/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz *मलेरिया के लक्षण दिखें तो आशा कार्यकर्ता से करें सम्पर्क-सीएमओ* Gorakhpur
*मलेरिया के लक्षण दिखें तो आशा कार्यकर्ता से करें सम्पर्क-सीएमओ*

*सियासत की नई शुरुआत है डॉ. मंगलेश की मियां साहब से मुलाकात*

गोरखपुर। नगर निगम के चुनाव में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप और समीकरणों की जंग में एक तस्वीर अचानक से चर्चा में आ गई है। यह तस्वीर है भाजपा के महापौर प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की इमामबाड़ा इस्टेट के गद्दीनशीन अदनान फर्रुख अली शाह 'मियां साहब' से उनके घर जाकर मुलाकात करने की। इसे डॉ मंगलेश की सियासत की नई शुरुआत और मास्टरस्ट्रोक के रूप में देखा जा रहा है। 

अपने आवास पर डॉ. मंगलेश से मुलाकात के अवसर पर मियां साहब द्वारा कही गई बातों से यह निष्कर्ष निकाला जा रहा है कि मियां साहब ने महापौर पद पर डॉ श्रीवास्तव का समर्थन किया है।

वास्तव में मियां साहब और डॉ मंगलेश एक दूसरे से काफी समय से परिचित हैं। मुलाकात के दौरान मियां साहब ने स्पष्ट तौर पर यह कहकर अन्य दलों के प्रत्याशियों की पेशानी पर बल डाल दिया है कि वे दुआ करेंगे कि डॉक्टर साहब अच्छे मतों से चुनाव जीतें।

उधर डॉ मंगलेश से मियां साहब को अंगवस्त्र ओढ़ाकर उनका अभिवादन किया और कहा कि यह शहर सबका है और वह भी सबके हैं। सबको अपना मानने की भावना से ही वह मियां साहब से मिलने आए हैं।

*आवास की आस पूरी कर रही योगी सरकार*

गोरखपुर। आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए शहर में अपने आवास का सपना साकार करने में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) बड़े काम की साबित हुई है। योगी सरकार की पहल पर इस योजना के तहत अकेले गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11400 आवास बन चुके हैं जबकि 10944 निर्माणाधीन हैं। 

सीएम योगी की मंशा हर एक जरूरतमंद को पक्का मकान उपलब्ध कराने की है। इसके लिए शासन की तरफ से संचालित आवास योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी व ग्रामीण तथा मुख्यमंत्री आवास योजना पर उनका खास ध्यान रहता है। गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 824.07 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाएं स्वीकृत की गईं। इन परियोजनाओं में कुल 22344 आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया। परियोजना प्रगति की बात करें तो 408 करोड़ रुपये की लागत से 7 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई हैं। इनकी पूर्णता से 11400 पीएम आवास बन गए। 416.07 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच परियोजनाओं पर काम जारी है। 

पीएम आवास योजना (शहरी) का लाभ सिर्फ नगर निगम के दायरे में रहने वाले जरूरतमंदों को ही नहीं मिला है बल्कि जनपद के नगर पंचायतों में भी 781.89 करोड़ रुपये की 54 परियोजनाओं को मंजूरी मिली। इन परियोजनाओं में 17249 आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया। अबतक 127.21 करोड़ रुपये की 14 परियोजनाओं पर काम पूरा हो जाने से 3514 जरूरतमंदों के आवास बन गए हैं। शेष आवासों कान निर्माण मार्च 2024 तक पूर्ण हो जाएगा। 

पीएम आवास योजना में बनेगी एक और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की तरफ मानबेला में पीएम आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत करीब 1500 आवासों वाले मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। इन आवासों का आवंटन हो चुका है। लोकार्पण व चाबी वितरण समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद शामिल होने आए थे। अब जीडीए सीएम योगी के हाथों लांच खोराबार आवासीय योजना में भी करीब एक हजार पीएम आवास बनवाने जा रहा है। इसका निर्माण भी मानबेला में बने प्रधानमंत्री आवासों की तरह ही होगा।

*फाइलेरिया के बारे में दी जानकारी, लिये गये रक्त के नमूने*

    

गोरखपुर। हुमायूंपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की रात में फाइलेरिया जनजागरूकता शिविर लगाया गया और उपस्थित 34 लोगों के बीच नाइट ब्लड सर्वे भी किया गया । फाइलेरिया नियंत्रण इकाई की टीम ने शिविर का आयोजन किया ।

इस मौके पर हाथीपांव के एक दर्जन मरीज भी पहुंचे थे जिन्हें रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) के बारे में जानकारी दी गयी । मरीजों को बताया गया कि महानगर के असुरन चौराहे के निकट लालकोठी स्थित फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के कार्यालय से प्रत्येक गुरूवार को एमएमडीपी किट दी जाती है । मरीज अपने परिजनों के साथ आकर यह किट प्राप्त कर सकते हैं ।

जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण इकाई की टीम प्रत्येक सप्ताह दो साइट्स पर नाइट ब्लड सर्वे करती है । इसके अलावा गुरूवार की रात में भी नाइट ब्लड सर्वे किया जाता है । इसका उद्देश्य यह पता लगाना होता है कि कहीं फाइलेरिया का समुदाय में प्रसार तो नहीं हो रहा है ।

फाइलेरिया के कारण होने वाले हाथीपांव का कोई इलाज नहीं है लेकिन इसकी समय से पहचान हो जाने पर प्रबन्धन के जरिये इसे जटिल होने से रोका जा सकता है। हाथीपांव की साफ सफाई और नियमित व्यायाम से मरीज को काफी आराम मिलता है । जिले में इस समय फाइलेरिया ग्रसित मरीजों की संख्या 1983 है। इसी कड़ी में हुमायूंपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ नुपूर आनंद की देखरेख में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। मरीजों को जुटाने में सीफार संस्था का सहयोग प्राप्त किया गया।

शिविर की प्रतिभागी व महानगर की पुर्दिलपुर निवासी 60 वर्षीय लता पॉल ने बताया कि नाइट ब्लड सर्वे में उनके भी रक्त का नमूना लिया गया । उनके दोनों पैरों में पिछले पांच वर्षों से हाथीपांव की समस्या है । शिविर में उन्हें बताया गया कि साल भर में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के दौरान परिवार समेत फाइलेरिया से बचाव की दवा का सेवन करना है ।

दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन लगातार पांच साल तक करना है। हाथीपांव एक लाइलाज बीमारी है जो मच्छर काटने से होती है। इससे बचाव के लिए दवा के सेवन के साथ साथ मच्छरों से बचाव के सभी उपाय भी करने चाहिए।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से अजय कुमार पांडेय, सतीश कुमार मिश्रा, अंजनी कुमार मिश्रा, अभय वर्मा, प्रभात रंजन, आशा कार्यकर्ता आभा, संध्या देवी, प्रतिमा, सुधा, माया और संगीता प्रमुख तौर पर मौजूद रहीं।

ऐसे करना है हाथीपांव प्रबन्धन

शिविर में पहुंचे हाथीपांव के मरीजों को बताया गया कि मरीज को टब में अपना प्रभावित अंग रखना होता है और फिर मग से धीरे धीरे पानी डालकर अंग को भिगोना होता है। पानी न तो ठंडा हो और न ही गरम हो। साबुन को प्रभावित अंग पर सीधे नहीं लगाना है । साबुन को हाथों में लेकर झाग बना लेना है और फिर उसी झाग को प्रभावित अंग पर लगाना है और अंग को धुलना है ।

इसके बाद साफ कॉटन के तौलिये से बिना रगड़े हल्के हाथ से अंग को साफ करना है। अगर प्रभावित अंग कहीं कटा है या इंफेक्टेड है तो वहां पर क्रीम भी लगाना है। प्रतिदिन ऐसा करने से हाथीपांव से प्रभावित अंग सुरक्षित रहते हैं और आराम भी मिलता है । इसके अलावा एड़ियों के सहारे खड़ा होकर प्रतिदिन व्यायाम करना है। इस पूरी प्रक्रिया के लिए एमएमडीपी किट विभाग द्वारा सरकारी प्रावधानों के अनुसार प्रदान किया जाता है ।

सपा मेयर पद की प्रत्याशी ने केंद्रीय कार्यालय का फीता काटकर किया उद्घाटन

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी गोरखपुर नगर निगम महापौर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पार्टी के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने किया समाजवादी पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय को केंद्रीय चुनाव कार्यालय के रूप में उद्घाटन करते हुए जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम ने कहा कि जनता महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अपराध से त्रस्त हो गई है ।

जनता भाजपा को हटाने का मन बना चुकी है भाजपा सरकार में हत्या, लूट,चोरी और बलात्कार की घटनाओं से जनता परेशान हो चुकी है अपराध नियंत्रण में भाजपा विफल है शहर में टूटी सड़कें, जलभराव, गंदगी और कचरे से जनता बेहाल है जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपाइयों को अपने वोट से देगी मुंहतोड़ जवाब।

इस दौरान प्रमुख रुप से जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम कृष्ण कुमार त्रिपाठी मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद जगदीश यादव अवधेश यादव प्रहलाद यादव रजनीश यादव नगीना प्रसाद साहनी राम सिंह कबीर आलम विनय शंकर तिवारी राम भुआल निषाद अखिलेश यादव दयाशंकर निषाद संजय पहलवान राघवेंद्र तिवारी राजू श्यामदेव निषाद राहुल यादव रामजतन यादव सत्येंद्र गुप्ता शब्बीर कुरेशी बिंदा देवी सुशीला भारती उर्मिला देवी दुईजा देवी अरविंद शुक्ला अशोक चौधरी विश्वनाथ विश्वकर्मा मैंना भाई सुरेंद्र निषाद खरभान यादव आदि मौजूद रहे ।

वही हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अशफाक मेकरानी तथा प्रदेश महासचिव अदील अख्तर प्रदेश उपाध्यक्ष देवदत्त कुमार ने जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम से मिलकर पार्टी प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद के पक्ष में अपना समर्थन दिया तथा सभी व्यापारियों से उनके पक्ष में मतदान की अपील किया।

*मतदान कर्मियों ने मास्टर ट्रेनर से लिया प्रशिक्षण किया मतदान*

गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महाराणा प्रताप परिसर में नगर निकाय चुनाव में मतदान कराने वाले मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर द्वारा 26 अप्रैल से 29 अप्रैल तक दिया जा रहा।

आज प्रथम दिन मतदान कर्मियों ने प्रशिक्षण प्राप्त कर  रहे मतदान कर्मियों ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान भी किया अगर वह मतदाता है । इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी /एडीएम वित्त राजेश कुमार सिंह मतदान कर्मियों के पास पहुंचकर जानकारियां प्राप्त की और किन-किन बूथ पर कितने मत पड़े विस्तार पूर्वक जानकारी मतदान अधिकारी से लिया ।

सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे मतदान कर्मियों से कहा कि अगर मतदाता हैं तो जरूर अपने मताधिकार का प्रयोग कर बंद लिफाफे में बैलट पेपर को बैलट बॉक्स में डालें जिसे मतगणना के दिन मतपत्रों का गिनती किया जाएगा जो निर्णायक भूमिका निभा सकते है।

तीन पालियों में चल रहे मतदान कार्मिक के प्रशिक्षण का मौके पर पहुंचकर जाय दिया। कहा कि मॉक पोल को भलीभांति समझ लें किसी प्रकार कोई कन्फ्यूजन नहीं रहना चाहिए। कौन प्रपत्र क कहां प्रयोग किया जाएगा इसके संबंध में पूरी जानकारी होना चाहिए।

कहा की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट, वीवीपै ऐप पर पढ़ें होने पर किस प्रकार चेंज किया जाएगा। यदि कंट्रोल यूनिट खराब होती है या बैलेट यूनिट खराब होती है तो क्या चेंज किया जाएगा। क्या पूरी मशीन बदली जाएगी इसके संबंध में पूरी जानकारी होनी चाहिए।

किसी भी प्रकार का कन्फ्यूजन नहीं होना चाहिए। कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या है तो उसका समाधान अवश्य कर लें। कहा कि प्रशिक्षण को हल्के में ना लें, गंभीरता के साथ प्रशिक्षण लें ।

 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण के पश्चात अभ्यास भी कराने को निर्देशित किया और आयोग के निर्देश के अनुसार जो प्रशिक्षण सामग्री दी जाए सही से समझा जाए। इस अवसर पर बचत अधिकारी बृजेश यादव समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

मेनोपॉज सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब ऑफ के संयुक्त तत्वधान मेनोपॉज़ या रजोनिवृत्ति विषय पर महिलाओं को किया गया जागरूक

गोरखपुर। मेनोपॉज सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर के संयुक्त तत्वधान दिनाक एक कार्यक्रम का आयोजन स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड गोरखपुर में किया गया । जिसमें मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सोनिका नंदवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती शोभना अग्रवाल , सचिव श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुरहीता करीम उपस्थित रहीं I

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० सुरहीता करीम ने कहा कि मेनोपॉज़ या रजोनिवृत्ति महिलाओ के जीवन में आने वाली वह अवस्था है, जब मासिक धर्म हमेशा के लिए बंद हो जाता है I भारत में इसकी औसत आयु 46 वर्ष है I यह अवस्था आने के बाद महिलाओ में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से आते है ।  

महिलाएं शारीरिक रूप से कमज़ोर हो जाती है I 

तथा हार्ट की बीमारी,हड्डी की कमज़ोरी एवं मोटापा होने की संभावना बढ़ जाती है I

मोटापा बढ़ने से बहुत सी बीमारियो को जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, आदि की संभावना बढ़ जाती है I 

सही रख रखाव, उचित भोजन एवं व्यावाम से बचाव किया जा सकता है I 

डा० सुरहीता करीम ने कैल्शियम तथा विटामिन डी के महत्त्व को बताते हुए कहा की हर महिला को अपनी शारीरिक मज़बूती के लिए कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए तथा इन सप्लीमेंट्स को लेना चाहिए I पैप स्मेअर से हमें कैंसर की जानकारी मिलती है एवं यह जाँच आयुष्मान भारत क अंतर्गत सभी बड़े अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है I यह सुविधा स्टार हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है I

30 वर्ष की आयु के बाद से सभी महिलाओ को यह जांच करानी चाहिए I

इस अवसर पर उपस्थित डा० ऋचा मोदी ने बताया कि रजोनिवृत्ति के लक्षणों में

भूलने की प्रवित्ति 

चिड़चिड़ापन अत्यधिक भावुक होना, बात बात पर रोना अत्यधिक गर्मी लगना और पसीना होना 

वज़न बढ़ने की प्रवित्ति 

घबराहट, डिप्रेस्शन 

बदन में दर्द, हलकी चोट के बाद हड्डी टूटना, जननांगो में रूखापन होना और 

बाल झड़ना भी महिलाओ को परेशान करता है I 

बढ़ती उम्र के कारण होने वाली बहुत सी समस्याओ को टाला जा सकता है I

तथा उनका इलाज करके महिलाओ को कष्ट मुक्त किया जा सकता है I 

डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया की मेनोपॉज़ क्लिनिक का उद्देश्य महिलाओ में होने वाले परिवर्तन के प्रति जागरूक कराना,बचाव करना तथा इलाज करना है I 

इस क्लिनिक में 40 वर्ष के ऊपर की आयु वाली महिलाओ को उचित भोजन, व्यायाम तथा बौद्धिक विकास के लिये जानकारी दी जाएगी I 

उनकी सम्पूर्ण शारीरिक जांच जैसे :- 

ब्लड प्रेशर , डेक्सा स्कैन , खून की जांच ,पैप स्मेयर सभी किया जायेगा

कुछ लक्षण एवं बीमारी होने पर उसका ईलाज होगा और परामर्श सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी I

इस आयोजन में सभी प्रौढ महिलाओं को इनर व्हील क्लब द्वारा न्यूट्रीशियन पैकेट वितरित किया गया एवं इसमें स्टार हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का सहयोग रहा I

मॉक ड्रिल, इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

गोरखपुर। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई जिसके कारण पूरे वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फायर सेफ्टी ऑफिसर, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ के टीम कमांडेंट, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जिला आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य विभागों की अधिकारीगण अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ पहुंचे। 

उक्त घटना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा अग्नि से सुरक्षा विषय पर आयोजित मॉकड्रिल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई अस्पताल किसी भी जनपद के लिए लाइफ लाइन बिल्डिंग होती है और यदि किसी प्रकार की घटना अस्पताल में घटित होती है तो वहां पर उपस्थित मरीज जो कि स्वयं से अपनी मदद नहीं कर सकते हैं को सुरक्षित बाहर निकाला जाना एक चुनौती होती है।

साथ ही यदि कोई बड़ी घटना घटित होती है तो किस प्रकार समस्त को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी के संबंध में कार्रवाई की गई मौके पर उपस्थित राहत एजेंसियों के कर्मियों ने मरीजों को सकुशल अन्य वार्ड में ट्रांसफर किया और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू प्राप्त किया।

बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की राह में रोड़ा बने निर्दल प्रत्याशी

गोरखपुर। खजनी, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। वहीं विभिन्न वार्डों से कुल 110 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं असली लड़ाई अध्यक्ष पद के लिए ही होती है।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से एड.महेश दुबे समाजवादी पार्टी से दीलीप यादव बसपा से उपेंद्र यादव कांग्रेस से निज़ामुद्दीन वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में हरिशंकर उर्फ हरी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोरख उर्फ गोरखनाथ जयसवाल एवं पूर्व ग्रामप्रधान तैयब अहमद,गुड्डी देवी, विजयेंद्र उर्फ बृजेन्द्र कुमार जयसवाल, विंध्यवासिनी,अनित कुमार साहनी उर्फ अनित,मनोज समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

नगर वासियों की मानें तो निर्दल प्रत्याशियों के कारण चुनावी गणित का सटीक हल निकालने में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पसीने छूट रहे हैं। माना जा रहा है कि निर्दल प्रत्याशियों के कारण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

दरअसल निर्दल प्रत्याशी अपने वार्डों के मतदाताओं को पूरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने करीबी मुहल्ले के प्रत्याशी हमेशा सुख-दुःख में साथ रहने वाले लग रहे हैं। मतदाताओं ने बताया कि हार जीत चाहे जिसकी भी हो हम अपने वार्ड के प्रत्याशी को ही वोट देंगे।

कमोवेश यही हाल जातिवाद का भी है अपनी जाति बिरादरी के प्रत्याशी को वोट देने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे हाल में चुनावी समीकरण और पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों को चुनावी समर पार करने में बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं।

*‘‘टीआईटी’’ के मंत्र से कोविड चेन तोड़ने में बने मददगार, मास्क और स्वच्छता है अनिवार्य*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि कोविड की चेन तोड़ने के लिए (टेस्टिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट) टीआईटी का मंत्र अपनाना होगा । इस मंत्र को अपनाने से कोविड की चेन टूटेगी और साथ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से इस बीमारी का प्रसार भी थम जाएगा ।

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही कोविड की जांच अवश्य कराएं। जांच की सुविधा सरकारी प्रावधानों के तहत जिले भर में उपलब्ध है । घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से 40 सेकेंड तक साफ करते रहें ।

सीएमओ ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी व पीएचसी, शहर के 23 स्वास्थ्य केंद्रों, एयरपोर्ट, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान समेत कुल 45 राजकीय अस्पतालों में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है ।

जिला अस्पताल के बगल में स्थित संक्रामक रोग अस्पताल और चरगांवा पीएचसी पर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कोविड जांच की सुविधा दी जा रही है । जिले में इस समय कोविड मरीजों की संख्या सवा सौ से अधिक पहुंच चुकी है । सुखद तथ्य यह है कि मरीज घर पर ही इलाज से ठीक हो जा रहे हैं ।

कोविड टेस्टिंग वाले स्थानों पर ही कोविड से बचाव के दवा की किट भी रखवा दी गई है । लक्षणयुक्त व्यक्ति जांच कराने के बाद घर में आइसोलेट होकर दवा का सेवन करेंगे तो आसानी से ठीक हो जाएंगे और उनके जरिये दूसरे किसी में कोविड का संक्रमण नहीं होगा ।

डॉ दूबे ने बताया कि इस समय जो कोविड मरीज पाए जा रहे हैं उनमें सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द सामान्य लक्षण हैं । इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें । ऐसा करने वाला व्यक्ति दूसरों को भी कोविड संक्रमित कर सकता है। सह रूग्णता जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, कैंसर आदि से ग्रसित मरीजों को ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से ज्यादा खतरा होता है । कोविड मरीजों के सभी निकट सम्पर्कियों को भी कोविड की जांच अवश्य करवानी चाहिए ।

प्रतिदिन 1200 की औसत सैम्पलिंग

कोविड सैम्पलिंग के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 1000-1200 लोगों की कोविड जांच की जा रही है । लक्षणों के बावजूद जांच न करवाने वाले दूसरों के लिए संक्रमण का कारण बन रहे हैं। ऐसे लोगों के जरिये कोविड संक्रमण को रोकने का एक प्रमुख उपाय यह भी है कि जब भी घर से बाहर जाएं मास्क अवश्य लगाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 38 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और शहरी क्षेत्र में 14 आरआरटी का गठन किया गया है ।

यह सावधानियां आवश्यक

• सभी लोग मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

• सार्वजनिक स्थानों की दीवार, रेलिंग, खिड़की और दरवाजों को छूने से बचें।

• अनावश्यक रूप से कहीं पर भी भीड़ ना लगाएं।

• बच्चे, बीमार और बुजुर्ग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

• यथासंभव प्रयास करें कि शादी समारोह या अन्य उत्सव में कम से कम लोग प्रतिभाग करें।

• सार्वजनिक आयोजन खुले में ही किए जाएं या जहां पर क्रास वेंटिलेशन हो।

• अस्पताल जाएं तो कोविड प्रोटोकॉल का और सख्ती से पालन करें।