/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *राजेपुर के सहायक परियोजना अधिकारी ने आरटीआई की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को आधी अधूरी भेजी* Farrukhabad1
*राजेपुर के सहायक परियोजना अधिकारी ने आरटीआई की रिपोर्ट जिला कार्यक्रम अधिकारी को आधी अधूरी भेजी*


अमृतपुर / फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर की ग्राम पंचायत अमैयापुर निवासी राम रहीश राठौर द्वारा 30 मार्च 2023 को (आरटीआई) जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत अमैयापुर व चपरा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंकित लाभार्थियों की सूची ब राजेपुर में कुल 203 लाभार्थियों पर राशन वितरित किया जा रहा है ।

जिस पर जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद द्वारा 24 अप्रैल 2023 को सहायक परियोजना अधिकारी राजेपुर से आख्या मांगी थी सहायक परियोजना अधिकारी ने 27 अप्रैल 2023 को जिला कार्यक्रम अधिकारी को जो रिपोर्ट भेजी गई। उसमें लाभार्थियों की सूची अंकित नहीं की गई। जबकि जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक राजेपुर के 203 आंगनबाड़ी केंद्रों पर 63810 लाभार्थी दर्शाए गए। जिसमें 52.893 मेट्रिक टन दाल ,57.177 मेट्रिक टन दलिया ,17.84 मेट्रिक टन का खाद्य तेल वितरित दिखाया गया है।

डीपीओ ने सूचना मांगने वाले का पता राजेपुर के स्थान पर मोहम्मदाबाद चपरा के स्थान पर कनकापुर दर्शाया है l जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एक मई 2023 को निस्तारण आख्या भेज दी गई जो सही नहीं बल्कि अधूरी आख्या साबित हो रही है जिससे सूचना मांगने वाले ने दोबारा सूचना मांगने की पुनः अपील की है इस से जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में हड़कंप मचा हुआ है ,वहीं सहायक परियोजना अधिकारी संजय सचान ने आख्या में लीपापोती करने में लगातार प्रयास कर रहे हैं।

निकाय चुनाव को लेकर 5 अपराधी किए गए जिला बदर


फर्रुखाबाद। नगर निकाय चुनाव को लेकर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पांच अपराधियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की है l

जिला बदर नन्हे पुत्र जगजीत निवासी कुमहरौरी थाना अमृतपुर को एक माह,जावेद कुरेशी पुत्र शरीफ कुरैशी निवासी गांव जरारी थाना कमालगंज को तीन माह,ईलू उर्फ नेम सिंह पुत्र नेपाल निवासी नौगांव थाना मेरापुर को एक माह, बली मोहम्मद पुत्र लालू निवासी सुल्तानपुर पालनपुर थाना कंपिल एक माह सहित नरसिंह पुत्र रामचरण निवासी राजीवनगर थाना मोहम्मदाबाद को एक माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है l

डीएम ने कहा है कि समय सीमा से पहले यदि जनपद में प्रवेश किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

*बिजली के टूटे पड़े तार का करंट लगने से तीन आवारा गोवंश की मौत*


अमृतपुर lफर्रुखाबाद l राजेपुर थाना क्षेत्र में रात्रि के समय बिजली का टूटा हुआ तार आवारा पशुओं पर गिरा। जिसके कारण तीनों आवारा गौवंशो की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना आला अधिकारियों को हुई तो आला अधिकारी ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर गायों का अंतिम संस्कार कराया।पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद के राजेपुर थाना क्षेत्र का है।

राजेपुर थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर रात्रि में बिजली का तार टूट कर गिरने से तीन आवारा गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके कारण लगभग 1 घंटे तक भीषण जाम लगा रहा।गौ रक्षक दल मौके पर पहुंचा ।जिसकी सूचना आला अधिकारियों को हुई तो उप जिलाधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक, ग्राम विकास अधिकारी राजीव सुमन आदि अधिकारी मौके पर पहुंचे।

अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी के द्वारा सुबह 10:00 बजे गायों को गड्ढा करा कर दफनाया। इसकी सूचना जब राजेपुर थानाध्यक्ष सत्य प्रकाश पटेल को हुई तो वह भी पुलिस फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे गए जहां पर आला अधिकारियों ने आवारा गोवंशो को बिना डॉक्टरी कराए ही दफना दिया। ग्राम वासियों ने भरपूर सहयोग दिया। जिसमें उप जिला अधिकारी अमृतपुर पदम सिंह, राजेपुर खंड विकास अधिकारी कौशल गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक ग्राम विकास अधिकारी राजीव सुमन सहित ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

अपराधों के प्रति महिला सुरक्षा कर्मियों ने बालिकाओं और महिलाओं को किया जागरूक


फर्रुखाबाद। जिले के सभी थाना एवं कोतवाली में तैनात महिला पुलिस कर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर क्षेत्र की महिलाओं बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया ।

गुरुवार को जिले के सभी थाना और कोतवाली मैं तैनात महिला उप निरीक्षकों एवं महिला सुरक्षा कर्मियों ने बाजार स्कूलों के बाहर और चौराहे से गुजरने बाली बालिकाओं और महिलाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए हेल्पलाइन नंबर

1098, 181,112,1090,

1076 की जानकारी देते हुए अपराधों के प्रति जागरूक किया।

महिला पुलिस कर्मियों ने कॉलेज एव सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं को उनको सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने और शासन द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों का अधिक से अधिक प्रयोग करने की जानकारी दी।

*निर्दलीय प्रत्याशी तान्या राठौर के समर्थन में युवा सेना मैदान में*


फर्रुखाबाद l जनपद की नवसृजित नगर पंचायत खिमसेपुर की निर्दलीय प्रत्याशी तान्या राठौर का जनाधार बढ़ता देखकर युवा सेना फर्रुखाबाद कासगंज मोदी सेना की टीम ने खिमसेपुर में पहुंचकर तान्या राठौर के लिए जनता से वोट मांगे l

जनता द्वारा तान्या राठौर को पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जनता ने कहा कि जो मेरे बीच रहकर काम कर रहा है उसी को ही हम वोट देंगे जो मेरे बीच में नहीं आया केवल जात और परिवारवाद की राजनीति करेगा उसको हम लोग बोट बिल्कुल नहीं देंगे। क्षेत्र की जनता का कहना है कि मेरे बीच लगातार तान्या राठौर सुख दुख में साथ देकर अपना कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

अगर फोन पर बात करनी हो तो तुरंत फोन उठाती हैं और समस्या पूछ कर उसका निस्तारण करा रही हैं। जनता के बीच में पहुंचे मोदी राठौर युवा सेना के प्रदेश मंत्री पंकज राठौर जिला मंत्री ज्ञान सिंह साहू कासगंज जिला उपाध्यक्ष ओंकार साहू फर्रुखाबाद राठौर साहू मोदी समाज के उपाध्यक्ष सुधीर राठौर जिला सचिव हर्ष साहू कमल सिंह राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार पाल सिंह समस्त मोदी राठौर युवा सेना भारत के कार्यकर्ता जनता के सामने पहुंचकर तान्या राठौर के लिए वोट मांगने पर जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

*फरियादियों की समस्या सुनने के बाद निस्तारण करें*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें l

महिलाओं को अपराधों के प्रति किया जागरूक


फर्रुखाबाद। महिला सुरक्षाकर्मियों ने राह चलती युवतियों महिलाओ और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई जिससे वह उसका समय पर उपयोग करके सुरक्षित रह सकती हैं ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में समस्त थानों के महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098/181/112/1090/1076 व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

बैंकों में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर रही कड़ी नजर


फर्रुखाबाद । जनपद की समस्त बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वालो से पूछताछ भी की,यही नहीं एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाहें टिकी रही ।

पुलिस ने मंगलवार बैंकों में पहुंचकर शाखा प्रबंधक और काउंटरों पर खड़े लोगों से पूछताछ की । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की गयी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आएंगे फर्रुखाबाद


फर्रुखाबाद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन मई को नगर निकाय चुनाव को लेकर फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम 3 मई को हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे। हेलीपैड व जनसभा के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा आदि अधिकारियो ने गुड़गांव देवी मंदिर के पीछे और मंदिर के सामने खाली पड़ी जगह का निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम का मंदिर के पीछे मैदान में हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि मौसम सही रहा तो जनसभा खुले में होगी , यदि मौसम बिगड़ा तो मंदिर के हाल में सभा हो सकती है। सड़क के किनारे पड़ी जगह पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सहित कायमगंज नगर पालिका एवं समस्त टाउन एरिया अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को भी बुलाया जाएगा।

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत संकिसा में भाजपा प्रत्याशी को जन समर्थन मिलने से बदले समीकरण


फर्रुखाबाद । नवगठित नगर पंचायत संकिसा वसंतपुर से भाजपा प्रत्यासी अनुपम पत्नी राहुल राजपूत के पक्ष में लगभग एकतरफा चुनाव हो जाने के पूरे आसार बनते जा रहे है।युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भाजपा राहुल राजपूत की पत्नी अनुपम सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे की बहू है जो अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत संकिसा से चुनाव मैदान में है ।

प्रस्तावक मेरापुर के कई वार रहे प्रधान एवं कई वार सहकारी समिति के अध्यक्ष रह सुशील मिश्रा"मधुर"बने है जिनके पिता स्वर्गीय पंडित चंद्रसेन मिश्र का क्षेत्र में काफी नाम रहा है जो कि समाजसेवी रहे थे और क्षेत्र के विकास के लिये कई करोड़ की वेशकीमती जमीन सरकार को फ्री में दान कर पुलिस थाना आदि तमाम सरकारी भवन अपनी निजी भूमि में बनवाने का कार्य किया जो क्षेत्र में अच्छा खासा नाम रोशन किया था। उनके सुपुत्र सुशील मिश्रा मधुर अनुपम राजपूत को जिताने के एड़ी चोटी का जोड़ लगाकर जिताने का भरसक प्रयास कर रहे है । साथ ही संकिसा निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित,एवं कोल्ड स्टोरेज व्यवसायी मनोज चतुर्वेदी,अर्जुनपुर प्रधान राजीव तिवारी,पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिवारी सहित तमाम बड़े बड़े दिग्गज चुनाव जिताने में अपना पूर्ण समर्थन दे चुके है ।

सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ,पुत्री अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव,सचिन सिंह भी भाजपा में आ गये है । नगर पंचायत संकिसा वसंतपुर सीट एकतरफा भाजपा के खाते में जाने की पूरी संम्भावना दिख रही है । कुछ चतुर किस्म के लोग भी जल्द ही भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में आने बाले है जिससे और मजबूती मिलेगी ।संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत प्रदेश की नवगठित है जो कि बौद्ध तीर्थ स्थल के नाम से विश्व के मानचित्र में तीर्थस्थल के चलते विश्वविख्यात है । प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी इस सीट पर खास नजर है।