/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz शहरवासियों की यही पुकार, क्षय रोग पर करो विचार,नगर निकाय चुनाव में क्षय रोग बनने लगा मुद्दा Farrukhabad1
शहरवासियों की यही पुकार, क्षय रोग पर करो विचार,नगर निकाय चुनाव में क्षय रोग बनने लगा मुद्दा


फर्रुखाबाद। जिले में 11 मई को होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए होने वाले मतदान में अब कुछ दिन ही शेष हैंl वहीं साफ-सफाई, नाली, सड़क, खड़ंजा बनवाने की मांग तक सीमित रहने वाले इस चुनाव में इस बार क्षय रोग का मुद्दा भी जोर पकड़ रहा है। इस चुनाव में शहरवासियों की यही पुकार, क्षय रोग पर करो विचार नारा कितने असर डालेगा। पढिए पूरी रिपोर्ट ....

विख्यात समाजसेवी 90 वर्षीय अरुण प्रकाश तिवारी उर्फ ददुआ कहते हैं कि अपना जिला क्षय मुक्त बनाने के लिए मोहल्ला समिति बनाई जाए। लोगों को क्षय रोग के बारे में जागरूक किया जाए और संक्रमित व्यक्ति को पूरी सुविधा मिलेl इस काम में जनप्रतिनिधि पूरा सहयोग करें।

वहीं सुनहरी मस्जिद के मौलाना सदाकत हुसैन कहते हैं सेहत दुरुस्त तो सब दुरुस्त l हम लोगों ने जिस तरह से पोलियो को मिलकर हराया है। उसी तरह से क्षय रोग को मिटाने के लिए एकजुट होना होगा। इसके लिए जनता के नुमाइंदों को आगे आना होगा l

शहर काजी मुताहिर अली कहते हैं जनप्रतिनिधियों को अन्य मुद्दों के अलावा स्वास्थ्य सम्बन्धी मुद्दे को भी अपने घोषणापत्र में शामिल करना चाहिए। इसमें टीबी रोग को प्रमुखता दी जानी चाहिएl

मां भागीरथी जनकल्याण समिति के संरक्षक डॉ सोमनाथ गुप्ता कहते हैं कि टीबी रोग एक बड़ा मुद्दा है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को गंभीरता से सोचना चाहिए। क्षय रोगी को इलाज के साथ पोषण की भी जरूरत होती है। इसके लिए उनके निक्षय मित्र बन उनको पोषण संबंधी योजना पर विचार कर इसको अपने घोषणापत्र में शामिल करें l

मोहल्ला हरभगत निवासी शैलेंद्री पांडे कहती हैं बीमारी कोई भी हो सब परेशानी देती हैं लेकिन टीबी रोग हो जाने पर रोगी का मनोबल गिर जाता है। इससे व्यक्ति कमजोर होने लगता है l इसके लिए उस वार्ड के सदस्य को समय-समय पर उससे मिलते रहना चाहिए। साथ ही मरीज के पोषण पर भी ध्यान देना चाहिए l

मोहल्ला खड़ियाई निवासी शशि दीक्षित कहती हैं अपने-अपने वार्ड में चुने हुए सदस्य की ओर से लोगों को टीबी जैसे गंभीर विषय के बारे में जानकारी दी जाए। इसके जरिए लोगों की समस्याएं भी सामने आएंगी और इसका हल निकालने में जनप्रतिनिधि मदद करें।

क्यों बन रहा है मुद्दा

जनपद के चुनाव में टीबी उन्मूलन एक मुद्दा बन रहा है। यह एक संक्रामक बीमारी है जो किसी को भी हो सकती है। एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने या छींकने मात्र से पूरे परिवार व आस पड़ोस के स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो सकते हैं। यह बीमारी बाल और नाखून को छोड़कर शरीर के किसी भी अंग में हो सकती है l

इसका इलाज संभव है लेकिन इलाज समय से शुरू हो जाना चाहिए। इलाज नहीं करवाने पर व्यक्ति की जान भी जा सकती है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार जनपद में वर्तमान में 2220 मरीज सक्रिय हैं। वहीं अब तक 69 निक्षय मित्रों ने 928 मरीजों को गोद लिया हैl

एसपी ने परेड के बाद किया विभिन्न इकाइयों का निरीक्षण


फर्रुखबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा शुक्रवार को पुलिस लाइन में होने वाली नियमित परेड की सलामी ली गई तथा विभिन्न इकाइयों फॉरेंसिक टीम, मेस, यू0पी0-112, परिवहन शाखा, सीपीसी कैंटीन, कन्ट्रोल रूम, बैरक, शस्त्रागार, अस्पताल इत्यादि को चेक किया गया व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा पुलिस बल के साथ अपने-2 थाना परिसर में शस्त्र हैंडलिंग व शस्त्रों की साफ-सफाई की गई।

अब देखना है कि नवाबगंज की जनता किसको ताज पहनाती


नवाबगंज फर्रूखाबाद lनगर पंचायत नवाबगंज के चुनाव मैदान में 35 प्रत्याशी हैं जिसमें 28 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य को आजमाने के लिए चुनाव मैदान में है l

नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों की होड़ में जोर आजमाइश तेज हो चली है लेकिन नवाबगंज चेयरमैन की कुर्सी पर किस के सर पर ताज होगा l अब यह सवाल उठता है कि नवाबगंज की जनता किस प्रत्याशी को चेयरमैन की कुर्सी के लिए किसको चुनेगी किसको नहीं यह फैसला खुद करना है l

नगर पंचायत चेयरमैन की कुर्सी के लिए रात दिन एक कर रहे क्या जनता निर्दलीय प्रत्याशी को चुनती है या फिर किसी पार्टी के प्रत्याशी को जबकि नवाबगंज नगर पंचायत में 1.आम आदमी पार्टी से डॉक्टर काशीराम कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी से सर्वेश शाक्य, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी से विनीता शाक्य पत्नी अरविंद शाक्य, सुहेलदेव समाज पार्टी से अनुज कुमार, आजाद समाज पार्टी से बन्ने खां, कांग्रेस पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी

अनिल कुमार राजपूत, अनीता , ऊषा, कमालुद्दीन,करूणेश यादव, कुमोदमी जहार सिंह, धर्मवीर, धीरेंद्र, प्रशांत कश्यप, प्रेम प्रेम श्रीदेवी, मीरा देवी, मुरादी बेगम, रामशरण, विपिन कुमार, विमलेश गुप्ता, संतोष, संतोषी, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार ,प्रदीप , प्रमोद, नीरज राजपूत,नबाब शेर सहित चेयरमैन की कुर्सी के लिए 35 प्रत्याशियों की दावेदारी लगी हुई और सभी प्रत्याशी मैदान में अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं अब देखना यह होगा कि जनता किसको चुनती है।

ट्रैक्टर चालक ने अबोध बालक को कुचला मौत, नागरिकों ने चालक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर चालक ने अबोध बालक को कुचल दिया l जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई l आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया l

नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम भगौरा निवासी शिवलाल शाक्य का 3 वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार गांव में सड़क के किनारे खड़ा था उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर पावर ट्रक ने उसे रौद डाला जिस की मौके पर मौत हो गई ।

यह घटना प्रातः 6:00 बजे की है ट्रैक्टर को ड्राइवरप्रदीप कुमार शर्मा पुत्र सर्वेश कुमार शर्मा निवासी उखरा चला रहा था गाड़ी

मालिक जगमोहन सिंह निवासी किशनपुर पोस्ट सरौतिया जनपद एटा का ट्रैक्टर था l

गांव वालों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन इस बीच लोगों ने ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ कर दी l मौके पर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे तो वहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था शिवलाल का एक ही पुत्र था और उसे देखने वालों की भीड़ लगी रही l पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

सीडीओ को आंगनबाड़ी और सहायिका निरीक्षण के समय मिली अनुपस्थित


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढीलावल, विकास खण्ड बढ़पुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर का निरीक्षण करने पर मुकेश दुबे-प्र.अ., ऋषि कुमार प्रजापति-स.अ., कुo गुलफिशा-स.अ. एवं सुनीता देवी-शि.मि. उपस्थिति पाई गई।

उपस्थित बच्चों से पहाड़े, भिन्न व अंग्रेजी में अनुवाद करने के प्रश्न पूंछे गए, कुछ बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया तथा कुछ सही उत्तर नहीं दे सके।

उपस्थित अध्यापकों को विधालय में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के निर्देश दिए।विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 5 बच्चे पाए गए, किंतु आंगनबाड़ी-अनीता व सहायिका- रेनू उपस्थित नहीं पाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों से चित्र को पहचान कर जानवर का नाम बताने के लिए कहा गया, बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके।निरीक्षण के समय विद्यालय में टायलीकरण का कार्य चलता पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण करने पर विद्यालय के दोनों अध्यापक शिवपाल सिंह-ई.प्र.अ. एवं मुकेश कुमार शाक्य-स.अ. उपस्थित पाए गए। विद्यालय में 48 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें से 42 छात्र उपस्थित बताए गए।

निरीक्षण के समय विद्यालय में शिक्षण कार्य चलता पाया गया। उपस्थित छात्रों से अंग्रेजी व गणित के प्रश्न पूंछे जाने पर अधिकतर छात्रों द्वारा सही उत्तर दिया गया। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई । अध्यापकों द्वारा टाइलीकरण कराने का अनुरोध किया गया, जिसके संबंध में खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया है।

कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलावल का निरीक्षण करने पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं एक साथ कमरे में बैठी पाई गई तथा बच्चे इधर उधर घूमते पाए गए, पूछने पर अध्यापिकाओं द्वारा कहा गया कि अभी मध्यान्ह भोजन कराया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की अध्यापिकाओं को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने चलाया बैंक और वाहन चेकिंग अभियान


फर्रुखबाद l जनपद में बैंकों की सघन चेकिंग के साथ ही वाहनों का भी चेकिंग अभियान चलाया गया l

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

सीडीओ को गोवंश आश्रय के निरीक्षण में मिली कमियां, ट्यूबवेल ठीक कराने के दिये निर्देश


फर्रुखबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को गोवंश आश्रय स्थल जनैया सठिया का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक -सहकारिता, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर, पशु चिकित्सा अधिकारी- बढ़पुर,सहायक विकास अधिकारी पंचायत बढ़पुर, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं गोपालक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय 153 गौवंश पाए गए, गौवंश आश्रय स्थल के चारों तरफ तार फैंसिंग है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं।ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि 12 बीघा जमीन पर हरा चारा बोया गया है, लेकिन अभी तैयार नहीं हुआ है। ग्राम सचिव को हरा चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। गौवंश आश्रय स्थल पर पशु सेड बनाए जाने की आवश्यकता है l

खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल पशु सेड का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं । साथ ही बड़े गौवंश को छोटे गौवंश से अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए।

ग्राम सचिव को छाया दार वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए। गौवंश आश्रय स्थल पर 35 कुंटल भूसा बताया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौ आश्रय स्थल से लगभग 40 बीघा जमीन जुड़ी हुई है, किंतु सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण से बुवाई नहीं हो पा रही है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को ट्यूबबैल बोरिंग कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस में अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक को किया गिरफ्तार


फर्रुखाबाद। अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है l थाना कमालगंज पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण मौके से बरामद किए हैं l

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर कमालगंज पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बनाने के अभियान के तहत ग्राम महरुपुररावी में दबिश देकर लल्ला पुत्र चेतराम के घर के पीछे खाली पड़े प्लाट से एक अभियुक्त कमालगंज के महरुपुररावी निवासी पपली पुत्र श्रीराम के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण, दो पिपिया में 20 लीटर अवैध शराब, एक प्लास्टिक पॉलीथीन में 300 ग्राम यूरिया खाद भी बरामद की है l

*सपा के सिंबल लेकर आ रहे जिलाध्यक्ष पुत्र की कार डिवाइडर से टकराई , गंभीर रूप से घायल*


फर्रुखाबाद l नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र डॉ आकाश यादव अपनी कार से लखनऊ सिंबल लेने लखनऊ गए हुए थे वहां से वापस आते समय कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया l डॉ आकाश यादव बीते दिन सपा मुख्यालय लखनऊ से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के सिंबल लेकर कार से वापस लौट रहे थे। कार को डॉ आकाश स्वयं चला रहे थे lड्राइवर कार में बैठा हुआ था। जब कार रात करीब 1 बजे तिर्वा के पास से गुजर रही थी। उसी समय डॉ आकाश को नींद की झपकी लग गई, झपकी लगते ही कार डिवाइडर से टकरा गई। घायल डॉ आकाश को तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया l

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज से लाकर आवास विकास कॉलोनी स्थित माधव हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इस घटना में ड्राइवर को भी काफी चोटें आईं हैं, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार डिवाइडर से टकराते ही एयर बैग खुल गया जिससे अनहोनी होने से बच गयी। सपा के मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि प्रत्याशियों के सिंबल सुरक्षित है। डा आकाश का पैर व कंधे में फैक्चर हुआ है और सिर चेहरे व सीने में चोट लगी है। जिलाध्यक्ष के बेटे डॉ आकाश यादव का लोहिया अस्पताल के पास सोम हॉस्पिटल है। सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के घायल हो जाने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में डॉ आकाश यादव को देखने वालों की भीड़ लग गयी।

3 मई से पूजा सप्ताहिक ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर मुंबई सेंट्रल से बनारस जाएगी


फर्रुखाबाद l रेल प्रशासन द्वारा मई-जून माह में संचालित होने वाली मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल 09183/09184, पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी l

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के रेल प्रवक्ता ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा संचालित होने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09183 मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को 03 मई 2023 से 28जून 2023 तक 09184 बनारस से प्रत्येक शुक्रवार को 05 मई 2023 से 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में रेल यात्रियों के लाभार्थ, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी।

रेल प्रवक्ता ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल से 3 मई 2023 से, प्रत्येक बुधवार को 22ः50 बजे बनारस के लिए प्रस्थान करने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जून 2023तक 09 ट्रिप में चलेगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन 22.40 वजे पहुंचेगी और उसके बाद यहां से 23.15 बजे रवाना होते हुए, कन्नौज-कानपुर सेंट्रल लखनऊ, मार्ग से सुबह बाद बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में 09184 बनारस से यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी,प्रत्येक शुक्रवार 5 मई 2023से14.30 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए, आगामी 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में, संचालित होगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी बनारस से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल-कन्नौज से, फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 3ः00 बजे पहुंचकर यहां से 2ः30 बजे, रवाना होकर, भोगांव- मैनपुरी-शिकोहाबाद-टूंडला-आगरा फोर्ट रेल मार्ग होते हुए, मुंबई सेंट्रल सुबह 4ः35 बजे ट्रेन पहुंचेगी।