औराई में गांजे के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के थानाक्षेत्र औराई पुलिस टीम ने रविवार 30 अप्रैल की रात्रि को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर छत्तीसगढ़ और उड़ीसा से गांजे की तस्करी कर के लाते थे और विभिन्न जनपदों में सप्लाई करते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों तस्करों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोठरा नहर पुलिया के समीप ट्रैक कर के गिरफ्तार कर लिया है।
जिन्होंने पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की थी।उत्तर प्रदेश का जनपद भदोही भी मादक पदार्थों की तस्करी का हब बनता जा रहा है। इन इलाकों में बीते 6 महीने के अंदर एक दर्जन से अधिक तस्करों को भदोही पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। और पुलिस लगातार तस्करों की तलाश में लगी हुई है। उसी के तहत आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बैग से 21 किलो गांजा,मय मालवाहन और बिक्री के प्रयुक्त में एक बाईक बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया की पुलिस ने जब तस्करों को पकड़ने की कोशिश की तो इन दोनों ने भागने की कोशिश की थी। लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर टीम ने तीनों अभियुक्तों में लक्ष्मण बिंद पुत्र लालता निवासी कन्हैया- -पूरा, यशवंत सिंह का पूरा, थाना पड़री-मिर्जापुर (गैंग लीडर), करन कुमार पुत्र स्वर्गीय धर्मवीर निवासी नियामताबाद थाना अलीनगर जनपद चंदौली एवं विकास बिंद पुत्र पप्पू निवासी ददवआपआर सरनेमुआस थाना अलीनगर, चन्दौली को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों के पास से बैगों में भरा 21 किलो गांजा बरामद हुआ है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक औराई नागेंद्र प्रताप सिंह,उप निरीक्षक जितेंद्र यादव,नंद किशोर, मनोज कुमार,अनुज कुमार, राहुल सिंह, तथा सर्विलांस प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल इमरान खान, नरेंद्र सिंह, तुफैल अहमद,अजय यादव, नागेंद्र यादव,दीपक यादव, सुनील कन्नौजिया आदि रहे।
May 02 2023, 19:01