चुनने की बात भी कह रहे हैं।

इसी क्रम वॉर्ड नम्बर 48 धर्मशाला बाजार से पार्षद पद के प्रत्याशी बबलू प्रसाद गुप्ता उर्फ छठी लाल चुनाव प्रचार थम जाने के बाद आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए लोगों से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही उन्होंने कहा कि जात पात पार्टी से ऊपर उठकर आप सभी केवल और केवल अपने मतों का प्रयोग करें।

*क्वालिटी सेल समेत सात अधीक्षक सम्मानित, मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर मंथन*


गोरखपुर। मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीणा की अध्यक्षता में शनिवार की शाम हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में जिला क्वालिटी सेल समेत हाल ही में कायाकल्प अवार्ड जीतने वाले सभी सात सीएचसी के अधीक्षक सम्मानित किये गये। बैठक के दौरान मातृ शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता व गैप्स पर मंथन हुआ ।

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, मंत्रा एप पर फीडिंग, ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों के एडॉप्शन और छाया वीएचएसएनडी को मजबूती प्रदान करने के बारे में भी विशेष तौर पर चर्चा हुई।

नियमित टीकाकरण सम्बन्धित विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ संस्थाओं के फीडबैक के आधार पर सीडीओ ने दिशा निर्देश दिया कि समुदाय में इस संदेश को प्रचारित व प्रसारित करें कि बच्चे के जन्म से लेकर पांच साल की उम्र तक सात बार नियमित टीकाकरण जरूरी है। यह टीके बच्चों को गंभीर बीमारियों से बचाते हैं ।

सत्र व सत्र स्थल की अग्रिम सूचना आशा कार्यकर्ता द्वारा सभी लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचाया जाए। इसके अलावा मंत्रा एप पर प्रसव कक्ष से ही कम से कम 95 फीसदी फीडिंग अवश्य हो ।

इस मौके पर क्वालिटी सेल के जिला प्रशासनिक कार्यक्रम सहायक विजय श्रीवास्तव, भटहट सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया, जंगल कौड़िया सीएचसी के अधीक्षक डॉ मनीष चौरसिया, बरही सीएचसी के अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा, पाली सीएचसी के अधीक्षक डॉ सतीश सिंह, गगहा सीएचसी के अधीक्षक डॉ बृजेश बरनवाल, पिपराइच सीएचसी के अधीक्षक डॉ मणि शेखर और सहजनवां सीएचसी के अधीक्षक डॉ व्यास कुशवाहा को सीडीओ ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि बैठक में ज्यादा से ज्यादा टीबी मरीजों को एडॉप्ट कर टीबी उन्मूलन की लड़ाई को जनान्दोलन बनाने के बारे में चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने स्तर से भी प्रयास कर विभिन्न विभागों और निजी संस्थाओं को इस मुहिम से जोड़ने का आश्वासन दिया।

हीट वेव, बदलते मौसम और संक्रामक बीमारियों की आशंका के मद्देनजर छाया ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस (छाया वीएचएसएनडी) पर ओआरएस के पैकेट और आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में रखने का निर्देश दिया गया । इन सत्रों पर आयरन फोलिक एसिड की गोली, कैल्शियम की गोली, एचआईवी व अन्य जांच किट की उपलब्धता सुनिश्चित की जानी चाहिए ।

नवजात स्वास्थ्य सेवा को मजबूती प्रदान करने के लिए आशा की ओर से किये जाने वाले गृह भ्रमण की नियमित जांच करने और बीमार बच्चों को सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट भेजने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। मातृ मृत्यु की ऑडिट एक माह के भीतर करा कर पोर्टल पर दर्ज करना है। बच्चों के मृत्यु की रिपोर्टिंग व ऑडिट को भी सुनिश्चित करना है । बैठक के दौरान सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था के प्रतिनिधि ने भी स्वास्थ्य संचार सुदृढ़ीकरण सम्बन्धित प्रस्तुति दी ।

बैठक में जिला महिला अस्पताल के कार्यवाहक एसआईसी डॉ जय कुमार, जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ अंबुज श्रीवास्तव, एसीएमओ डॉ नंद कुमार, डॉ एके चौधरी, डॉ नंदलाल कुशवाहा, डीएमओ अंगद सिंह, डिप्टी डीटीओ डॉ विराट स्वरूप श्रीवास्तव, डीडीएचईआईओ सुनीता पटेल, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक पंकज आनंद, डीसीपीएम रिपुंजय पांडेय, डैम पवन कुमार, जेई एईएस कंसल्टेंट डॉ सिद्धेश्वरी सिंह, पीपीएम समन्वयक अभय नारायण मिश्रा, डीपीसी धर्मवीर प्रताप, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ मुकुल व डॉ कमलेश और सहायक आदिल फखर प्रमुख तौर पर मौजूद रहे।

भटहट की भूमिका सराही गयी

सीएमओ ने बताया कि कायाकल्प पुरस्कार योजना में प्रदेश में दूसरा स्थान लाने वाले भटहट सीएचसी की भूमिका की बैठक में सराहना की गयी । सीएचसी के अधीक्षक डॉ अश्वनी चौरसिया से अन्य केंद्रों को प्रेरणा लेने को कहा गया और पाया गया कि इस सीएचसी सभी संकेतांक बेहतर हैं।

एक डिप्टी सीएमओ के तौर पर स्टोर और राष्ट्रीय कार्यक्रम की दोहरी जिम्मेदारी संभालते हुए भटहट सीएचसी के अधीक्षक का भी दायित्व देखना और प्रत्येक कार्यक्रम में नंबर वन रहना डॉ चौरसिया को एक नजीर की तरह पेश कर रहा है।

सीएम सिटी में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भरी हुंकार, यूपी सरकार पर जमकर किया वार


गोरखपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गोरखपुर पहुंचने पर एयरपोर्ट पर पार्टी जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम सहित नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। नंदानगर में सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने बदलाव का मन बनाया है, आपने पहले भी दिल्ली लखनऊ की सरकार देखी है बरसात में गोरखपुर में गाड़ी नहीं नाव चलती है, सड़क नीची है नाली ऊपर है पानी कहां से निकलेगा जो सरकार नाले ना बना पाई हो उस के पक्ष में मतदान कैसे होगा?

सीएम ने मेट्रो चलाने का वादा किया था कहां है मेट्रो स्टेशन? मुख्यमंत्री जी गोरखधंधा करते हैं कागज पर मेट्रो बना रहे हैं। साफ-सुथरी सुरक्षित यात्रा मेट्रो में होती है। प्रदेश में जहां भी मेट्रो चल रही है सभी सपा सरकार की देन है, मुझे लगता है सीएम मेट्रो को अगर समझते तो मेट्रो से सभी लोग चल रहे होते ,नालिया साफ नहीं हो पा रही है, यह लोग रोज नए नए मुद्दे उठाकर हिंदू-मुस्लिम की खाई पैदा करते हैं, मुख्यमंत्री अपने मुकदमे वापस नहीं लेते तो उनकी सूची सबसे बड़ी थी, देश कानून संविधान से चले इसका संदेश जाना चाहिए।

इस चुनाव का संदेश 2024 का संदेश होगा यह चुनाव जीतना है, निषाद समाज के लोग कहते हैं मठ हमारा है,आप लोग निषाद समाज की महापौर बना सकते हैं सपा ने पहले भी यहां निषाद समाज के व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर जिताया था, गोरखपुर के बड़े कारखाने पर छापा दिल्ली वालों ने मारा है प्रधानमंत्री आवास के पास उनके वाईफाई का इस्तेमाल करने वाले पर छापा यूपी वालों ने मारा, दिल्ली वाले यूपी पर छापा मार रहे हैं यूपी वाले दिल्ली पर छापा मार रहे है कहीं डबल इंजन टकरा तो नहीं रहे हैं? दिल्ली के पास बहुत सी संस्थाएं होने के बावजूद यूपी के लोग दिल्ली में छापा मार रहे हैं, यूपी में डीजीपी परमानेंट नहीं है।

सपा सरकार होती तो लोग सवाल उठाते, जो सरकार डीजीपी ना पोस्ट कर पाए उससे कमजोर कोई सरकार नहीं हो सकती, साड़ इस सरकार में ट्रैफिक संभाल रहे हैं, सरकार झूठ बोलती है कि सौ में 4 बेरोजगार है यह कोई कैसे मान सकता है नौजवानों के पास नौकरी और काम नहीं है, 46 में 56 की पढ़ाई से सभी ने उनकी पढ़ाई का स्तर जान लिया है,पिछड़े दलितों को बदनाम करते हैं, बिजली का भी बिल ज्यादा है मीटर तेज चल रहा है नए मीटर ज्यादा तेज चल रहे हैं बिजली इन्होंने आज तक नहीं बनाई बिजली कारखाने का नाम आज तक नहीं ले पाए, इस सरकार से सभी जाति धर्म के लोग परेशान हैं ।

जातिय जनगणना की मांग हम करते आ रहे हैं, मुख्यमंत्री आगरा लखनऊ एक्सप्रेस की चिंता करते थे, लेकिन लिंक एक्सप्रेस में जुड़ता तो हम सभी को फायदा होता 90 किलोमीटर सड़क 5000 करोड़ में बन रही है यह कौन सा हिसाब किताब है, इस सरकार में विकास नहीं हो पा रहा है, फोरलेन समाजवादियों की देन है, एम्स की जमीन समाजवादी सरकार ने दिया था।

सीएम को ऊंचाई से डर लगता है इसीलिए मेडिकल कॉलेज बाल रोग संस्थान की 4 फ्लोर की ऊंचाई कम कर दिया गया, गोरखपुर सहित प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है एम्स में भी दवाई नहीं मिल पा रही है, 1 ट्रिलियन इकोनामी का दावा करते हैं सीएम ऐसे बोलते हैं की जनता समझ ना पाये, झूठ को सच बताने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपए खर्च किया है टीवी पर खर्च का हिसाब किताब मैं नहीं बता सकता वैसे टीवी पर 2000 करोड़ खर्च किए गए हैं, लूट,भ्रष्टाचार, बलात्कार की घटनाएं सबसे अधिक भाजपा सरकार में हुई है बलात्कार की घटनाओं से समाचार पत्र रोज भरे पड़े रहते हैं।

गोरखपुर से संदेश जाये एक एक वोट साइकिल पर दबा कर मेयर प्रत्याशी काजल निषाद सहित सभी सपा के पार्षद व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशियों को जिताना है।

*”यूपी में बिना भेदभाव हर व्यक्ति की सुरक्षा की गारंटी”, व्यापारी सम्मेलन में बोले मुख्यमंत्री योगी*


गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गोरखपुर नई आभा के साथ तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर है। पूर्व में यहां गुंडा टैक्स एवं रंगदारी वसूली जाती थी। गरीबों की सम्पत्तियों, व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर गुंडे, माफिया, सत्ताधारी दल के लोग कब्जा कर लेते थे,जबकि आज यूपी पूरी तरह इस अराजकता से मुक्त हो चुका है। यहां बिना भेदभाव हर व्यक्ति को सुरक्षा की गारंटी है। सुरक्षा का माहौल बनने से उत्तर प्रदेश के प्रति सबकी धारणा बदली है। देश-दुनिया के निवेशक यूपी में निवेश को इच्छुक हैं।

सीएम योगी शनिवार को गोरखपुर में व्यापारी सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। संयुक्त व्यापार मंडल के तत्वावधान में सरस्वती विद्या मंदिर आर्यनगर उत्तरी में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने कहा कि व्यापार के लिए सुरक्षा और शांति अत्यंत आवश्यक है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश के लोगों का विश्वास बढ़ा है। व्यापार-उद्योग के क्षेत्र में रिफॉर्म के अनेक कार्य हुए हैं। आज वैश्विक बाजार पूरी तरह भारत के लिए खुला हुआ है। इन सबका सकारात्मक प्रभाव प्रति व्यक्ति आय और जीवन स्तर पर पड़ा है।

डबल इंजन के साथ ट्रिपल इंजन सरकार आवश्यक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि व्यापारी बंधु वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ खुद को कमल का फूल चुनाव निशान से जोड़ते रहे हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव के दौरान स्वतः स्फूर्त भाजपा के समर्थन में उतावले रहते हैं। पर, यह भी ध्यान रखना होगा कि नगर निकाय तीसरा सदन होता है और इसके चुनाव की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए। केंद्र व राज्य सरकार का पैसा धरातल पर उतारने का काम निकायों को करना होता है। निकायों में अच्छा बोर्ड बनेगा तो सुविधाएं बढ़ेंगी। एक सुंदर वातावरण बनेगा। यदि इसमें गलत लोग चुने जाएंगे तो पैसों का बंदरबांट होगा। जनता को बिना भेदभाव सुविधाएं उपलब्ध हों, ईज ऑफ लिविंग का लक्ष्य प्राप्त हो, इसके लिए भाजपा का बोर्ड बनाना होगा। डबल इंजन सरकार के साथ ट्रिपल इंजन सरकार आवश्यक है।

मेट्रो के साथ जरूरत पड़ने पर रोपवे की भी देंगे सुविधा

सीएम योगी ने कहा कि नगर निकायों के पास पहले इतनी योजनाएं नहीं होती थीं। जबकि आज भाजपा की सरकार में वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने के लिए स्मार्ट एवं सेफ सिटी के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। केंद्र सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत उत्तर प्रदेश के 10 शहरों का चयन किया तो गोरखपुर समेत 7 अन्य का चयन राज्य सरकार ने स्टेट मिशन के अंतर्गत किया। आज उत्तर प्रदेश में 17 शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की स्थापना से एक सिस्टम के जरिए शहर को सुरक्षित, स्वच्छ व सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अच्छे बोर्ड से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन की भी बेहतर सुविधा मिलेगी। इसे आप गोरखपुर में देख भी रहे हैं। यहां 40 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है। जल्द ही हम मेट्रो की दिशा में आगे बढ़ेंगे। जहां आवश्यकता होगी वहां रोपवे की भी सुविधा देंगे। उन्होंने कहा कि पहले शहर में सिंगललेन की सड़कें थीं। फिर डबललेन हुई और आज फोरलेन सड़कों का जाल बिछ रहा है। मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा मिल रही है। इन सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए नगर निगम में अच्छा बोर्ड बनाना जरूरी है।

डॉ मंगलेश के लिए वोट की अपील

व्यापारियों से मुखातिब मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में डॉ मंगलेश के लिए आज मैं स्वयं आप लोगों के बीच अपील करने आया हूं। सभी व्यापारी बंधु स्वयं को डॉ मंगलेश का प्रतिनिधि मानकर चुनाव अभियान से जुड़ें। अपने संगठनों के साथ अलग-अलग बैठक करें। मोहल्लों में संगठन की तरफ से भाजपा के पक्ष में होर्डिंग लगाएं।

चुटकी लेकर बोले, चार मई को नेपाल जाने की भूल मत करिएगा

मुख्यमंत्री ने मतदान के लिए व्यापारियों को सचेत करने के साथ चुटकी भी ली। कहा कि यह याद रखें, अति आत्मविश्वास घातक होता है। 4 मई को नेपाल जाने की भूल मत करिएगा। बॉर्डर सील रहेगा। 4 मई को सुबह 6 बजे से शाम तक फोन कर हर मतदाता को मतदान के लिए प्रेरित करें। इसके जिम्मेदारी आज आप सभी को सौंपा रहा हूं।

चुनाव लोकतंत्र का उत्सव, हर एक वोट की कीमत

मुख्यमंत्री ने अधिकाधिक मतदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और यह उत्सव लगना और दिखना भी चाहिए। चुनाव में हर एक वोट की कीमत होती है। जाति, पंथ, संप्रदाय, मजहब, छोटा-बड़ा, महिला-पुरुष, सबके वोट की कीमत के बराबर होती है। यही लोकतंत्र की खूबसूरती और ताकत भी है। इस ताकत का सकारात्मक इस्तेमाल कर आप अपने व आने वाली पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित वातावरण का सृजन कर सकते हैं।

भाजपा में समस्याओं के समाधान का माद्दा

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ण विश्वास है कि आप सभी भारतीय जनता पार्टी के पूर्ण बहुमत वाली तीसरी सरकार के गठन की जिम्मेदारी उठाएंगे। नगर निगम के साथ ही सभी निकायों में भाजपा के बहुमत का बोर्ड बनाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार पार्टी है और समस्याओं के समाधान का माद्दा रखती है। हर समस्या का समाधान हो, इसके लिए हर निकाय में भाजपा के बहुमत का बोर्ड बनना आवश्यक है।

जलभराव की समस्या का कर रहे स्थायी समाधान

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोरखपुर में पहले थोड़ी सी बारिश में जलभराव हो जाता था। पहले एक घंटे की बारिश में गीता प्रेस, साहबगंज जैसे इलाकों में तीन फुट पानी जमा हो जाता था। आज सरकार जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान में जुटी है। आप सब ने देखा होगा की पिछली बार लगातार 48 घंटे बारिश के बावजूद जलभराव नहीं हुआ।

गोड़धोइया नाला परियोजना में प्रभावितों को देंगे भरपूर मुआवजा

सीएम ने कहा कि जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान के लिए ही गोड़धोइया नाला परियोजना पर काम शुरू किया गया है। नाला भी बनेगा और उसके दोनों तरफ सड़कें भी बनेंगी। जिन लोगों की जमीन या मकान यदि किसी वजह से प्रभावित होंगे तो उनके पुनर्वास के लिए हम भरपूर कंपनसेशन भी देंगे। किसी भी व्यक्ति का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल, राज्यसभा सदस्य डॉ राधामोहन दास अग्रवाल, विधायक विपिन सिंह, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एमएलसी डॉ धर्मेंद्र सिंह, महापौर पद के भाजपा प्रत्याशी डॉ मंगलेश श्रीवास्तव समेत 28 व्यापारिक संगठनों के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में व्यापारीगण मौजूद रहे।