जिले में 28 और 29 को आंधी-पानी के आसार
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। ऐसे में किसानों को सतर्क रहने की जरूरत है। कृषि केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने कहा कि 28 व 29 अप्रैल को जिले में आंधी पानी के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। ऐसे में किसानों को अलर्ट रहने की आवश्यकता है। जिले में बीते चार दिनों से मौसम में बदलाव हुआ है।
हल्की बूंदा-बादी के साथ ही आंधी भी चले हैं।बीते सप्ताह अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था। तकरीबन 8 डिग्री सेल्सियस तापमान गिरा है। मौसम में हुए परिवर्तन से लोगों को तीखी धूप और गर्मी से राहत मिली है। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच मौसम विभाग ने आगामी 28 व 29 अप्रैल को जिले में आंधी-पानी की आशंका जतायी है। इससे आम की फसल का नुकसान हो सकता है। हालांकि अगर इसका असर तेज रहा तो सब्जियों पर भी नकारात्मक असर पड़ सकता है।
बदलते मौसम के बीच चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने ही सलाह दी है। सौ शैय्या चिकित्सालय के डॉ. शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि तापमान में उतार-चढ़ाव होने के कारण इसका असर सेहत पर पड़ सकता है। सर्दी, जुकाम या वायरल फीवर जैसी समस्या हो तो तत्काल डॉक्टर की सलाह लें। ऐसे समय में ज्यादातर मरीज उल्टी, दस्त और वायरल बुखार की चपेट में आते हैं।
Apr 27 2023, 11:57