*मिशन एडमिशन में जुटे इंटरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी हो चुका है। अब छात्र-छात्राओं ने स्नातक में प्रवेश के लिए तैयारी शुरू कर दी है। स्नातक, आईटीआई और पॉलिटेक्निक को मिलाकर कुल करीब 10 हजार सीटें है, जबकि इंटर में 19998 छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल किया है।
सीट और उत्तीर्ण छात्र अनुपात में काफी अंतर होने से एक बार फिर एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़नी तय है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से मंगलवार को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल जारी किया गया। इंटर उत्तीर्ण होने वाले छात्र-छात्राएं अब उच्च शिक्षा की ओर कदम बढ़ाएंगे। बोर्ड परीक्षा में शामिल करीब 25 हजार परीक्षार्थियों में 19 हजार 998 उत्तीर्ण हो गए। अब 15 मई के बाद से स्नातक में प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं संग अभिभावक भी एडमिशन की जुगत में जुट गए हैं।
ज्ञानपुर, भदोही और औराई के तीनों राजकीय महाविद्यालयों में छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए अधिक दिलचस्पी दिखाते हैं। जिससे मेरिट वालों को तो प्रवेश मिल जाएगा, लेकिन कम अंक वाले छात्रों को प्रयागराज के जिलों में जाना पड़ेगा। तकनीकी शिक्षा के लिहाज से भी उम्मीद से कम सीटें होने से भी परेशानी बढ़ेगी।
बताते चलें कि जिले में काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, केशव प्रसाद मिश्र राजकीय महिला महाविद्यालय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय सहित करीब 25 निजी महाविद्यालय हैं। इन महाविद्यालयों में करीब नौ हजार से अधिक स्नातक जबकि तकनीकी शिक्षा के लिए करीब पांच सौ सीटें है।
Apr 28 2023, 19:27