/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz *निर्दलीय प्रत्याशी तान्या राठौर के समर्थन में युवा सेना मैदान में* Farrukhabad1
*निर्दलीय प्रत्याशी तान्या राठौर के समर्थन में युवा सेना मैदान में*


फर्रुखाबाद l जनपद की नवसृजित नगर पंचायत खिमसेपुर की निर्दलीय प्रत्याशी तान्या राठौर का जनाधार बढ़ता देखकर युवा सेना फर्रुखाबाद कासगंज मोदी सेना की टीम ने खिमसेपुर में पहुंचकर तान्या राठौर के लिए जनता से वोट मांगे l

जनता द्वारा तान्या राठौर को पूर्ण सहयोग मिल रहा है, जनता ने कहा कि जो मेरे बीच रहकर काम कर रहा है उसी को ही हम वोट देंगे जो मेरे बीच में नहीं आया केवल जात और परिवारवाद की राजनीति करेगा उसको हम लोग बोट बिल्कुल नहीं देंगे। क्षेत्र की जनता का कहना है कि मेरे बीच लगातार तान्या राठौर सुख दुख में साथ देकर अपना कदम से कदम मिलाकर चल रही हैं।

अगर फोन पर बात करनी हो तो तुरंत फोन उठाती हैं और समस्या पूछ कर उसका निस्तारण करा रही हैं। जनता के बीच में पहुंचे मोदी राठौर युवा सेना के प्रदेश मंत्री पंकज राठौर जिला मंत्री ज्ञान सिंह साहू कासगंज जिला उपाध्यक्ष ओंकार साहू फर्रुखाबाद राठौर साहू मोदी समाज के उपाध्यक्ष सुधीर राठौर जिला सचिव हर्ष साहू कमल सिंह राठौर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुमार पाल सिंह समस्त मोदी राठौर युवा सेना भारत के कार्यकर्ता जनता के सामने पहुंचकर तान्या राठौर के लिए वोट मांगने पर जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है।

*फरियादियों की समस्या सुनने के बाद निस्तारण करें*


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर समस्त थाना प्रभारियों द्वारा थाना कार्यालय पर जन सुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया गया।

एसपी ने थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक फरियादी की समस्या को सुने और उसका समाधान करने का पूरा प्रयास किया जाए l उन्होंने कहा कि यदि भूमि से संबंधित मामला है तो मौके पर जाकर जांच करने के बाद ही मामले का निस्तारण करें l

महिलाओं को अपराधों के प्रति किया जागरूक


फर्रुखाबाद। महिला सुरक्षाकर्मियों ने राह चलती युवतियों महिलाओ और रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही महिलाओं को अपराधों के प्रति जागरूक किया गया । साथ ही महिलाओं को सुरक्षित रहने के लिए हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी दी गई जिससे वह उसका समय पर उपयोग करके सुरक्षित रह सकती हैं ।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में समस्त थानों के महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा महिलाओं व बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1098/181/112/1090/1076 व महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति जागरूक किया गया।

बैंकों में चला पुलिस का सघन चेकिंग अभियान, संदिग्धों पर रही कड़ी नजर


फर्रुखाबाद । जनपद की समस्त बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान पुलिस ने संदिग्ध नजर आने वालो से पूछताछ भी की,यही नहीं एटीएम से पैसा निकालने वाले लोगों पर पुलिस की कड़ी निगाहें टिकी रही ।

पुलिस ने मंगलवार बैंकों में पहुंचकर शाखा प्रबंधक और काउंटरों पर खड़े लोगों से पूछताछ की । पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग भी की गयी।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज आएंगे फर्रुखाबाद


फर्रुखाबाद। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तीन मई को नगर निकाय चुनाव को लेकर फर्रुखाबाद में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा करेंगे। डिप्टी सीएम 3 मई को हेलीकॉप्टर द्वारा आएंगे। हेलीपैड व जनसभा के लिए जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा आदि अधिकारियो ने गुड़गांव देवी मंदिर के पीछे और मंदिर के सामने खाली पड़ी जगह का निरीक्षण किया।

डिप्टी सीएम का मंदिर के पीछे मैदान में हेलीकॉप्टर के लिए हेलीपैड बनाया जाएगा। अधिकारियों का मानना है कि मौसम सही रहा तो जनसभा खुले में होगी , यदि मौसम बिगड़ा तो मंदिर के हाल में सभा हो सकती है। सड़क के किनारे पड़ी जगह पर पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। डिप्टी सीएम के कार्यक्रम में फर्रुखाबाद नगर पालिका अध्यक्ष पद की भाजपा प्रत्याशी सहित कायमगंज नगर पालिका एवं समस्त टाउन एरिया अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को भी बुलाया जाएगा।

फर्रुखाबाद: नगर पंचायत संकिसा में भाजपा प्रत्याशी को जन समर्थन मिलने से बदले समीकरण


फर्रुखाबाद । नवगठित नगर पंचायत संकिसा वसंतपुर से भाजपा प्रत्यासी अनुपम पत्नी राहुल राजपूत के पक्ष में लगभग एकतरफा चुनाव हो जाने के पूरे आसार बनते जा रहे है।युवा मोर्चा के जिला महामंत्री भाजपा राहुल राजपूत की पत्नी अनुपम सांसद मुकेश राजपूत के भतीजे की बहू है जो अध्यक्ष पद के लिए नगर पंचायत संकिसा से चुनाव मैदान में है ।

प्रस्तावक मेरापुर के कई वार रहे प्रधान एवं कई वार सहकारी समिति के अध्यक्ष रह सुशील मिश्रा"मधुर"बने है जिनके पिता स्वर्गीय पंडित चंद्रसेन मिश्र का क्षेत्र में काफी नाम रहा है जो कि समाजसेवी रहे थे और क्षेत्र के विकास के लिये कई करोड़ की वेशकीमती जमीन सरकार को फ्री में दान कर पुलिस थाना आदि तमाम सरकारी भवन अपनी निजी भूमि में बनवाने का कार्य किया जो क्षेत्र में अच्छा खासा नाम रोशन किया था। उनके सुपुत्र सुशील मिश्रा मधुर अनुपम राजपूत को जिताने के एड़ी चोटी का जोड़ लगाकर जिताने का भरसक प्रयास कर रहे है । साथ ही संकिसा निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित,एवं कोल्ड स्टोरेज व्यवसायी मनोज चतुर्वेदी,अर्जुनपुर प्रधान राजीव तिवारी,पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिवारी सहित तमाम बड़े बड़े दिग्गज चुनाव जिताने में अपना पूर्ण समर्थन दे चुके है ।

सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ,पुत्री अध्यक्ष जिला पंचायत मोनिका यादव,सचिन सिंह भी भाजपा में आ गये है । नगर पंचायत संकिसा वसंतपुर सीट एकतरफा भाजपा के खाते में जाने की पूरी संम्भावना दिख रही है । कुछ चतुर किस्म के लोग भी जल्द ही भाजपा प्रत्यासी के समर्थन में आने बाले है जिससे और मजबूती मिलेगी ।संकिसा बसंतपुर नगर पंचायत प्रदेश की नवगठित है जो कि बौद्ध तीर्थ स्थल के नाम से विश्व के मानचित्र में तीर्थस्थल के चलते विश्वविख्यात है । प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी इस सीट पर खास नजर है।

जनपद के थानों में दहेज उत्पीड़न मारपीट और डिक्की से एक लाख निकाल लेने की रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l जनपद के थाना क्षेत्रों में हुई घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज l थाना शमसाबाद मे अज्ञात अभि0 द्वारा बाइक चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में राम कुमार पुत्र ईश्वरदयाल निवासी बेला सरॉयगजा थाना शमसाबाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l

सदर कोतवाली की मुमताज बेगम पत्नी शाकिर अली निवासी मो0 ग्वॉलटोली कोतवाली फतेहगढ द्वारा नगर निकाय चुनाव में पैकेट बन्द उपहार व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना तथा वीडियो को सोशल मीडिया पर वॉयरल करने के सम्बन्ध में लेखपाल गौरव अग्निहोत्री निवासी भोलेपुर की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज l

थाना राजेपुर के रवीन्द्र पुत्र सोनेलाल निवासी ग्राम राई थाना राजेपुर द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में वीरपाल पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम राई थाना राजेपुर ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

थाना नवाबगंज के लालाराम ग्राम बछलैया द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में राम सिंह पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बछलैया थाना नवाबगंज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है l

थाना कमालगंज के बलवीर उर्फ कल्लू पुत्र गुमानी निवासी कुण्डपुरा थाना कमालगंज द्वारा अपने तथा अपने सदस्यो के आर्थिक एवं भौतिक लाभ प्राप्त करने के लिए जघन्य अपराध करने के सम्बन्ध में प्र0नि0 अमरपाल सिंह थाना कमालगंज द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई l

थाना जहानगंज के पिन्टू पुत्र हलीम निवासी पंजू खिरिया थाना जहानगंज द्वारा घर में घुसकर जाति सूचक गाली गलौज कर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में आशिंक पुत्र रघुनाथ निवासी पंजू खिरिया थाना जहानगंज की सूचना पर एससी/एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई l

कोतवाली फतेहगढ़ मे अज्ञात अभि0 द्वारा डिग्गी से 01 लाख रूपये चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में संजीव कुमार पुत्र रामस्वरूप निवासी तिर्वा कॉलोनी कोतवाली फतेहगढ की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज की गई l

 मुकेश पुत्र वीरेन्द्र निवासी नेकपुर चैरासी कोतवाली फतेहगढ द्वारा एकरॉय होकर गाली गलौज करते हुये मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सुबोध गंगवार पुत्र दयानंद गंगवार निवासी रजलामई थाना शमसाबाद की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज हुई l प्रिसं कटियार पुत्र नरेन्द्र कटियार निवासी गोला कोहना कोतवाली फतेहगढ द्वारा अपनी फोटो इन्सटाग्राम पर लगाकर और गाली गलौज करने का वीडियो वॉयरल करने की धमकी देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है l

थाना मऊदरवाजा के चन्द्रशेखर पुत्र जगदीश निवासी किन्दा नगला थाना मऊदरवाजा द्वारा गाली गलौज मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देना के सम्बन्ध में संतोष कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र निवासी किन्दा नगला थाना मऊदरवाजा ने ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l आकाश तिवारी पुत्र राकेश तिवारी निवासी नई कालोनी नगला नूरपुर जसमई थाना मऊदरवाजा द्वारा पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग करना, मांग पूरी न होने पर पुत्री की हत्या कर देना के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l

शगुन किट अपनाएं, परिवार खुशहाल बनाएं : एसीएमओ


फर्रुखाबाद। हर नई बहु के ससुराल में आते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता उसे शगुन किट का तोहफा देती है। इस किट का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। इससे वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सके।

यह कहना है परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह का।

डॉ सिंह ने बताया कि शगुन किट में शृंगार सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों भी रहती हैं। आशा शादी के तुरंत बाद इसे शगुन के रूप में भेंट करती हैं। इसीलिए इसे शगुन किट भी कहते हैं। यह किट सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें। ऐसे जोड़े जो पढ़-लिख नहीं सकते, उन्हें आशा उनके घर जाकर पूरी जानकारी बातचीत में देती है।

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6484 शगुन किट (नई पहल किट) वितरण की जा चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5767 शगुन किट और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3872 शगुन किट वितरित की गई हैं l हर शगुन किट वितरण में आशा कार्यकर्त्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैl

लाभार्थी ने सराहा

मोहम्दाबाद ब्लॉक के ग्राम करथिया की रहने वाली 22 वर्षीय काल्पनिक नाम मीना पत्नी सूरज सिंह ने बताया कि उनकी शादी पिछले साल 11 मई को हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची, तो आशा दीदी रेखा ने उन्हें शगुन किट भेंट की और परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय उचित समय पर ही लेने के बारे में विस्तार से समझाया।

किट की खासियत

शगुन किट 12 से 13 इंच के चौकोर लाल रंग के साथ प्राकृतिक जूट के रंग में बना एक बॉक्स है। इस पर ‘नया उपहार शगुन बेमिसाल, नई जोड़ी परिवार खुशहाल’ का स्लोगन भी लिखा होता है। इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। किट में पति और पत्नी के लिए 3 पत्ते आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, 2 पत्ते छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, 2 गर्भावस्था जांच किट और 5 पैकेट कंडोम होते हैं।

किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल-जवाब भी होते हैं।

सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह परिवार सहित भाजपा में शामिल


फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव अपनी पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सचिन यादव सहित भाजपा में शामिल हो गए उनको उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा शामिल कराया गया l

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव विधानसभा अमृतपुर से विधायक रहे वह जनपद के विकास खंड मोहम्मदाबाद के भूड नगरिया गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के बेटे हैं उनका पूरा परिवार राजनीति में अपनी अहम भूमिका रखता है इनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह यादव कांग्रेस में मंत्री रहे मृत्यु के बाद नरेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेश से विधानसभा में उपस्थिति दर्ज की।

इसके बाद मुलायम सिंह यादव के अथक प्रयास से वह समाजवादी पार्टी में जिलाध्यक्ष ब कई बार विधायक रहे l 2012 के चुनाव में नवसृजित अमृतपुर विधानसभा से विधायक चुने गए और मंत्री बने 2017 के चुनाव में नरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने अमृतपुर विधानसभा से टिकट दी। जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार से चुनाव हार गए 20 22 में समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट काटकर जितेंद्र यादव पर भरोसा जताया इसके बाद से नरेंद्र सिंह यादव का समाजवादी पार्टी से मोहभंग होता चला गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा अध्यक्ष से सचिन यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष की टिकट की मांग की जिस पर सचिन यादव द्वारा सपा अध्यक्ष के सामने सदस्यों की परेड भी कराई गई थी इसके बावजूद भी सपा मुखिया ने अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डॉक्टर सुबोध यादव को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बना दिया गुस्साए सचिन यादव ने अपनी बहन मोनिका यादव को निर्दलीय रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया l भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष में ही सपा को हराने के लिए मोनिका यादव का समर्थन करने का ऐलान किया। जिससे वह जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई l

तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह प्रतिष्ठित परिवार किसी न किसी दिन भाजपा का दामन थाम लेगा नरेंद्र सिंह यादव जिले में अपनी पहचान रखने वाले व्यक्ति हैं वह समर्थकों की हर समस्या का निदान करने के लिए 24 घंटे उपस्थित रहने का प्रयास करते हैं आजादी से आज तक उनके घर में राजनीत स्वच्छ छवि को चलती आ रही है उनके परिवार में सदैव कोई न कोई पद अवश्य बना रहा और वह जनता की सेवा करने में तत्पर रहे हैं l सोमवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में नरेंद्र सिंह यादव पुत्र सचिन यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष फर्रुखाबाद मोनिका यादव ने भारतीय जनता पार्टी मैं शामिल होकर दूसरी पाली में राजनीति करने का मन बना लिया है उन के भाजपा में जाते ही जिले में समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है l

क्योंकि उनका प्रभाव एटा मैनपुरी फर्रुखाबाद कन्नौज में भी देखने को मिल रहा है।

पुलिस ने बसपा प्रत्याशी उनके पति व पुत्र सहित 19 के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल उनके पति व पुत्र समेत 19 के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में आचार संहिता और धारा 144 उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है l

फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुधा पाल ने मुकदमा दर्ज कराया है l दर्ज मुकदमे में लिखया है कि बीते दिन बसपा नेता बिना अनुमति गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी और रोड शो करने का आरोप लगाया है l बीते दिन कार्यालय उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में बसपा नेता के समर्थक जुटे थे l

इस दौरान आतिशबाजी व ढोल नगाड़े बजाने को लेकर फतेहगढ़ इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर परमिशन मांगी थी l काफी देर तक हंगामा होता रहा जिस सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई l