*फर्जी क्लोन व दस्तावेज तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत मिश्रीलाल पुत्र राजमनि निवासी हृदयपट्टी थाना व जनपद सिनी कीर्तिपुर थाना व जनपद भदोही के भारतीय स्टेट बैंक के खातों से अलग-अलग तिथियों में रुपयों की ठगी के संबंध में थाना स्थानीय पर आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। इसी क्रम में थाना दुर्गागंज क्षेत्र अंतर्गत बर्फी देवी पत्नी रामहित रामहित यादव निवासिनी सरायहोला थाना दुर्गागंज जनपद भदोही के बैंक ऑफ बड़ौदा खाते से दो ट्रांजैक्शन से ₹20,000 अज्ञात द्वारा रुपयों की ठगी के संबंध में आईटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
आज साइबर व पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य को गिरफ्तार कर लिया।डॉ अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के अनावरण व सम्बंधित ठगों की गिरफ्तारी,बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देश के क्रम में थाना भदोही व साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास कर अंगूठा क्लोन व फर्जी दस्तावेज तैयार कर रुपयों की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर अंतर्जनपदीय ठगों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के कब्ज,निशानदेही पर उत्कर्ष अपार्टमेंट जार्जटाउन चुंगी, प्रयागराज से कुल-194 अदद अंगूठा क्लोन प्रत्येक के साथ आधार नंबर व बैंक के नाम पर्ची तथा फिंगरप्रिंट क्लोन बनाने के विभिन्न उपकरण-पाली स्टैम्पर मशीन, प्रिंटर मशीन, लैपटॉप, दो बायोमेट्रिक मशीन मय ओटीजी, माउस, लैपटॉप चार्जर, नेट राउटर, 5 MOPS मशीन, 5 एटीएम कार्ड, 3 मोबाइल, एक पॉलीमर व इमेज डार्कनर भी बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी के आधार पर थाना भदोही पर पंजीकृत दो व थाना दुर्गागंज पर पंजीकृत एक अभियोग सहित कुल 3 अभियुक्तों का सफल अनावरण किया गया।
गिरफ्तारशुदा अंतर्जनपदीय ठगों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच की जा रही है।
गिरोह के सदस्यों के तीन बैंक खातों से कुल ₹87,000 फ्रीज कराया गया है, शेष अन्य खातों को फ्रीज कराने की कार्यवाही प्रचलित है। गिरोह में शामिल प्रकाश में आए दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम दो लोगों के अतिरिक्त दो लोग और है जिनका नाम सुभम सिंह उर्फ अमन पुत्र संजय सिंह नि भवानीपुर थाना देल्हुपुर जनपद प्रतापगढ़ व सुभम द्विवेदी पुत्र रमाशंकर द्विवेदी निवासी सोबतियाबाग जार्जटाउन प्रयागराज है ।
हम लोग मिलकर सीएसपी सेन्टर बनाकर सीधे साधे लोगों को नौकरी एवं लोन दिलानें के नाम पर उनका आधार कार्ड, पैन कार्ड,लाइव फोटो आदि प्राप्त करके एवं भूलेख साईट पर खतौनी आदि सर्च कर रजिस्ट्री का पेपर डाउन लोड कर आधार नम्बर लिख लेते है तथा अंगूठे की निशानी की स्क्रीन साट लेकर स्कैनर मशीन से स्कैन कर मोहर बनाने वाले सभी उपकरण का प्रयोग कर अंगूठे का क्लोन तैयार कर लेते है। बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से सीएसपी लागिन कर लोगों का पैसा अपने परिचितों के एकाउण्ट में ट्रान्सफर कर लेते है । हम चारो लोग यूटूब पर देखकर नकली फींगर प्रिन्ट बनाना सीखे है ।
May 02 2023, 15:45