*मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र देकर रास्ता अवरुद्ध न करने की लगाई गई गुहार*
नवाबगंज (गोंडा): चकमार्ग पर बल्ली लगाकर रास्ता रोकने की शिकायत क्षेत्र के लिदेहना ग्रंट गांव के पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायती पत्र देकर रास्ता अवरुद्ध न करने की गुहार लगाई है।
पूरा मामला क्षेत्र के लिदेहनाग्रंट गांव का है जहाँ के निवासी राम अजोरे पुत्र रामलाल ने मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र में कहा की उसके घर को जाने वाला चकमार्ग गाटा सं0 484ख / 0.0930 के0 जिस पर वर्तमान समय में ग्राम पंचायत द्वारा मिट्टी पटाई का कार्य भी कराया जा चुका है।
जिस पर विपक्षी गया प्रसाद बब्लू पुत्र गयालाल, बलराम पुत्र राम अजोर निवासीगण उपरोक्त 0बल्ली आदि लगाकर रोज-रोज रास्ता पूर्णतः बन्द कर देते है. प्रार्थी के पूछने व रास्ते से बल्ली को हटाने के कहने पर उक्त विपक्षीगण प्रार्थी को मां-बहन की भद्दी-भद्दी गाली देने लगते हैं, और आमादा फौजदारी हो जाते है।
पूर्व में विपक्षीगण को रास्ता रोकने के बावत प्रार्थी के पुत्र ने कहा था तब उक्त 8विपक्षीगण ने मिलकर प्रार्थी के पुत्र मोतीराम को गम्भीर रूप से मारा-पीटा था। जिसके सम्बन्ध में प्रार्थी के पुत्र मोतीराम ने थाना मनकापुर में उक्त लोगो के विरुद्ध मामला भी दर्ज कराया था, जो विचाराधीन न्यायालय है।
प्रार्थी ने रास्ता रोके जाने के बाबत कई बार थाना स्थानीय व तहसील पर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन विपक्षीगणों के विरुद्ध न तो कोई कार्यवाही हुई न ही प्रार्थी के अवरुद्ध सम्पर्क चकमार्ग उक्त को पूर्ण रूप से चालू कराया गया। प्रार्थीके घर को जाने का एकमात्र मार्ग है, जिसे पूर्ण रूप से खुलवाया जाने के लिए पीड़ित ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
![]()
Apr 30 2023, 13:13