/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1537722349370648.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1537722349370648.png StreetBuzz फतुहा: अलग अलग कांडों के कुल 16 आरोपी को किया गया गिरफ्तार Patna City
फतुहा: अलग अलग कांडों के कुल 16 आरोपी को किया गया गिरफ्तार

फतुहा: वरीय पुलिस अधीक्षक व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फतुहा डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी कर फतुहा पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों में अलग अलग कांडो के कुल 16 आरोपी गिरफ्तार किया गया। 

फतुहा में नामी शराब माफिया गढोचक निवासी सोनु कुमार को एक केजी गांजा, पचास लीटर देसी शराब, एक पिस्टल, एक गोली व एक वाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार सोनु कुमार के विरुद्ध फतुहा थाने मेें शराब के मामले में कई कांड दर्ज है। पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी। 

इन बातों की जानकारी प्रेस वार्ता के जरिए डीएसपी सियाराम यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में फरार चल रहे नरैना गांव निवासी लौरिक यादव व सिकंदर यादव को गिरफ्तार किया गया है। वहीं हत्या के प्रयास में करीब डेढ़ वर्षों से फरार चल रहे नोहटा निवासी अर्चना देवी, राम प्यारी देवी,रुदल यादव व रामाश्रय यादव को गिरफ्तार किया गया है। 

डीएसपी सियाराम यादव के मुताबिक नदी थाना में चोरी के वाइक के साथ राघोपुर के रामपुर निवासी परमजीत कुमार तथा शराब कांड के फरार आरोपी गढोचक के अरुण राय को गिरफ्तार किया गया है। दनियावां थाना में छेड़खानी के मामले में तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं शाहजहांपुर थाना में डकैती के आरोप में करायपरशुराय के सालिम चक निवासी रुदल यादव को गिरफ्तार किया गया है।

 खुसरुपुर थाना में दहेज कांड के आरोप में फरार चल रहे बैकटपुर निवासी विनय सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावे अलग अलग थानों में शराब पीने के जुर्म में भी कुछ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सीएम नीतीश कुमार पहुँचे कच्ची दरगाह, बिददुपुर सिक्स लेन का किया निरीक्षण, दिए कई दिशा निर्देश

पटनासिटी: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पटना सिटी पहुंचे हैं जहां सबलपुर में बन रहे  कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन का निरीक्षण कर रहे हैं आपको बता दें की वर्ष 2016 में मुख्यमंत्री ने राघोपुर में एक सभा के दौरान इसके कार्य आरंभ की शुरुआत की थी और आज उसी कार्य का निरीक्षण करने के लिए मुख्यमंत्री पहुंचे हैं। 

आपको बता दें कि कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल 67 पायो पर टिकी हुई होगी जो केबल पर लटका हुआ दिखेगा और मुख्य सड़क की लंबाई करीब 10 किलोमीटर और एप्रोच पथ शहीद एस सिक्स लेन पुल की लंबाई लगभग 23 किलोमीटर की होगी।

 हम आपको बताएं कि कुछ तकनीकी कारणों की वजह से इस पुल को बनने में देरी आई है लेकिन वर्ष 2024 में इसे पूरा कर लिए जाने की संभावना जताई जा रही है हालांकि मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान पुल निर्माण निगम में लगे अधिकारियों और पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

 आपको बताया कि सिक्स लेन पुल के बन जाने के बाद नवादा नालंदा मुंगेर जैसे उत्तर बिहार में रहने वाले लोगों के लिए यह पुल सुविधा लेकर आई है जो सीधे उत्तर बिहार को जोड़ते हुए दक्षिण बिहार तक जाएगी जिसके बाद राजेंद्र सेतु जेपी सेतु और महात्मा गांधी सेतु पुल पर जो गाड़ियों का दबाव होता था वह दवाब अब इस पुल के बन जाने के बाद खत्म हो जाएगा हालांकि इस पुल का कनेक्टिविटी पटना बख्तियारपुर फोर लेन में दी जा रही है

भाई को नागवार गुजरा उसकी बहन से प्यार करना, प्रेमी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट

पटना : कहते है कि जब प्यार किया तो डरना क्या,जब प्यार परवान चढ़ता है तब उसके सामने कुछ भी नही दिखता।अब ऐसे में पटनासिटी के एक युवक राजा को प्यार करना भारी पड़ गया और उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

आपको बता दे कि आलमगंज थाना क्षेत्र व्यवहार न्यायालय के पास दो दिन पहले रात के समय राजा नाम का युवक चाय पी रहा था तभी उसे अभिषेक नाम के युवक ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। आज उसी हत्या मामले का उध्भेदन पटना पुलिस ने कर दिया है।

महज 24 घण्टे के अंदर राजा के हत्यारे पकड़ लिए गए।मामले में पुलिस ने बताया कि मालसलामी के रहनेबाले अभिषेक की बहन से राजा का प्रेम प्रसंग का मामला चल रहा था जिसका अभिषेक बिरोध किया करता था।अभिषेक ने उस रात राजा को चाय पीने के बहाने बुलाया और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

फिलहाल पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए आरोपी अभिषेक को पकड़ लिया है और दो खोखे भी बरामद किए गए है।फिलहाल पुलिस अभिषेक की आपराधिक इतिहास को खंगालने में लगी हुई है।

*राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव : दो युवकों को गोलियों से भूना, 1 की मौत 1 गंभीर रुप से घायल*

पटना :- राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। अपराधी आए दिन लूट और हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बन रहे है। ताजा मामला आलमगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास का, जहां घात लगाए अपराधियों ने एक युवक पर अंधा धुन फायरिंग की। जिसमे एक की घटना स्थल पर ही हुई मौत, दूसरा गोली लगने से घायल हो गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भेज दिया ,वही घायल युवक को इलाज के लिए NNCH भेज दिया। साथ ही पूरे मामले की छान बीन में जुट गई।

मृतक युवक की पहचान गुड की मंडी इलाके का रहने वाला राजा महतो के रूप में हुई है। अपराधियों ने राजा महतो की हत्या किस कारण किया यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके में नाका बंदी कर छापेमारी अभियान में जुट गई है। 

वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने बताया की मृतक राजा अपने घर गुड की मंडी से पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के पास चाय पी रहा था ।जहां घात लगाए अपराधियों ने तावड़ तोड़ फायरिंग कर ,राजा महतो को मौत के घाट उतार दिया।

अर्जुन प्रसाद हत्या मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली, परिजनों को अभी भी मिल रही धमकियां

पटना : बिहार में कहने को सुशासन है,और इसी सुशाशन राज में अपराध चरम पर है।

बीते 18 अप्रैल को अर्जुन प्रसाद नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गईं थी जिसमे आज तक पुलिस के हाथ खाली है जिसको लेकर अब मृतक अर्जुन प्रसाद के परिजनों में  रोष व्याप्त है।

मृतक के परिजनों ने बताया कि घटना को आज छह दिन होने को आये है फिर भी आज तक एक भी अपराधी को पुलिस पकड़ नही पाई है।अभी भी लागतार अपराधियो के द्वारा धमकी दी जा रही है।

परिजनों ने कई लोगो के नाम इस केश में पुलिस को दिया है फिर भी आज तक एक भी अपराधी को पुलिस नही पकड़ पाई है।

आपको बताए कि आलमगंज थाना क्षेत्र के प्यारे लाल के बाग के पास घर बना रहे अर्जुन प्रसाद मजदूरों को जैसे ही पेमेंट देने पहुँचे थे तभी पहले से मौजूद अपराधियो ने उन्हें एक के बाद एक चार गोली शरीर मे दाग दी जिसमे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी।

फिलहाल इस घटना का सीसीटीवी भी आ गया जिसमें अपराधी घटना को अंजाम देते देखे जा रहे है।

नाले में से युवक का गला कटा हुआ शव मिला इलाके में सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

ताजा मामला है पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के नाथ कोल्डस्टोरेज के पास का,जहां नाले से गला कटा युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई ।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। वही घटना स्थल पर लोगो की भिड़ लग गई।

युवक की हत्या किसने और क्यों की गई। यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने युवक के शव की पहचान के लिए स्थानीय लोगो से पुछ ताछ ।

वही पहचान नहीं होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कालेज भी दिया है। साथ ही आस पास लगे CCTV फुटेज को खंगालने में लग गई है।

*पटना के मंगल तालाब स्थित ट्रांसपोर्ट गोदाम में लगी भीषण आग, इलाके में अफरा-तफरी*

 

पटना : राजधानी पटना के पटनासिटी से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां पर एक ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लगी है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम है। सूचना पर मौके पर कई दमकल की गाड़ियां आग पर नियंत्रण पाने के लिए पहुंची है। 

मामला चौक थाना क्षेत्र के मंगल तलाक स्थित पानी टंकी के पास की है। जहां पर एक ट्रांसपोर्ट गोदाम जिसमें कई व्यक्तियों का ट्रांसपोर्ट का व्यापार उस गोदाम में चला करता है जिसमे एक रिफाइंड गोदाम भी है,उसी में अचानक सुबह सुबह भीषण आग लग गई। 

आग की लपटें इतनी तेज है कि उसकी धुंआ आसमान में फैलाता जा रहा है। हालांकि इस आगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के बाद दमकल की कई यूनिट गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी हुई है।

फिलहाल मौके पर स्थानीय थाना की पुलिस भी पहुंच चुकी है। आग कैसे लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल आग पर नियंत्रण पाने की कोशिश लगातार जारी है। आग बुझने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा की क्षति कितनी हुई है।

बिहार गौरव गान के साथ शुरू हुआ पटना साहिव महोत्सव, दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान किये सांस्कृतिक कार्यक्रम की होगी प्रस्तुति

                   

पटना : पटना साहिब महोत्सव का आगाज हो चूका है। बिहार सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के द्वारा पटनासिटी के राजकीय उच्च विद्यालय में पटना साहिव महोत्सव का आयोजन किया गया है।

इस महोत्सव की शुरुआत पटना साहिब के विधायक नन्द किशोर यादव,जिलाधिकारी पटना,एसएसपी सहित अन्य लोगो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। सबसे पहले इस महोत्सव की शुरुआत में बिहार गौरव गान की प्रस्तुति हुई जिससे दर्शकों का मन मोह लिया। 

दो दिनों तक चलने बाले इस महोत्सव में लोक गीत सहित,कॉमेडी,एवं अन्य संगीतकार अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 

इस कार्यक्रम की सफलता के लिए पर्यटन विभाग ने कोई कोर कसर नही छोड़ा है। विशेष मंच बनाये गए है एवं बैरिकेटिंग कर दर्शक दीर्घा भी बनाये गए है। जहाँ से पूरे कार्यक्रम का आनंद श्रोता ले सकते है।

इस दौरान पूरे परिसर में दर्शक इस कार्यक्रम को देखने के लिए पहुंचे।

सतुआनी को लेकर पटना के गंगा घाटों पर जुटी भारी भीड़, हजारों ने लगाई आस्था की डूबकी

पटना : सतुआनी त्योहार को लेकर पटना सिटी के गाय घाट और कंगन घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। जहां लोग गंगा में डुबकी लगा कर भगवान विष्णु की पूजा की। बताया जाता है कि आज के दिन गंगा स्नान कर सत्तू और रवि फसल के फल दान करने का विशेष महत्व है।

सतुआन पर्व पर गंगा घाटों पर श्रधालुओ की भीड़ देखी जा रही है ,आज के दिन लोग सत्तू और गुड़ का सेवन करना लाभकारी मानते है । गंगा स्नान करने आये श्रद्धालु पूरी आस्था और विश्वाश के साथ विष्णु भगवान की पूजा कर अपने और अपने परिवार के शुख शांति की कामना की है

गौरतलब है कि सतुआन मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है. यह बिहार के मिथिलांचल के लोगों द्वारा जुड़शीतल पर्व के नाम से भी मनाया जाता है और इसे मिथिला में नए साल की शुरुआत का प्रतीक कहा जाता है। यह ग्रीष्म ऋतु के स्वागत का पर्व है।

*गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी गुरुबाग से निकाला गया भव्य नगर कृतन*

पटना :- गुरु पर्व बैशाखी खालशा पंथ के 324 वां स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर पटना सिटी के गुरु के बाग़ गुरुद्वारे से सिख श्रधालुओ द्वारा भव्य नगर कृतन निकाला गया! 

पंच प्यारे की अगुआई में निकाला गया नगर कीर्तन कई इलाकों से नगर भ्रमन करता हुआ देर साम तख्त श्री हरिमंदिर गुरुद्वारा पहुंचा! इस नगर कृतन में हजारो की संख्या में आये सिख श्रधालुओ ने भाग लिया! 

हाथी घोडा समेत गाजे बाजे के साथ निकाले गए नगर कृतन की भव्यता देखते ही बन रही थी! इस नगर कृतंन में कई जांबांजो ने अपने करतब भी दिखाए! आगे-आगे पाँच प्यारे और पीछे शिख श्रधालुओ का जत्था मंगल पाठ करता हुआ नजर आया! 

गौरतलब है कि कल तख़्त श्री हरिमंदिर के विशेष दीवान में वैशाखी पुरे धूम धाम से मनाया जाएगा ! साथ ही बैशाखी के मौके पर सिटी स्कूल के प्रांगण में गीत संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।