*जिले में एक मई से बारिश होने के आसार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में आगामी एक मई से एक बार फिर मौसम बिगड़ सकता है। बीते दिनों पश्चिमी राज्यों में दिखे पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण एक मई से पांच मई तक बादलयुक्त मौसम बने रहने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग ने जिले में एक मई से पांच मई तक तक बारिश की आंशका जताई है।
मौसम विभाग के कारण बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा गया था। अब एक मई से एक बार फिर नवीन पश्चिमी विक्षोभ, उत्तर पश्चिम भारत को साइक्लोन परिसंचरण के रुप में प्रभावित करेगा। ऐसे में आने वाले एक सप्ताह तक बादलयुक्त मौसम देखें जाएंगे। इस बीच अच्छी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार जिले 30 अप्रैल से 5 मई तक बारिश की स्थिति बनी हुई है। आने वाले दिनों से हवाएं अभी पछुआ बनी रहेगी, लेकिन 2 मई के आसपास हवाओं की दिशा पछुआ से पुरवा हो जाएगी। इस बीच आंधी - तूफान की भी संभावना बन रही है। आने वाले दिनों में जिलेवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी। दिन के साथ रात का तापमान भी सामान्य बना रहेगा।
May 01 2023, 13:27