*कांशीराम आवास में सुविधा का अभाव*
भदोही। विकास भवन के बेहद करीब स्थित कांशीराम शहरी इलाकों में रहने वालों का जीवन नारकीय हो गया है। आवास में रह रहे करीब 15 सौ परिवार को बुनियादी सुविधाएं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हर तरफ फैली गंदगी आवास की पहचान बनी हुई है। जर्जर विद्युत तार से किसी वक्त हादसा हो सकता है।
नियमित सफाई न होने से हर तरफ गंदगी फैली हुई है। घर से निकला कूड़ा - कचरा सड़क पर फेंक दिया जा रहा है। पानी निकासी का बेहतर इंतजाम न होने से मलयुक्त पानी गलियों में जमा हो गया है। दूषित पानी से उठा रहा दुर्गध लोगों का जीना मुहाल कर दिया गया है। पानी एकत्रित होने से मच्छरों की भरमार हो गई है। मच्छरों के डंक से लोग सर्दी, बुखार, मलेरिया व टाइफाइड बीमारी की चपेट में आ रहें हैं। कई आवास के छत भी जर्जर हो गए है।
शाम ढलते ही शराबियों का तांडव शुरू हो जाता है। जिला स्तरीय अधिकारियों का आवागमन हमेशा बना रहता है। लेकिन यहां रहने वालों की दुर्दशा किसी को दिखाई नहीं देता है।
Apr 28 2023, 13:26