/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz 11 को सार्वजनिक अवकाश घोषित Bhadohi
11 को सार्वजनिक अवकाश घोषित


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद में दूसरे चरण के तहत निकाय चुनाव 11 म‌ई को होंगे। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उक्त तिथि को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग लखनऊ द्वारा गत 20 अप्रैल को आगामी नगर निगमों की महापौर व पार्षदों तथा नगर पालिका परिषदों तथा नगर पंचायतों के अध्यक्षों व सदस्यों के लिए 11 को वेटिंग है‌।

*92 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ 3 अंतर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। गोपीगंज थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान अंतर्जनपदीय 3 गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उनके पास से 92 किलो 500 ग्राम नाजायज गांजा व चार पहिया वाहन बरामद किया बरामद गाजा व वाहन की कुल कीमत 26 लाख रुपया बताया जा रहा है, गिरफ्तार अभियुक्त झारखंड से गाजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दामों पर विक्री कर उससे मिलने वाले पैसे से अपने ऐसो आराम के लिए खर्च करते थे ।

उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देते हुए बताया कि गिरोह के अन्य अपराधिक घटनाओं में संलिप्तता व अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ।

डॉ. अनिल कुमार ,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद के रास्ते मादक पदार्थों की तस्करी के रोकथाम व मादक पदार्थों की बरामदगी तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्बंधित को सख्त निर्देश दिए गए हैं।उक्त आदेश के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी ज्ञानपुर के नेतृत्व में थाना गोपीगंज पुलिस टीम द्वारा बीती रात में मिर्जापुर-भदोही मार्ग पर चेकिंग के दौरान ककराही रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी करने वाले गिरोह के तीन गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों के कब्जे से चार बोरियों में कुल 92.500 किग्रा नाजायज गांजा व तस्करी में प्रयुक्त चार पहिया वाहन एर्टिगा कार बरामद किया गया है। बरामदशुदा गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहन की कुल कीमत करीब 26 लाख रुपए है। उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी के आधार पर गिरोह के विरुद्ध अंतर्गत धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार गाजा तस्करों का गिरोह अपने आर्थिक लाभ के उद्देश्य झारखंड से सस्ते दामों पर गांजा खरीद कर सोनभद्र के रास्ते मिर्जापुर होते हुए इलाहाबाद जाने के फिराक में था।

गिरोह मे शामिल प्रकाश में आए दो अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। पूछताछ करने पर गिरफ्तारशुदा तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का अंतर्राज्जीय स्तर पर गांजा तस्करी करने का नाजायज गिरोह है। हम लोग झारखंड से सस्ते दाम पर गांजा खरीद कर आसपास के जनपदों में महंगे दाम पर गांजा बिक्री का काम करते हैं। गांजा बिक्री से प्राप्त धन को आपस में बांटकर अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करते हैं। हम लोग के अंकित सिंह व राम यादव के के निर्देशन में गांजा तस्करी करते हैं।

*फर्जी क्लोन व दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीलाल पुत्र राजमनि निवासी हृदयपट्टी थाना व जनपद सिनी कीर्तिपुर थाना व जनपद भदोही के भारतीय स्टेट बैंक के खातों से अलग-अलग तिथियों में रुपयों की ठगी के संबंध में थाना स्थानीय पर आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। इसी क्रम में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत बर्फी देवी पत्नी रामहित रामहित यादव निवासिनी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से दो ट्रांजैक्शन से ₹20,000 अज्ञात द्वारा रुपयों की ठगी के संबंध में आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

आज साइबर व पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व सम्बंधित ठगों की गिरफ्तारी,बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में थाना भदोही व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर अंगूठा क्लोन व फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के कब्ज,निशानदेही पर उत्कर्ष अपार्टमेंट जार्जटाउन चुंगी, प्रयागराज से कुल-194 अदद अंगूठा क्लोन प्रत्येक के साथ आधार नंबर व बैंक के नाम पर्ची तथा फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने के विभिन्न उपकरण-पाली स्टैम्पर मशीन, प्रिंटर मशीन, लैपटॉप, दो बायोमेट्रिक मशीन मय ओटीजी, माउस, लैपटॉप चार्जर, नेट राउटर, 5 MOPS मशीन, 5 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, एक पॉलीमर व इमेज डार्कनर भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी के आधार पर थाना भदोही पर पंजीकृत दो व थाना दुर्गागंज पर पंजीकृत एक अभियोग सहित कुल 3 अभियुक्तों का सफल अनावरण किया गया।

गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।

गिरोह के सदस्यों के तीन बैंक खातों से कुल ₹87,000 फ्रीज कराया गया है, शेष अन्य खातों को फ्रीज कराने की कार्यवाही प्रचलित है। गिरोह में शामिल प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दो लोगों के अतिरिक्त दो लोग और है जिनका नाम सुभम सिंह उर्फ अमन पुत्र संजय सिंह नि भवानीपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ व सुभम द्विवेदी पुत्र रमाशंकर द्विवेदी निवासी सोबतियाबाग जार्जटाउन प्रयागराज है ।

हम लोग मिलकर सीएसपी सेन्टर बनाकर सीधे साधे लोगों को नौकरी एवं लोन दिलानें के नाम पर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड,लाइव फोटो आदि प्राप्त करके एवं भूलेख साईट पर खतौनी आदि सर्च कर रजिस्ट्री का पेपर डाउन लोड कर आधार नम्बर लिख लेते है तथा अंगूठे की निशानी की स्क्रीन साट लेकर स्कैनर मशीन से स्कैन कर मोहर बनाने वाले सभी उपकरण का प्रयोग कर अंगूठे का क्लोन तैयार कर लेते है। बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से सीएसपी लागिन कर लोगों का पैसा अपने परिचितों के एकाउण्ट में ट्रान्सफर कर लेते है । हम चारो लोग यूटूब पर देखकर नकली फींगर प्रिन्ट बनाना सीखे है ।

उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर जमकर बारिश, दो दिन अलर्ट


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत देश का अधिकांश हिस्सा सोमवार को बारिश से भीगता रहा। उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में औसतन 4.7 मिमी बारिश हुई। वहीं दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 14.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम ऐसा बदला कि दिल्ली - एनसीआर में दिन में ही अंधेरा छा गया। राष्ट्रीय राजधानी में पारा सामान्य से 13 डिग्री नीचे लुढ़क गया। एक - दो दिन में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है।

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में अच्छी बारिश की घोषणा की है। पूरे उत्तर भारत के लिए अगले तीन दिन बारिश का आरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु,केरल, दक्षिण कर्नाटक, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, राजस्थान, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों, मध्य प्रदेश में एक से तीन म‌ई तक तक बारिश का वर्तमान दौर जारी रहेगा। इस दौरान आंधी - तूफान और कहीं - कहीं मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इसके बाद ही इसमें कमी आने की उम्मीद है। दिल्ली - एनसीआर में भी अगले दो दिन बारिश होती रहेगी।

औराई में गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले के थानाक्षेत्र औराई पुलिस टीम ने रविवार 30 अप्रैल की रात्रि को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर के लाते थे और विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा नहर पुलिया के समीप ट्रैक कर के गिरफ्तार कर लिया है।

जिन्होंने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की थी।उत्तर प्रदेश का जनपद भदोही भी मादक पदार्थों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। इन इलाकों में बीते 6 महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक तस्करों को भदोही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। और पुलिस लगातार तस्करों की तलाश में लगी हुई है। उसी के तहत आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बैग से 21 किलो गांजा,मय मालवाहन और बिक्री के प्रयुक्त में एक बाईक बरामद किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की पुलिस ने जब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो इन दोनों ने भागने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर टीम ने तीनों अभियुक्तों में लक्ष्मण बिंद पुत्र लालता निवासी कन्हैया- -पूरा, यशवंत सिंह का पूरा, थाना पड़री-मिर्जापुर (गैंग लीडर), करन कुमार पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर निवासी नियामताबाद थाना अलीनगर जनपद चंदौली एवं विकास बिंद पुत्र पप्पू निवासी ददवआपआर सरनेमुआस थाना अलीनगर, चन्दौली को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से बैगों में भरा 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक औराई नागेंद्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक जितेंद्र यादव,नंद किशोर, मनोज कुमार,अनुज कुमार, राहुल सिंह, तथा सर्विलांस प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल इमरान खान, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद,अजय यादव, नागेंद्र यादव,दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया आदि रहे।

*आईपीएल में भदोही के यशस्वी का धमाल, मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। आईपीएल 2023 में यशस्वी जायसवाल का बल्ला लगातार रन ठोक रहा है। आईपीएल के 42वें मुकाबले में यशस्वी ने मुंबई के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 62 बाल पर 124 रन ठोक दिए। मूलरूप से भदोही के सुरियावां के रहने विले यशस्वी जायसवाल 2023 आईपीएल के टॉप स्कोरर बन गए हैं।

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 के 42 मुकाबले में रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ राजस्थान रायल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 16 चौके और आठ छक्के लगाकर मात्र 62 गेंदों पर शतकीय पारी खेली। इसके पहले चेन्नई के खिलाफ मैच में भी उन्होंने अर्धशसकीय पारी खेली थी। यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक है।

उन्होंने इस सीजन की सबसे बड़ी पारी भी खेल दी है। 62 गेंदों पर 124 रनों की पारी खेलने के बाद यशस्वी आखिरी ओवर में आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 8 छक्के मारे। पारी के आखिरी ओवर में वह आउट हुए। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले चौथे सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। इसके साथ ही 124 रन किसी भी राजस्थान के बल्लेबाज की लीग में सबसे बड़ी पारी है। यशस्वी जायसवाल आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनके नाम ऑरेंज कैप हो गया है।

उनके इस सीजन में 428 रन हो गए हैं। सिर्फ फाफ डु प्लेसिस और डेवॉन कॉन्वे ने ही उनसे पहले 400 रन बनाए हैं। वह इस सीजन सबसे ज्यादा चौका लगाने वाले बल्लेबाज भी हैं।भदोही के रहने वाले यशस्वी की इस पारी को देख जिले में खुशी की लहर है। रविवार को उनकी शानदार बैटिंग से उनके गांव में कोच रहे आरिफ हुसैन और मोहम्मद इसराइल सहित अन्य परिजन भी खुश नजर आए।

यशस्वी के पिता भूपेंद्र जायसवाल ने कहा कि मेरा बेटा लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है। हमारी इच्छा है कि वह इंडियन टीम के लिए खेले।

*लापरवाही पड़ी भारी, निर्वाचन अधिकारी पर मुकदमा*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कारने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी गौरांग राठी सख्त हैं। निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले को उन्होंने सख्त चेतावनी दी है। रविवार को उन्होंने सहायक अभियंता औराई हरिशंकर पाण्डेय पर मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है ।

बीते 28 अप्रैल को वे नगर पंचायत में अध्यक्ष पद पर प्रतीक चिह्न के आवंटन के दौरान अनुपस्थित थे। जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्रक्रिया की संवेदनशीलता को देखते हुए यह कार्रवाई की।

जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होने हैं। 24 अप्रैल तक चले नामांकन कार्य के बाद 25 को नामांकन पत्रों की जांच और 27 को पर्चा वापसी हुई। इसके बाद 28 अप्रैल को प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्नों का आवंटन हुआ। नगर पंचायत घोसिया के नगर अध्यक्ष पदों के प्रतीक चिह्नों के आवंटन में औराई सहायक अभियंता हरिशंकर पाण्डेय की ड्यूटी निर्वाचन अधिकारी के रूप में लगी थी।

जहां वे बिना किसी कारण के ड्यूटी से अनुपस्थित रहे। इसपर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्होंने सहायक अभियंता औराई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर औराई कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी कार्मिकों को चुनाव में पूर्ण निष्ठा व लगन से साथ अपनी ड्यूटी निभाने का निर्देश देते हुए चेताया कि लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*जिले में एक म‌ई से बारिश होने के आसार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही।जिले में आगामी एक म‌ई से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। बीते दिनों पश्चिमी राज्यों में दिखे पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण एक म‌ई से पांच म‌ई तक बादलयुक्त मौसम बने रहने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने जिले में एक म‌ई से पांच म‌ई तक तक बारिश की आंशका जताई है।

मौसम विभाग के कारण बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया था। अब एक म‌ई से एक बार फिर नवीन पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर पश्चिम भारत को साइक्लोन परिसंचरण के रुप में प्रभावित करेगा। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह तक बादलयुक्त मौसम देखें जाएंगे। इस बीच अच्छी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के अनुसार जिले 30 अप्रैल से 5 म‌ई तक बारिश की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों से हवाएं अभी पछुआ बनी रहेगी, लेकिन 2 म‌ई के आसपास हवाओं की दिशा पछुआ से पुरवा हो जाएगी। इस बीच आंधी - तूफान की भी संभावना बन रही है। आने वाले दिनों में जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य बना रहेगा।

*जनपद में आज से पांच म‌ई तक आंधी - पानी के आसार*


भदोही: जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। आज यानी 29 अप्रैल से लेकर पांच म‌ई तक बारिश के लक्षण नजर आ रहे हैं। इस दौरान गरज - चमक के साथ ही तेज आंधी भी चलेगी।

मौसम विभाग ने बताया बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी राज्यों दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा कुछ हद तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखा गया है। इसके कारण जनपद में 29 अप्रैल से लेकर पांच म‌ई तक मध्य गरज - चमक के साथ ही आंधी के अच्छी बारिश की उम्मीदें हैं। आने वाले दिनों में हवाएं अभी पछुआ बनी रहेगी लेकिन दो म‌ई के आसपास हवाओं की दिशा पछुआ से पुरवा हो जाएगी।

हवा की गति दिन में कभी - कभी सामान्य से बहुत अधिक दर्ज की जाएगी। आगामी दिनों का मौसम तापमान को काफी कम कर देगा। ऐसे में दिन का तापमान 38 से 31 तक व रात 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

*ठगी के शिकार पीड़ित को सालों बाद मिला न्याय, कहा- कानून अभी जिंदा है*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के चौरी थाना क्षेत्र अंतर्गत रोटहां निवासी महफूज आलम को अपने हक को प्राप्त करने में 6-7 साल लग गए। हालांकि, अंततः फैसला उसी के पक्ष में हुआ। पुलिस अधीक्षक द्वारा न्यायिक जांच के बाद पुलिस विवेचना न्यायालय को भेजा गया। इस पर पीड़ित परिवार सहित महफूज आलम ने हर्ष और संतोष जताते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही का आभार व्यक्त किया है।

घटना 2015 की है। जब, रोटहां निवासी महफूज आलम से ठग शमशेर आलम उर्फ लड्डू ने उनके लड़की और लड़के को नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए ठग लिए थे। ठग शमशेर आलम के काफी परेशान करने के बाद पीड़ित महफूज ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई थी। जिसमें विवेचना के बाद जांचोपरांत ठगी का मामला सही पाया गया है।

महफूज ने कहा कि आज जब ठगी जैसी घटनाएं काफी बढ़ती जा रही है‌। इसके बचाव का सबसे अच्छा तरीका है, कि हम खुद हमेशा सावधानी बरतें और लोगों को गुमराह कर नौकरी के नाम पर किसी को भी फूटी कौड़ी न दें। ठगी के शिकार लोग ऐसी सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएं।