*निर्वाचन कार्य में कदापि न बरतें लापरवाही: डीएम*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही।नगर निकाय निर्वाचन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है। भदोही जिले में दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होना है। इसी क्रम में सेंट स्कूल ज्ञानपुर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को दो पालियों में प्रशिक्षण दी गई। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी डीएम ने प्रशिक्षण का निरीक्षण की। इस दौरान कहा कि निर्वाचन कार्य में किसी तरह की लापरवाही कदापि न बरता जाए। मतदान कर्मियों का दायित्व है कि वह निकाय चुनाव को निष्पक्षता से कराएं।
जिन कर्मियों की चुनाव में लगी है वह कार्मिक अपने कार्यस्थल पर समय से पहुंचेंगे। निर्वाचन कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई होना तय है। समस्त पीठासीन अधिकारी को निर्देश दिया कि हर बूंथों पर मतदाता की तर्जनी उंगली पर अमिटि स्याही प्रत्येक दशा में लगाएं। चुनावी कार्य को हर अधिकारी गंभीरता से लें। चुनावी ड्यूटी में जारी गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन होना चाहिए।
सीडीओ यशवंत कुमार सिंह ने मतदान कर्मियों को निर्देशित किया कि अमिट स्याही इस तरीके से लगाएं कि वह मिट न पाए। हर पोलिंग पार्टियां अपने तहसील से रवाना होंगे। चुनाव के एक दिन पूर्व ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी होगी। प्रपत्र 25 में बताई गई कि 48 प्रकार की मतदान सामग्रियों को प्राप्त करके अच्छे से चेक कर प्रस्थान करेंगे ताकि चुनाव के दिन किसी तरह विघ्न न उत्पन्न होने पाए। प्रथम के प्रथमा पाली में 180 कार्मिक के सापेक्ष 176 कार्मिक उपस्थित थे। दूसरी पाली 180 के सापेक्ष कार्मिक 178 कार्मिक शामिल रहें। छह अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार सिंह ने विस्तृत जानकारी दी।
Apr 27 2023, 11:54