/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शगुन किट अपनाएं, परिवार खुशहाल बनाएं : एसीएमओ Farrukhabad1
शगुन किट अपनाएं, परिवार खुशहाल बनाएं : एसीएमओ


फर्रुखाबाद। हर नई बहु के ससुराल में आते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा कार्यकर्ता उसे शगुन किट का तोहफा देती है। इस किट का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को पारिवारिक और वैवाहिक जीवन के दायित्वों के लिए तैयार करना है। इससे वह अपना आगे का जीवन बिना संकोच और झिझक के खुशहाल, सुरक्षित और सुंदर बना सके।

यह कहना है परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह का।

डॉ सिंह ने बताया कि शगुन किट में शृंगार सामग्री के साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधन कंडोम व गर्भ निरोधक गोलियों भी रहती हैं। आशा शादी के तुरंत बाद इसे शगुन के रूप में भेंट करती हैं। इसीलिए इसे शगुन किट भी कहते हैं। यह किट सेहत के साथ ही आर्थिक बेहतरी के लिए जरूरी है कि बच्चे की योजना शादी के दो साल बाद ही बनाएं और दो बच्चों के जन्म में कम से कम तीन साल का अंतर जरूर रखें। ऐसे जोड़े जो पढ़-लिख नहीं सकते, उन्हें आशा उनके घर जाकर पूरी जानकारी बातचीत में देती है।

जिला परिवार नियोजन एवं सामग्री प्रबंधक विनोद कुमार ने बताया कि जनपद में पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में 6484 शगुन किट (नई पहल किट) वितरण की जा चुकी है। वहीं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 5767 शगुन किट और वित्तीय वर्ष 2020-21 में 3872 शगुन किट वितरित की गई हैं l हर शगुन किट वितरण में आशा कार्यकर्त्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैl

लाभार्थी ने सराहा

मोहम्दाबाद ब्लॉक के ग्राम करथिया की रहने वाली 22 वर्षीय काल्पनिक नाम मीना पत्नी सूरज सिंह ने बताया कि उनकी शादी पिछले साल 11 मई को हुई थी। जब वह ससुराल पहुंची, तो आशा दीदी रेखा ने उन्हें शगुन किट भेंट की और परिवार को आगे बढ़ाने का निर्णय उचित समय पर ही लेने के बारे में विस्तार से समझाया।

किट की खासियत

शगुन किट 12 से 13 इंच के चौकोर लाल रंग के साथ प्राकृतिक जूट के रंग में बना एक बॉक्स है। इस पर ‘नया उपहार शगुन बेमिसाल, नई जोड़ी परिवार खुशहाल’ का स्लोगन भी लिखा होता है। इस किट में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एक पत्र भी होता है, जिसमें परिवार नियोजन के फायदों के बारे में लिखा होता है। इस पत्र का उद्देश्य नवविवाहित दंपति को जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए सचेत करने के साथ दो बच्चों तक ही परिवार को सीमित रखने के लिए प्रोत्साहित करना है। किट में पति और पत्नी के लिए 3 पत्ते आपातकाल में प्रयोग की जाने वाली गर्भनिरोधक गोलियां, 2 पत्ते छाया साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोलियां, 2 गर्भावस्था जांच किट और 5 पैकेट कंडोम होते हैं।

किट में एक शीशा, कंघी, कुछ रुमाल और तौलिये के साथ ही सामान्य भाषा में गर्भनिरोधक से जुड़े सवाल-जवाब भी होते हैं।

सपा के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह परिवार सहित भाजपा में शामिल


फर्रुखाबाद l समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव अपनी पुत्री जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव सचिन यादव सहित भाजपा में शामिल हो गए उनको उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा शामिल कराया गया l

समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव विधानसभा अमृतपुर से विधायक रहे वह जनपद के विकास खंड मोहम्मदाबाद के भूड नगरिया गांव निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के बेटे हैं उनका पूरा परिवार राजनीति में अपनी अहम भूमिका रखता है इनके पिता स्वर्गीय राजेंद्र सिंह यादव कांग्रेस में मंत्री रहे मृत्यु के बाद नरेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेश से विधानसभा में उपस्थिति दर्ज की।

इसके बाद मुलायम सिंह यादव के अथक प्रयास से वह समाजवादी पार्टी में जिलाध्यक्ष ब कई बार विधायक रहे l 2012 के चुनाव में नवसृजित अमृतपुर विधानसभा से विधायक चुने गए और मंत्री बने 2017 के चुनाव में नरेंद्र सिंह को समाजवादी पार्टी ने अमृतपुर विधानसभा से टिकट दी। जहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सुशील कुमार से चुनाव हार गए 20 22 में समाजवादी पार्टी ने उनका टिकट काटकर जितेंद्र यादव पर भरोसा जताया इसके बाद से नरेंद्र सिंह यादव का समाजवादी पार्टी से मोहभंग होता चला गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा अध्यक्ष से सचिन यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष की टिकट की मांग की जिस पर सचिन यादव द्वारा सपा अध्यक्ष के सामने सदस्यों की परेड भी कराई गई थी इसके बावजूद भी सपा मुखिया ने अलीगंज के पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव के पुत्र डॉक्टर सुबोध यादव को समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बना दिया गुस्साए सचिन यादव ने अपनी बहन मोनिका यादव को निर्दलीय रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष का प्रत्याशी घोषित कर दिया l भारतीय जनता पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष में ही सपा को हराने के लिए मोनिका यादव का समर्थन करने का ऐलान किया। जिससे वह जिला पंचायत अध्यक्ष बन गई l

तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि यह प्रतिष्ठित परिवार किसी न किसी दिन भाजपा का दामन थाम लेगा नरेंद्र सिंह यादव जिले में अपनी पहचान रखने वाले व्यक्ति हैं वह समर्थकों की हर समस्या का निदान करने के लिए 24 घंटे उपस्थित रहने का प्रयास करते हैं आजादी से आज तक उनके घर में राजनीत स्वच्छ छवि को चलती आ रही है उनके परिवार में सदैव कोई न कोई पद अवश्य बना रहा और वह जनता की सेवा करने में तत्पर रहे हैं l सोमवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक की अगुवाई में नरेंद्र सिंह यादव पुत्र सचिन यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष फर्रुखाबाद मोनिका यादव ने भारतीय जनता पार्टी मैं शामिल होकर दूसरी पाली में राजनीति करने का मन बना लिया है उन के भाजपा में जाते ही जिले में समाजवादी पार्टी में खलबली मच गई है l

क्योंकि उनका प्रभाव एटा मैनपुरी फर्रुखाबाद कन्नौज में भी देखने को मिल रहा है।

पुलिस ने बसपा प्रत्याशी उनके पति व पुत्र सहित 19 के खिलाफ की रिपोर्ट दर्ज


फर्रुखाबाद l बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल उनके पति व पुत्र समेत 19 के खिलाफ फतेहगढ़ कोतवाली में आचार संहिता और धारा 144 उल्लंघन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है l

फतेहगढ़ कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक सुधा पाल ने मुकदमा दर्ज कराया है l दर्ज मुकदमे में लिखया है कि बीते दिन बसपा नेता बिना अनुमति गाजे-बाजे के साथ नारेबाजी और रोड शो करने का आरोप लगाया है l बीते दिन कार्यालय उद्घाटन के दौरान बड़ी संख्या में बसपा नेता के समर्थक जुटे थे l

इस दौरान आतिशबाजी व ढोल नगाड़े बजाने को लेकर फतेहगढ़ इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर परमिशन मांगी थी l काफी देर तक हंगामा होता रहा जिस सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई l

पुलिस ने अपहरण हुए किशोर को 4 दिन में मुंबई से किया बरामद


फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 25 अप्रैल 2023 को सुमित उम्र करीब 16 वर्ष का अपहरण कर लेने के सम्बन्ध में थाना कमालगंज मे रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी l

विवेचना के दौरान अपह्रत की तलाश के लिये विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म की सहायता ली गई l 28 अप्रैल 2023 को अपह्रत सुमित को कमालगंज पुलिस द्वारा मुम्बई से सकुशल बरामद कर उसके पिता एव चाचा के सुपुर्द कर किया गया है । सुमित के परिजनों ने पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।

जनपद के थानो में दहेज उत्पीड़न मारपीट और फर्जी ढंग से पैसा निकालने की रिपोर्ट दर्ज
फर्रुखाबाद l जनपद के थाना जहानगंज के धर्मेन्द्र पुत्र रामसेवक शाक्य निवासी घुठना थाना मेरापुर आदि द्वारा गाली गलौज कर धारदार हथियार से मारपीट करना तथा डाॅक्टरी रिपोर्ट के आधार पर गम्भीर चोट आने के बाद अमित तिवारी पुत्र रामसेवक तिवारी निवासी घुठना थाना मेरापुर की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज l थाना कम्पिल के राजकिशोर पुत्र रामकुमार निवासी नशरूल्लापुर थाना कम्पिल आदि द्वारा पत्नी के साथ धारदार हथियार से मारपीट कर गम्भीर चोट पहुँचाने पर जयकिशोर पुत्र राम कुमार निवासी नशरूल्लापुर थाना कम्पिल की कहीं पर रिपोर्ट दर्ज l हाशिम पुत्र पप्पू निवासी इकलहरा थाना कम्पिल आदि पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज l कोतवाली सदर के गुलाब पुत्र नौशाद निवासी दरीबा पश्चिम कोतवाली सदर द्वारा घर में घुसकर छेडछाड करने के रिपोर्ट दर्ज कराई है l निखिल अग्निहोत्री पुत्र सुशील कुमार निवासी सुभाष नगर कोतवाली फर्रूखाबाद आदि 06 नफर द्वारा वादी की पुत्री से अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रूपये व कार की मांग पूरी न होने पर पुत्री को प्रताडित करने और गला दबाकर जान से मार डालने के रिपोर्ट दर्ज कराई है l थाना शमसाबाद के अरिवन्द पुत्र महेशचन्द्र शर्मा निवासी सिनोडी थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज द्वारा प्रताडित करना व गाली गलौज कर मारपीट करना और जान से मारने की धमकी के साथ ही पुनः विवाह करने की तहरीर दी है l थाना नवाबगंज निवासी सुनीता देवी पत्नी आशाराम ग्राम दनियापुर थाना नवाबगंज द्वारा थाने पर झूठा अभियोग पंजीकृत कराने के सम्बन्ध में उ0नि0 मुनीर खान द्वारा पॉक्सो एक्ट में कार्रवाई की है l थाना कमालगंज निवासी सूरज पुत्र अवधपाल निवासी ग्राम कोटिया थाना कमालगंज द्वारा बिना प्राधिकार लाइसेन्स के अवैध रूप से फुटकर पेट्रोल बेचने के सम्बन्ध में इन्द्रजीत प्रसाद पूर्ति निरीक्षक तहसील सदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l *कोतवाली कायमगंज निवासी शीबू पुत्र रघुवीर निवासी गउटोला कोतवाली कायमगंज द्वारा अपने वाहन को लापरवाही से चलाते हुये वादी के पुत्र अर्पित को टक्कर मार दी जिससे मौके पर पुत्र की मृत्यु हो गई l अजय कुमार पुत्र रामदास निवासी गउटोला कोतवाली कायमगंज की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है l थाना मऊदरवाजा के निवासी गोविन्द पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी आवास विकास चैहान बुक डिपो वाली गली सदर कोतवाली में तहरीर दी है कि पुत्री द्वारा पोस्टर फाडने से मना करने पर गाली गलौज करते हुये जब विरोध किया तो हमलावर होकर पुत्री के साथ मारपीट की और पुत्री के गले से सोने की चैन तोडकर जान से मारने की धमकी देने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l सुरेश सिंह पुत्र रामेश्वर निवासी नगला पूरन थाना मऊदरवाजा आदि 04 नफर द्वारा वादी, वादी के पुत्र के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना जिससे वादी के पुत्र के गम्भीर चोट आने पर वीरेन्द्र सिंह पुत्र बादाम सिंह निवासी नगला पूरन थाना मऊदरवाजा की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज l थाना कादरीगेट निवासी निधि वर्मा पत्नी राजेश कुमार मिल्कमौज मोहल्ला खिनमिनी थाना मऊदरवाजा आदि द्वारा षडयंत्र करके नाम से फर्जी बैंक खाता खुलवा कर और स्वंय को खाता धारक बताकर फाइनेन्स कराकर पैसे निकाल लेने की तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l

आधा दर्जन वारंटी सहित दो शांतिभंग में गिरफ्तार


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद । पुलिस ने धरपकड़ अभियान के तहत आधा दर्जन वारंटीओं को गिरफ्तार किया है l

पुलिस ने थाना क्षेत्र के सपा नेता देव सिंह यादव पुत्र सीकदार मान सिंह पुत्र सिकदार, स्वदेश उर्फ पिंकू पुत्र मानसिंह निवासी बनारसी पुर रामचंद्र पुत्र गया राम निवासी तौफीक मड़ैया अशोक पुत्र राम चंद्र निवासी तौफीक मड़ैया नवीन चंद्र पुत्र रामप्रकाश करनपुर दत्त को मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह यादव चौकी इंचार्ज अमित कुमार शर्मा कांस्टेबल सनोज कुमार व अन्य साथियों के साथ सभी वारंटी ओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है जबकि अखिलेश पुत्र बहादुर निवासी अमृतपुर संजय पुत्र रामपाल निवासी रतनपुर पामाराम को शांत भग के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया।

वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल


अमृतपुर/ फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमैयापुर निवासी निखिल पुत्र भूरे जाटव अपने साथी सुखबीर पुत्र राधेश्याम के साथ बाइक से किसी कार्य से अमृतपुर गया था। अमृतपुर से वापस आते समय फर्रुखाबाद बदायूं मार्ग पर हरसिंहपुर मिठास ढाबा के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही उपनिरीक्षक प्रेम शंकर यादव उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से इलाज के लिए भेज दिया गया है जिसकी सूचना परिजनों को दी गई । सूचना पाते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, घायल निखिल के पिता भूरे उर्फ जयचंद्र किसी मामले में जेल में बंद है।

*पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, किए चालान*


अमृतपुर फर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराधियों एवं अपराधी की रोकथाम तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहन चेकिंग अभियान चलाकर किए चालान।

अमृतपुर थाना अध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने थाने के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों के चालान किए जिसमें दो पहिया वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि सभी व्यक्ति हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और चार पहिया वाहन स्वामी एवं चालक सीट बेल्ट का प्रयोग करें।

इस मौके पर उपनिरीक्षक नरसिंह,प्रेम शंकर यादव कमलेश राजपूत उदयवीर यादव अखिलेश समस्त पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा।

*जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने अति संवेदनशील प्लस बूथ का निरीक्षण कर प्रत्याशियों से की वार्ता*


फर्रुखाबाद : नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के अति संवेदनशील प्लस बूथ रोहिला एवं नगर पंचायत खिमसेपुर के बूथों का निरीक्षण कर प्रत्याशियों से वार्ता की l

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक नगरीय सामान्य निर्वाचन 2023 सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, यदि किसी ने चुनाव में गड़बड़ी/अराजक्ता फैलाने की कोशिश की तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

मर्यादित होकर चुनाव का प्रचार प्रसार किया जाए।

किसी भी प्रकार का प्रलोभन देकर/दबंगई से वोट मांगने की कतई कोशिश न की जाये यदि इस तरह की शिकायत संज्ञान में आयी तो त्वरित दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। सभी शस्त्र धारक अपने अपने शस्त्र जमा करा दे।

चुनाव के दिन कोई भी प्रत्याशी वोटर को बूथ तक लाने ले जाने हेतु वाहन नहीं लगायेगा।

सभी वोटर स्वयं एवं अपने वाहन से आयेंगे। सभी वोटर वोट डालने के बाद सीधे अपने घरों में जाकर शांति से रहेंगे। कोई भी वोटर बाहर नहीं घूमेगा और ना ही भीड़ का हिस्सा बनेगा। अन्यथा की दशा में कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहा या वोट मांगने के नाम पर भोजन,पैसे या शराब आदि वितरित कर रहा कि दशा में पुलिस कार्यालय सम्पर्क नम्बर 7839856785 पर सूचना दें ताकि तत्काल कार्यवाही की जा सके। सूचना देने वाले का नाम और नम्बर गोपनीय रखा जायेगा।

*हिस्ट्रीशीटर का शव खेत में मिलने से मचा हड़कंप,भाई ने लगाया हत्या का आरोप*


फर्रुखाबाद: हिस्ट्रीशीटर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव

खेत में पड़ा मिला l शव मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया l

मृतक रामजीत के भाई रामबक्स ने गांव के ही दो भाइयों पर तिलक समारोह में बुलाकर हत्या कराने का आरोप लगाया है l

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बबुरारा में हिस्ट्रीशीटर रामजीत के भाई रामबक्स ने आरोप लगाया कि है उसके भाई को बुला कर हत्या कराई गई है l

उसने गांव के ही दो भाइयों के खिलाफ पुलिस को हत्या करने की तहरीर दी है l क्षेत्राधिकारी ने बताया कि

हिस्ट्रीशीटर रामजीत पर करीब 2 दर्जन से अधिक मुकदमे थाना नवाबगंज में टॉप टेन अपराधी की सूची में नाम अंकित है l रात्रि गांव में नामजद पुत्र के तिलक समारोह कार्यक्रम में हिस्ट्रीशीटर सम्मिलित होने आया था l

सूचना पर सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार थानाध्यक्ष नवाबगंज जेपी शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है l घटना के बाद मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं l