/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1628604408587302.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1628604408587302.png StreetBuzz अब देखना है कि नवाबगंज की जनता किसको ताज पहनाती Farrukhabad1
अब देखना है कि नवाबगंज की जनता किसको ताज पहनाती


नवाबगंज फर्रूखाबाद lनगर पंचायत नवाबगंज के चुनाव मैदान में 35 प्रत्याशी हैं जिसमें 28 निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना भाग्य को आजमाने के लिए चुनाव मैदान में है l

नगर पंचायत चेयरमैन प्रत्याशियों की होड़ में जोर आजमाइश तेज हो चली है लेकिन नवाबगंज चेयरमैन की कुर्सी पर किस के सर पर ताज होगा l अब यह सवाल उठता है कि नवाबगंज की जनता किस प्रत्याशी को चेयरमैन की कुर्सी के लिए किसको चुनेगी किसको नहीं यह फैसला खुद करना है l

नगर पंचायत चेयरमैन की कुर्सी के लिए रात दिन एक कर रहे क्या जनता निर्दलीय प्रत्याशी को चुनती है या फिर किसी पार्टी के प्रत्याशी को जबकि नवाबगंज नगर पंचायत में 1.आम आदमी पार्टी से डॉक्टर काशीराम कुशवाहा, भारतीय जनता पार्टी से सर्वेश शाक्य, बहुजन समाज पार्टी से पुष्पेंद्र कुमार, समाजवादी पार्टी से विनीता शाक्य पत्नी अरविंद शाक्य, सुहेलदेव समाज पार्टी से अनुज कुमार, आजाद समाज पार्टी से बन्ने खां, कांग्रेस पार्टी से धर्मेंद्र कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी

अनिल कुमार राजपूत, अनीता , ऊषा, कमालुद्दीन,करूणेश यादव, कुमोदमी जहार सिंह, धर्मवीर, धीरेंद्र, प्रशांत कश्यप, प्रेम प्रेम श्रीदेवी, मीरा देवी, मुरादी बेगम, रामशरण, विपिन कुमार, विमलेश गुप्ता, संतोष, संतोषी, सुधीर कुमार, सुनील कुमार, सुनील कुमार ,प्रदीप , प्रमोद, नीरज राजपूत,नबाब शेर सहित चेयरमैन की कुर्सी के लिए 35 प्रत्याशियों की दावेदारी लगी हुई और सभी प्रत्याशी मैदान में अपनी-अपनी ताल ठोक रहे हैं अब देखना यह होगा कि जनता किसको चुनती है।

ट्रैक्टर चालक ने अबोध बालक को कुचला मौत, नागरिकों ने चालक को पकड़ा किया पुलिस के हवाले


नवाबगंज/ फर्रुखाबाद l मिट्टी ढो रहे ट्रैक्टर चालक ने अबोध बालक को कुचल दिया l जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई l आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया l

नवाबगंज थाना अंतर्गत ग्राम भगौरा निवासी शिवलाल शाक्य का 3 वर्षीय पुत्र रुद्र कुमार गांव में सड़क के किनारे खड़ा था उसी समय तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर पावर ट्रक ने उसे रौद डाला जिस की मौके पर मौत हो गई ।

यह घटना प्रातः 6:00 बजे की है ट्रैक्टर को ड्राइवरप्रदीप कुमार शर्मा पुत्र सर्वेश कुमार शर्मा निवासी उखरा चला रहा था गाड़ी

मालिक जगमोहन सिंह निवासी किशनपुर पोस्ट सरौतिया जनपद एटा का ट्रैक्टर था l

गांव वालों ने चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन इस बीच लोगों ने ट्रैक्टर में भी तोड़फोड़ कर दी l मौके पर थानाध्यक्ष भारी पुलिस बल लेकर पहुंचे तो वहां परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था शिवलाल का एक ही पुत्र था और उसे देखने वालों की भीड़ लगी रही l पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

सीडीओ को आंगनबाड़ी और सहायिका निरीक्षण के समय मिली अनुपस्थित


फर्रुखाबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर, कन्या प्राथमिक विद्यालय ढीलावल, विकास खण्ड बढ़पुर एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण किया गया।

प्राथमिक विद्यालय रेहा करनपुर का निरीक्षण करने पर मुकेश दुबे-प्र.अ., ऋषि कुमार प्रजापति-स.अ., कुo गुलफिशा-स.अ. एवं सुनीता देवी-शि.मि. उपस्थिति पाई गई।

उपस्थित बच्चों से पहाड़े, भिन्न व अंग्रेजी में अनुवाद करने के प्रश्न पूंछे गए, कुछ बच्चों द्वारा सही उत्तर दिया गया तथा कुछ सही उत्तर नहीं दे सके।

उपस्थित अध्यापकों को विधालय में शिक्षा का स्तर बेहतर करने के निर्देश दिए।विद्यालय प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में 5 बच्चे पाए गए, किंतु आंगनबाड़ी-अनीता व सहायिका- रेनू उपस्थित नहीं पाई गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्पष्टीकरण लेकर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित बच्चों से चित्र को पहचान कर जानवर का नाम बताने के लिए कहा गया, बच्चे सही उत्तर नहीं दे सके।निरीक्षण के समय विद्यालय में टायलीकरण का कार्य चलता पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय खटवापुर, पिपरगांव, मोहम्मदाबाद का निरीक्षण करने पर विद्यालय के दोनों अध्यापक शिवपाल सिंह-ई.प्र.अ. एवं मुकेश कुमार शाक्य-स.अ. उपस्थित पाए गए। विद्यालय में 48 छात्र पंजीकृत हैं, जिनमें से 42 छात्र उपस्थित बताए गए।

निरीक्षण के समय विद्यालय में शिक्षण कार्य चलता पाया गया। उपस्थित छात्रों से अंग्रेजी व गणित के प्रश्न पूंछे जाने पर अधिकतर छात्रों द्वारा सही उत्तर दिया गया। विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता ठीक पाई गई । अध्यापकों द्वारा टाइलीकरण कराने का अनुरोध किया गया, जिसके संबंध में खण्ड विकास अधिकारी, मोहम्मदाबाद को निर्देशित किया गया है।

कन्या प्राथमिक विद्यालय ढिलावल का निरीक्षण करने पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं एक साथ कमरे में बैठी पाई गई तथा बच्चे इधर उधर घूमते पाए गए, पूछने पर अध्यापिकाओं द्वारा कहा गया कि अभी मध्यान्ह भोजन कराया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को विद्यालय की अध्यापिकाओं को चेतावनी निर्गत करने के निर्देश दिए गए।

पुलिस ने चलाया बैंक और वाहन चेकिंग अभियान


फर्रुखबाद l जनपद में बैंकों की सघन चेकिंग के साथ ही वाहनों का भी चेकिंग अभियान चलाया गया l

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग का अभियान चलाया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बैंक चेकिंग अभियान के दौरान सभी थानों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों के बैंकों में जाकर CCTV कैमरा, इमरजेंसी अलार्म, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी।

सीडीओ को गोवंश आश्रय के निरीक्षण में मिली कमियां, ट्यूबवेल ठीक कराने के दिये निर्देश


फर्रुखबाद l मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गुरुवार को गोवंश आश्रय स्थल जनैया सठिया का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक -सहकारिता, खंड विकास अधिकारी बढ़पुर, पशु चिकित्सा अधिकारी- बढ़पुर,सहायक विकास अधिकारी पंचायत बढ़पुर, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान एवं गोपालक उपस्थित रहे।

निरीक्षण के समय 153 गौवंश पाए गए, गौवंश आश्रय स्थल के चारों तरफ तार फैंसिंग है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि बाउंड्री वॉल का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं।ग्राम सचिव द्वारा बताया गया कि 12 बीघा जमीन पर हरा चारा बोया गया है, लेकिन अभी तैयार नहीं हुआ है। ग्राम सचिव को हरा चारे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। गौवंश आश्रय स्थल पर पशु सेड बनाए जाने की आवश्यकता है l

खण्ड विकास अधिकारी, बढ़पुर को निर्देशित किया गया कि तत्काल पशु सेड का निर्माण कराना सुनिश्चित कराएं । साथ ही बड़े गौवंश को छोटे गौवंश से अलग अलग रखने के निर्देश दिए गए।

ग्राम सचिव को छाया दार वृक्ष लगवाने के निर्देश दिए गए साथ ही पानी का छिड़काव कराने के भी निर्देश दिए गए। गौवंश आश्रय स्थल पर 35 कुंटल भूसा बताया गया। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि गौ आश्रय स्थल से लगभग 40 बीघा जमीन जुड़ी हुई है, किंतु सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण से बुवाई नहीं हो पा रही है। खण्ड विकास अधिकारी बढ़पुर को ट्यूबबैल बोरिंग कराने के निर्देश दिए गए।

पुलिस में अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक को किया गिरफ्तार


फर्रुखाबाद। अवैध शराब बनाने के उपकरण सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है l थाना कमालगंज पुलिस ने अवैध शराब बनाने के उपकरण मौके से बरामद किए हैं l

पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के दिशा निर्देश पर कमालगंज पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब बनाने के अभियान के तहत ग्राम महरुपुररावी में दबिश देकर लल्ला पुत्र चेतराम के घर के पीछे खाली पड़े प्लाट से एक अभियुक्त कमालगंज के महरुपुररावी निवासी पपली पुत्र श्रीराम के पास से अवैध शराब बनाने के उपकरण, दो पिपिया में 20 लीटर अवैध शराब, एक प्लास्टिक पॉलीथीन में 300 ग्राम यूरिया खाद भी बरामद की है l

*सपा के सिंबल लेकर आ रहे जिलाध्यक्ष पुत्र की कार डिवाइडर से टकराई , गंभीर रूप से घायल*


फर्रुखाबाद l नगर निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव के पुत्र डॉ आकाश यादव अपनी कार से लखनऊ सिंबल लेने लखनऊ गए हुए थे वहां से वापस आते समय कार डिवाइडर से टकरा गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया l डॉ आकाश यादव बीते दिन सपा मुख्यालय लखनऊ से निकाय चुनाव प्रत्याशियों के सिंबल लेकर कार से वापस लौट रहे थे। कार को डॉ आकाश स्वयं चला रहे थे lड्राइवर कार में बैठा हुआ था। जब कार रात करीब 1 बजे तिर्वा के पास से गुजर रही थी। उसी समय डॉ आकाश को नींद की झपकी लग गई, झपकी लगते ही कार डिवाइडर से टकरा गई। घायल डॉ आकाश को तिर्वा मेडिकल में भर्ती कराया गया l

घटना की जानकारी मिलते ही परिजन पहुंच गए और उन्हें मेडिकल कॉलेज से लाकर आवास विकास कॉलोनी स्थित माधव हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। इस घटना में ड्राइवर को भी काफी चोटें आईं हैं, कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। कार डिवाइडर से टकराते ही एयर बैग खुल गया जिससे अनहोनी होने से बच गयी। सपा के मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी ने बताया कि प्रत्याशियों के सिंबल सुरक्षित है। डा आकाश का पैर व कंधे में फैक्चर हुआ है और सिर चेहरे व सीने में चोट लगी है। जिलाध्यक्ष के बेटे डॉ आकाश यादव का लोहिया अस्पताल के पास सोम हॉस्पिटल है। सपा जिला अध्यक्ष के पुत्र के घायल हो जाने की जानकारी मिलते ही अस्पताल में डॉ आकाश यादव को देखने वालों की भीड़ लग गयी।

3 मई से पूजा सप्ताहिक ट्रेन फर्रुखाबाद से होकर मुंबई सेंट्रल से बनारस जाएगी


फर्रुखाबाद l रेल प्रशासन द्वारा मई-जून माह में संचालित होने वाली मुंबई सेंट्रल-बनारस-मुंबई सेंट्रल 09183/09184, पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी l

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल के रेल प्रवक्ता ने शनिवार को दी। उन्होंने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा संचालित होने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 09183 मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक बुधवार को 03 मई 2023 से 28जून 2023 तक 09184 बनारस से प्रत्येक शुक्रवार को 05 मई 2023 से 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में रेल यात्रियों के लाभार्थ, फर्रुखाबाद होकर गुजरेगी।

रेल प्रवक्ता ने बताया कि 09183 मुंबई सेंट्रल से 3 मई 2023 से, प्रत्येक बुधवार को 22ः50 बजे बनारस के लिए प्रस्थान करने वाली पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी 28 जून 2023तक 09 ट्रिप में चलेगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी मुंबई सेंट्रल से आगरा फोर्ट, टूंडला, शिकोहाबाद, मैनपुरी, भोगांव, से पूर्वोत्तर रेलवे के फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन 22.40 वजे पहुंचेगी और उसके बाद यहां से 23.15 बजे रवाना होते हुए, कन्नौज-कानपुर सेंट्रल लखनऊ, मार्ग से सुबह बाद बनारस 10.30 बजे पहुंचेगी। इसी क्रम में 09184 बनारस से यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी,प्रत्येक शुक्रवार 5 मई 2023से14.30 बजे मुंबई सेंट्रल के लिए, आगामी 30 जून 2023 तक 09 ट्रिप में, संचालित होगी। यह पूजा साप्ताहिक विशेष गाड़ी बनारस से लखनऊ, कानपुर सेंट्रल-कन्नौज से, फर्रुखाबाद जंक्शन स्टेशन पर 3ः00 बजे पहुंचकर यहां से 2ः30 बजे, रवाना होकर, भोगांव- मैनपुरी-शिकोहाबाद-टूंडला-आगरा फोर्ट रेल मार्ग होते हुए, मुंबई सेंट्रल सुबह 4ः35 बजे ट्रेन पहुंचेगी।

गर्मी और लू से बचकर रहें : सीएमओ


फर्रुखाबाद । जनपद में दिन का पारा आजकल लगभग 40 डिग्री के करीब है I ऐसे में संक्रामक बीमारियां जोर पकड़ रही हैंI इसके साथ ही दिन प्रतिदिन लू भी चल रही हैI जनपद में दस्त, उल्टी और डायरिया के मरीज बढ़ रहे हैं। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार का।

सीएमओ ने बताया कि लू के प्रमुख लक्षणों में तेज बुखार के साथ मुंह का सूखना तथा सिर में तेज दर्द होना, अधिक प्यास लगना, पेशाब कम होना व जलन होना, पसीना नहीं आना व भूख कम लगना, चक्कर आना तथा कभी-कभी बेहोश हो जाने जैसे लक्षण भी हो सकते हैं। ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल ही उपचार कराना चाहिए। तेज गर्मी के कारण लू लगने के अलावा मांसपेशियों में दर्द, थकावट व बेहोशी भी हो सकती है। इसमें बुखार नहीं होता है।

लू से प्रभावित होने वालों का तत्काल उपचार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुझाव दिए गए हैं। लू से प्रारंभिक उपचार के तहत मरीज को छायादार एवं हवादार स्थान पर रखना चाहिए। मरीज को ठंडे पानी या बर्फ से तब तक गीला करते रहना चाहिए जब तक तापमान कम न हो जाए। मरीज को तापमान नियंत्रण प्रणाली सामान्य होते तक आराम करना चाहिए। अधिक पानी या अन्य उपलब्ध पेय पदार्थ जैसे कच्चे आम का पना, जल-जीरा, मठ्ठा, शर्बत, नीबू पानी आदि पिलाते रहना चाहिए। ओआरएस का घोल या स्वयं बनाया गया जीवन रक्षक घोल (एक ग्लास पानी में एक चम्मच शक्कर व एक चुटकी नमक) देना अधिक उपयोगी होता है। उन्होंने सभी से अपील की है कि इस बदलते मौसम में अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे और खुद को संक्रामक रोगों से बचाएंI

लू से बचाव हेतु करें ये उपाय

• प्रचार माध्यमों पर हीट वेव / लू की चेतावनी पर दे ध्यान

• अधिक से अधिक पानी पिये, यदि प्यास न लगी हो तब भी

• हल्के रंग के पसीना शोषित करने वाले वस्त्र पहने

• धूप के चश्मे , छट , टोपी , सफा इत्यादि का प्रयोग करें

• खुले में कार्य करने वाले सर, चेहरा, हाथ पैर को गीले कपड़ों से ढके रहे

• यात्रा करते समय पीने का पानी साथ रखे

• ओआरएस, घर में बने हुए पेय पदार्थ जैसे लस्सी, चावल का पानी, नींबू पानी, छछ आदि का उपयोग करें। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी

• हीट स्ट्रोक, हीट रेश, हीट क्रेम्प के लक्षणो जैसे - कमजोरी, चक्कर आना, सर दर्द, उल्टी आना, मूर्छित होना आदि को पहचाने एवं तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेI

• जानवरों को न छायादार स्थानो पर रखे एवं पीने के लिए पर्याप्त पानी देI

• घरो को ठंडा रखे दिन भर दरवाजे , पर्दे आदि बंद कर के रखे एवं शाम बाद घर को ठंडा एवं ताजी हवा के लिए इन्हे खोल देI

• कार्य स्थल पर गर्भस्थ महिला कर्मी एवं रोग ग्रस्त कर्मियों पर अतिरिक्त ध्यान देI

क्या करें

• अधिक दस्त, त्वचा सूख रही है तथा पैरों में एंथन हो तो नींबू की शिकंजी तथा ओ.आर.एस के घोल का प्रयोग करेंI

• भोजन के पूर्व स्वच्छता का ध्यान रखते हुए हाथ साबुन से अवश्य धोएँI

• हेंडपम्प के पानी का प्रयोग करें तथा कम जल भराव वाले कुएं / श्रोतों / उथले हेंडपम्प के पानी का प्रयोग न करेंI

• मस्तिष्क ज्वर की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष / निकट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को देI संक्रामक रोग के फैलने की सूचना अपने निकटतम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर देI

• मच्छरों से बचाव के पूरे इंतेजाम करें, मच्छरदानी, कुयइल इत्यादिI

• संक्रामक रोगों के फैलने की सूचना नियंत्रण कक्ष पर देI

गांव के लोग अपनी प्यास कैसे बुजाएं,करोड़ों खर्च फिर भी ग्रामों में बनी टंकियां नहीं दे रही पानी


अमृतपुर /फर्रुखाबाद l केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ पेयजल स्वस्थ व्यवस्था के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में करोड़ों रुपए खर्च कर पानी टंकी का निर्माण सरकार करा रही है लेकिन जल निगम सरकार की मंशा पर खरा न उतर कर बल्कि विभाग नाकाम साबित हो रहा है। जबकि गर्मी के मौसम में पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्रामीणों के लिए सफेद हाथी साबित हो रही हैं।

सरकार स्वच्छ पेयजल का प्रचार प्रसार कर रही है जबकि हकीकत कोसों दूर है। जल निगम सरकार की योजना को पलीता लगाने में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरत रहा है ग्राम पंचायतों में बनी पानी की टंकी केवल 50% ही चल रही है। जनपद के विकासखंड राजेपुर क्षेत्र के कई ग्रामों में बनी पानी की टंकी ग्राम पंचायत भावन, पिथनापुर, अमैयापुर,राजपुर हुसैनपुर, गूजरपुर पमारान, भुवनपुर ताजपुर, लीलापुर आदि गावो में पानी टंकी का निर्माण कराया गया। लेकिन टंकियां अभी तक धरातल पर चालू नहीं हो सकी है। जबकि गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन गांव के लोगों को पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।

इस भीषण गर्मी में जल निगम विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है। जब इस संबंध में ग्राम प्रधानों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कहीं तो पानी की पाइप फूटी पड़ी हुई हैं। तो कहीं पानी सप्लाई ही नहीं हो पा रहा है। इससे सिद्ध होता है कि सरकार की योजनाओं को केवल विभाग कागजों में दर्शा कर वारे न्यारे करने में जुटा है l इस कारण गांव में बनी पानी की टंकी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही है l