जेईई मेन का फाइनल रिजल्ट जारी 43 छात्रों ने 100 प्रतिशत पर्सेंटाइल हासिल किया,ऑल इंडिया रैंक 108 के साथ स्टेट टॉपर बने आयुष सिंह
रांची:-नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के तरफ़ से कट आफ 2023 जारी कर दिया गया है कट आफ के अनुसार 43 छात्र ऐसे है जिन्हें 100 पर्सेन्टाइल मिले हैं।
2019 से जेईई मेन मल्टीपल शिफ्ट के बाद पहली बार जेईई एडवांस्ड के लिए कट ऑफ सबसे अधिक रहा है। पिछले साल से ईडब्ल्यूएस की कट ऑफ 12 पर्सेंटाइल, एसी की 11, एसटी की 8, ओबीसी की 6 और सामान्य की 2 पर्सेन्टाइल ज्यादा रही।
तेलंगाना के सिंगाराजू वेंकट ने देश में पहली रैंक, नागपुर के मृणाल श्रीकांत ने तीसरी, गाजियाबाद के मलय केडिया ने चौथी और राजगढ़ (एमपी) के कौशल विजयवर्गीय ने पांचवीं रैंक हासिल की। जबकि झारखंड से लोहरदगा निवासी आयुष कुमार सिंह 99.99 परसेंटाइल के साथ झारखंड टॉपर बने, उनकी ऑल इंडिया रैंक 108 रही। देशभर में 43 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया। 2.50 लाख छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए। जेईई एडवांस्ड के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल से 7 मई तक चलेंगे। आईआईटी गुवाहाटी में 4 जून को जेईई एडवांस्ड होगा
टॉपर आयुष बोले- सफलता के लिए नियमित पढ़ाई की
जेईई मेन की परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 108 के साथ स्टेट टॉपर बने आयुष सिंह ने बताया कि मेरी सफलता में टीचर्स व पैरंट्स का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मेन के लिए 11वीं से ही तैयारी शुरू कर दी थी। रोजाना 6 से 7 घंटे नियमित पढ़ाई की।
मैथ्स स्कोरिंग विषय है इस पर ज्यादा फोकस किया। फिजिक्स के लिए पिछले कुछ सालों में पूछे गए सवालों को हल किया। केमेस्ट्री की गहराई से पढ़ाई की। आयुष ने बताया कि अभी एडवांस्ड की तैयारी कर रहा हूं। मेरा लक्ष्य आईआईटी से सीएस ब्रांच से पढ़ाई करना है।
अप्रैल सेशन से हाई स्कोर: आशीष अरोड़ा
अप्रैल सेशन का पेपर जनवरी से आसान रहा। यही ट्रेंड रहता है। 2022 के सर्वे सामने आया कि 36% छात्रों ने दूसरी शिफ्ट में सुधार किया। इनमें वे छात्र थे जिनका पर्सेंटाइल 98 से 99 था। टॉपर्स की ओर से दूसरा सेशन अटैम्प्ट करने से कॉम्पिटिशन बढ़ जाता है।
May 01 2023, 12:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k