*जनपद में आज से पांच मई तक आंधी - पानी के आसार*
भदोही: जिले में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलेगा। आज यानी 29 अप्रैल से लेकर पांच मई तक बारिश के लक्षण नजर आ रहे हैं। इस दौरान गरज - चमक के साथ ही तेज आंधी भी चलेगी।
![]()
मौसम विभाग ने बताया बीते दिनों पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव उत्तर पश्चिमी राज्यों दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा कुछ हद तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में देखा गया है। इसके कारण जनपद में 29 अप्रैल से लेकर पांच मई तक मध्य गरज - चमक के साथ ही आंधी के अच्छी बारिश की उम्मीदें हैं। आने वाले दिनों में हवाएं अभी पछुआ बनी रहेगी लेकिन दो मई के आसपास हवाओं की दिशा पछुआ से पुरवा हो जाएगी।
हवा की गति दिन में कभी - कभी सामान्य से बहुत अधिक दर्ज की जाएगी। आगामी दिनों का मौसम तापमान को काफी कम कर देगा। ऐसे में दिन का तापमान 38 से 31 तक व रात 20 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
![]()
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
Apr 30 2023, 13:17