/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1669637829452659.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1669637829452659.png StreetBuzz मेनोपॉज सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब ऑफ के संयुक्त तत्वधान मेनोपॉज़ या रजोनिवृत्ति विषय पर महिलाओं को किया गया जागरूक Gorakhpur
मेनोपॉज सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब ऑफ के संयुक्त तत्वधान मेनोपॉज़ या रजोनिवृत्ति विषय पर महिलाओं को किया गया जागरूक

गोरखपुर। मेनोपॉज सोसाइटी एवं इनर व्हील क्लब ऑफ गोरखपुर के संयुक्त तत्वधान दिनाक एक कार्यक्रम का आयोजन स्टार हॉस्पिटल बैंक रोड गोरखपुर में किया गया । जिसमें मुख्य रूप से इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती सोनिका नंदवानी, उपाध्यक्ष श्रीमती शोभना अग्रवाल , सचिव श्रीमती अनीता श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष डॉ सुरहीता करीम उपस्थित रहीं I

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ० सुरहीता करीम ने कहा कि मेनोपॉज़ या रजोनिवृत्ति महिलाओ के जीवन में आने वाली वह अवस्था है, जब मासिक धर्म हमेशा के लिए बंद हो जाता है I भारत में इसकी औसत आयु 46 वर्ष है I यह अवस्था आने के बाद महिलाओ में शारीरिक एवं मानसिक बदलाव बहुत तेज़ी से आते है ।  

महिलाएं शारीरिक रूप से कमज़ोर हो जाती है I 

तथा हार्ट की बीमारी,हड्डी की कमज़ोरी एवं मोटापा होने की संभावना बढ़ जाती है I

मोटापा बढ़ने से बहुत सी बीमारियो को जैसे हार्ट अटैक, कैंसर, आदि की संभावना बढ़ जाती है I 

सही रख रखाव, उचित भोजन एवं व्यावाम से बचाव किया जा सकता है I 

डा० सुरहीता करीम ने कैल्शियम तथा विटामिन डी के महत्त्व को बताते हुए कहा की हर महिला को अपनी शारीरिक मज़बूती के लिए कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए तथा इन सप्लीमेंट्स को लेना चाहिए I पैप स्मेअर से हमें कैंसर की जानकारी मिलती है एवं यह जाँच आयुष्मान भारत क अंतर्गत सभी बड़े अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है I यह सुविधा स्टार हॉस्पिटल में भी उपलब्ध है I

30 वर्ष की आयु के बाद से सभी महिलाओ को यह जांच करानी चाहिए I

इस अवसर पर उपस्थित डा० ऋचा मोदी ने बताया कि रजोनिवृत्ति के लक्षणों में

भूलने की प्रवित्ति 

चिड़चिड़ापन अत्यधिक भावुक होना, बात बात पर रोना अत्यधिक गर्मी लगना और पसीना होना 

वज़न बढ़ने की प्रवित्ति 

घबराहट, डिप्रेस्शन 

बदन में दर्द, हलकी चोट के बाद हड्डी टूटना, जननांगो में रूखापन होना और 

बाल झड़ना भी महिलाओ को परेशान करता है I 

बढ़ती उम्र के कारण होने वाली बहुत सी समस्याओ को टाला जा सकता है I

तथा उनका इलाज करके महिलाओ को कष्ट मुक्त किया जा सकता है I 

डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया की मेनोपॉज़ क्लिनिक का उद्देश्य महिलाओ में होने वाले परिवर्तन के प्रति जागरूक कराना,बचाव करना तथा इलाज करना है I 

इस क्लिनिक में 40 वर्ष के ऊपर की आयु वाली महिलाओ को उचित भोजन, व्यायाम तथा बौद्धिक विकास के लिये जानकारी दी जाएगी I 

उनकी सम्पूर्ण शारीरिक जांच जैसे :- 

ब्लड प्रेशर , डेक्सा स्कैन , खून की जांच ,पैप स्मेयर सभी किया जायेगा

कुछ लक्षण एवं बीमारी होने पर उसका ईलाज होगा और परामर्श सेवा भी उपलब्ध कराई जाएगी I

इस आयोजन में सभी प्रौढ महिलाओं को इनर व्हील क्लब द्वारा न्यूट्रीशियन पैकेट वितरित किया गया एवं इसमें स्टार हॉस्पिटल के सभी स्टाफ का सहयोग रहा I

मॉक ड्रिल, इमरजेंसी वार्ड में लगी आग

गोरखपुर। जिला चिकित्सालय के इमरजेंसी वार्ड में अचानक आग लग गई जिसके कारण पूरे वार्ड में चारों तरफ धुआं फैल गया।

मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, फायर सेफ्टी ऑफिसर, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट, एसडीआरएफ के टीम कमांडेंट, उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा, जिला आपदा विशेषज्ञ एवं अन्य विभागों की अधिकारीगण अपने सहयोगी कर्मचारियों के साथ पहुंचे। 

उक्त घटना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर द्वारा अग्नि से सुरक्षा विषय पर आयोजित मॉकड्रिल कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित की गई अस्पताल किसी भी जनपद के लिए लाइफ लाइन बिल्डिंग होती है और यदि किसी प्रकार की घटना अस्पताल में घटित होती है तो वहां पर उपस्थित मरीज जो कि स्वयं से अपनी मदद नहीं कर सकते हैं को सुरक्षित बाहर निकाला जाना एक चुनौती होती है।

साथ ही यदि कोई बड़ी घटना घटित होती है तो किस प्रकार समस्त को चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी के संबंध में कार्रवाई की गई मौके पर उपस्थित राहत एजेंसियों के कर्मियों ने मरीजों को सकुशल अन्य वार्ड में ट्रांसफर किया और अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू प्राप्त किया।

बड़े राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों की राह में रोड़ा बने निर्दल प्रत्याशी

गोरखपुर। खजनी, उनवल नगर पंचायत क्षेत्र से कुल 11 प्रत्याशी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हैं। वहीं विभिन्न वार्डों से कुल 110 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया है। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रचार अभियान तेज हो चुका है। जैसा कि सभी जानते हैं असली लड़ाई अध्यक्ष पद के लिए ही होती है।

इस बार अध्यक्ष पद के लिए भाजपा से एड.महेश दुबे समाजवादी पार्टी से दीलीप यादव बसपा से उपेंद्र यादव कांग्रेस से निज़ामुद्दीन वहीं निर्दल प्रत्याशी के रूप में हरिशंकर उर्फ हरी सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य गोरख उर्फ गोरखनाथ जयसवाल एवं पूर्व ग्रामप्रधान तैयब अहमद,गुड्डी देवी, विजयेंद्र उर्फ बृजेन्द्र कुमार जयसवाल, विंध्यवासिनी,अनित कुमार साहनी उर्फ अनित,मनोज समेत कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

नगर वासियों की मानें तो निर्दल प्रत्याशियों के कारण चुनावी गणित का सटीक हल निकालने में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के पसीने छूट रहे हैं। माना जा रहा है कि निर्दल प्रत्याशियों के कारण विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

दरअसल निर्दल प्रत्याशी अपने वार्डों के मतदाताओं को पूरी तरह से प्रभावित कर रहे हैं और मतदाताओं को अपने करीबी मुहल्ले के प्रत्याशी हमेशा सुख-दुःख में साथ रहने वाले लग रहे हैं। मतदाताओं ने बताया कि हार जीत चाहे जिसकी भी हो हम अपने वार्ड के प्रत्याशी को ही वोट देंगे।

कमोवेश यही हाल जातिवाद का भी है अपनी जाति बिरादरी के प्रत्याशी को वोट देने के दावे किए जा रहे हैं। ऐसे हाल में चुनावी समीकरण और पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों को चुनावी समर पार करने में बड़ी मुश्किलें पेश आ रही हैं।

*‘‘टीआईटी’’ के मंत्र से कोविड चेन तोड़ने में बने मददगार, मास्क और स्वच्छता है अनिवार्य*

गोरखपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने कहा है कि कोविड की चेन तोड़ने के लिए (टेस्टिंग, आईसोलेशन, ट्रीटमेंट) टीआईटी का मंत्र अपनाना होगा । इस मंत्र को अपनाने से कोविड की चेन टूटेगी और साथ में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने से इस बीमारी का प्रसार भी थम जाएगा ।

उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि लक्षण दिखते ही कोविड की जांच अवश्य कराएं। जांच की सुविधा सरकारी प्रावधानों के तहत जिले भर में उपलब्ध है । घर से बाहर निकलें तो मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को साबुन पानी या सेनेटाइजर से 40 सेकेंड तक साफ करते रहें ।

सीएमओ ने बताया कि सभी ब्लॉक स्तरीय सीएचसी व पीएचसी, शहर के 23 स्वास्थ्य केंद्रों, एयरपोर्ट, बीआरडी मेडिकल कॉलेज और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान समेत कुल 45 राजकीय अस्पतालों में कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है ।

जिला अस्पताल के बगल में स्थित संक्रामक रोग अस्पताल और चरगांवा पीएचसी पर सुबह आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक कोविड जांच की सुविधा दी जा रही है । जिले में इस समय कोविड मरीजों की संख्या सवा सौ से अधिक पहुंच चुकी है । सुखद तथ्य यह है कि मरीज घर पर ही इलाज से ठीक हो जा रहे हैं ।

कोविड टेस्टिंग वाले स्थानों पर ही कोविड से बचाव के दवा की किट भी रखवा दी गई है । लक्षणयुक्त व्यक्ति जांच कराने के बाद घर में आइसोलेट होकर दवा का सेवन करेंगे तो आसानी से ठीक हो जाएंगे और उनके जरिये दूसरे किसी में कोविड का संक्रमण नहीं होगा ।

डॉ दूबे ने बताया कि इस समय जो कोविड मरीज पाए जा रहे हैं उनमें सर्दी, जुकाम, बुखार और बदन दर्द सामान्य लक्षण हैं । इन लक्षणों को बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें । ऐसा करने वाला व्यक्ति दूसरों को भी कोविड संक्रमित कर सकता है। सह रूग्णता जैसे मधुमेह, ह्रदय रोग, कैंसर आदि से ग्रसित मरीजों को ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आने से ज्यादा खतरा होता है । कोविड मरीजों के सभी निकट सम्पर्कियों को भी कोविड की जांच अवश्य करवानी चाहिए ।

प्रतिदिन 1200 की औसत सैम्पलिंग

कोविड सैम्पलिंग के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिले में प्रतिदिन 1000-1200 लोगों की कोविड जांच की जा रही है । लक्षणों के बावजूद जांच न करवाने वाले दूसरों के लिए संक्रमण का कारण बन रहे हैं। ऐसे लोगों के जरिये कोविड संक्रमण को रोकने का एक प्रमुख उपाय यह भी है कि जब भी घर से बाहर जाएं मास्क अवश्य लगाएं। होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 38 रैपिड रिस्पांस टीम (आरआरटी) और शहरी क्षेत्र में 14 आरआरटी का गठन किया गया है ।

यह सावधानियां आवश्यक

• सभी लोग मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करें।

• सार्वजनिक स्थानों की दीवार, रेलिंग, खिड़की और दरवाजों को छूने से बचें।

• अनावश्यक रूप से कहीं पर भी भीड़ ना लगाएं।

• बच्चे, बीमार और बुजुर्ग भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।

• यथासंभव प्रयास करें कि शादी समारोह या अन्य उत्सव में कम से कम लोग प्रतिभाग करें।

• सार्वजनिक आयोजन खुले में ही किए जाएं या जहां पर क्रास वेंटिलेशन हो।

• अस्पताल जाएं तो कोविड प्रोटोकॉल का और सख्ती से पालन करें।

*मां को दवा कराने जा रहे युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से मारा ठोकर ,युवक की मौत*

गोरखपुर। चिलुआताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत कुडवा निवासी रुदल सिंह का एकलौता पुत्र अनिल सिंह अपनी मां की दवा कराने जा रहा था पीछे से ट्राली ट्रैक्टर ने मारी ठोकर युवक की दर्दनाक हुई मौत।

32 वर्षीय युवक अनिल अपनी मां को मीरपुर दवा कराने जा रहा था रास्ते में युवक को ट्रैक्टर ट्राली ने पीछे से मारा ठोकर युवक की अस्पताल ले जाते समय हुई मृत्यु लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

आज प्रातः कुडवा थाना चिलुआताल गोरखपुर निवासी 32 वर्षीय अनिल उर्फ हनुमान सिंह पुत्र रुदल सिंह अपनी मां को मीरपुर दवा कराने जा रहा था रास्ते में पीछे से मीरपुर जीएम स्कूल के सामने लापरवाही ट्रैक्टर ट्राली का मालिक पिंटू सिंह निवासी बौरडीह का ड्राइवर ने पीछे से ठोकर मार दिया ।

जिससे अनिल सिंह को गंभीर चोट आ गई ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया मजनू चौकी प्रभारी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घायल अनिल को एंबुलेस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया भेजवाया समुदायिक केंद्र जंगल कौड़िया के डॉक्टरों ने अनिल सिंह को मृत घोषित कर दिया गयाl

मृतक अनिल सिंह की मां की तहरीर पर पिंटू सिंह के ऊपर 279,304A धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लाश को पोस्ट मार्टम कराने मेडिकल कालेज मर्चरी हाउस भेजा गयाl

नगर पंचायतों में युवा मोर्चा के प्रभारी तय, देखें लिस्ट

गोरखपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा उत्तर प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गोरखपुर की सभी नगर पंचायतों को ऐतिहासिक जीत हेतु भाजयुमो जिलाध्यक्ष दुर्गेश दुबे नीरज ने सभी नगर पंचायतों में प्रभारियों की घोषणा की है, जो निम्नलिखित है।

नगर पंचायत चौमुखा में प्रभारी विकास पाण्डेय, पीपीगंज में श्वेत विकास,घघसरा में अखिलदेव त्रिपाठी, सहजनवा में दीपक सिंह, उनवल में महेन्द्र सिंह वीरू, उरुवा में अखिलेश उर्फ रिकी चन्द व सन्तोष चन्द, गोला में अमित पाण्डेय, बड़हलगंज में चन्दन पाण्डेय, बासगाँव रंजीत सिंह श्रीनेत, मुंडेरा बाजार में राहुल जायसवाल तथा पिपराईच में अनुपम सिंह को प्रभारी बनाया गया है।

सपा मेयर पद के प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के साथ कई वार्डों में किया सघन जनसंपर्क, मांगा समर्थन

गोरखपुर। समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती काजल निषाद ने हरसेवक पुर, मोहद्दीपुर, महेवा, बेतियाहाता आदि वार्डों में सघन जनसम्पर्क कर आशिर्वाद एवं समर्थन मांगा। इस अवसर पर जुटे जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए श्रीमती काजल निषाद ने कहा कि गोरखपुर महानगर की जनता की आवाज आ रही है कि लहर बड़ी करारी है अबकी निषाद बहू की बारी है।उन्होने कहा कि एकाधिकार के खात्मे से ही विकास और सम्मान आयेगा।

श्रीमती काजल निषाद ने दिवंगत वरिष्ठ अधिवक्ता स्व• कृष्ण मोहन पाण्डेय जी के आवास पर जाकर उनके चित्र पर श्रद्धान्जलि अर्पित किया और शोक संतप्त परिवार से संवेदना व्यक्त किया।मोहद्दीपुर में श्रीमती काजल निषाद ने पार्षद प्रत्याशी शिवानंद यादव के कार्यालय का उदघाटन किया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार गौतम निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी,पूर्व जिलाध्यक्ष रजनीश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी एडवोकेट, मनुरोजन यादव, अमरेन्द्र निषाद, तूफानी निषाद, विश्वजीत त्रिपाठी,करूणा निधान प्रजापति, महेन्द्र निषाद, अनिता निषाद, शिवानंद यादव, धर्मेन्द्र यादव, अनूप यादव ईश्वर, अविनाश तिवारी, धनन्जय सिंह सैंथवार,रामा यादव, संजय निषाद, शशिकांत दूबे,गवीश दूबे,अखिलेश यादव, राजेश सिंह सैथवार, अंगद यादव, अर्जुन यादव, सतेन्द्र गुप्ता,अनिल यादव, गीता साहनी, दुर्गविजय मौर्य, संजय यादव, सोनू चौहान, दीपक पासवान आदि लोग मौजूद रहे।

महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के मेयर पद प्रत्याशी ने विभिन्न भागों में किया सघन जनसंपर्क, मांगा समर्थन

गोरखपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अध्यक्ष आशुतोष तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेस नगर प्रमुख प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कलेक्ट्री कचहरी एवं दीवानी न्यायालय परिसर में पहुंचकर अधिवक्ताओं से मिलकर कांग्रेस के पक्ष में जनसमर्थन मांगा।

दोनों न्यायालयों के अधिवक्ताओं में एक सुर में कहा कि हम कांग्रेस के साथ हैं, हमारा समर्थन इस बार कांग्रेस को। इसी क्रम में वार्ड सं0-5 के मुहल्लों में भी जनसंपर्क किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कांग्रेस के पक्ष में अपनी एकजुटता दिखायी।

इस दौरान प्रदेश सचिव सदस्य उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी दिलीप कुमार निषाद एवं आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य/चेयरमैन बार काउन्सिलिंग उ0प्र0 मधुसूदन त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

मेयर प्रत्याशी नवीन सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता बुद्धिजीवी वर्ग से आता है। यह बुद्धिजीवी वर्ग भी वर्तमान सत्ताधरियों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। यह सरकार अधिवक्ता विरोधी सरकार है। अधिवक्ता भी कांग्रेस को अपना पुराना घर मानते आ रहे हैं। अधिवक्ताओं ने एक सुर में कहा कि इस बार अधिवक्ता कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगा।

कार्यक्रम में सर्वश्री आल इंडिया कांग्रेस कमेटी सदस्य मधुसूदन त्रिपाठी, प्रदेश सचिव दिलीप कुमार निषाद, सुरेश चौधरी, दिनेशचन्द श्रीवास्तव, के0बी0 दूबे, अनिल दूबे, पद्माकरदत्त तिवारी, अभिमन्यू पाण्डेय, राजेश तिवारी, एडवोकेट आत्माधर द्विवेदी, मनोज श्रीवास्तव, आलोक शुक्ला, एडवोकेट नलिन सिन्हा, कालंजय राम त्रिपाठी, डॉ0 पी0एन0 भट्ट, अंशुमान पाठक, ज्ञान पाण्डेय, अनूप मिश्रा, राजीव कुमार सिंह, सुहेल अंसारी, प्रभात चतुर्वेदी आदि लोग उपस्थित रहे।

वार्ड नंबर 9 से भाजपा युवा पार्षद पद प्रत्याशी का सघन जनसंपर्क जारी

गोरखपुर। वार्ड नंबर 9 नकहा के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर भाजपा के युवा पार्षद प्रत्याशी शशांक सोनकर ने सघन जनसंपर्क किया।

बता दें कि गायत्रीपुरम, शास्त्री नगर, आनंद विहार, चंद्र विहार, चेतना प्रेस, गणेश पुरम सहित अन्य स्थानों पर भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों व मेयर पद के प्रत्याशी डॉक्टर मंगलेश श्रीवास्तव के साथ सघन जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

वहीं भाजपा की नीतियों को गिराया और डबल इंजन की सरकार द्वारा किए गए कार्य केबल पर वोट मांगा।

इस मौके पर बृजेश सिंह छोटू डॉ अनुराग श्रीवास्तव प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राहुल श्रीवास्तव सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

व्यक्तिकृत चिकित्सा दिखा सकती है भविष्य की नई राह : डॉ. भट्ट


गोरखपुर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनंत नारायण भट्ट ने कहा है कि पर्सनलाइज्ड मेडिसिन (व्यक्तिकृत चिकित्सा) भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था को नई राह दिखा सकती है। मानव जिनोम सिक्वेंसिंग का पर्सनलाइज्ड मेडिसिन में उपयोग बदलती आवश्यकता के अनुरूप चिकित्सा तंत्र के समयानुकूल सशक्त होने का संकेतक है। पर्सनलाइज्ड मेडिसिन को भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था बनाने में आयुर्वेद को बड़ी व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार रहना होगा।

डॉ. भट्ट रविवार को महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के सम्बद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की तरफ से आयोजित 'भारतीय चिकित्सा पद्धति में विज्ञान, प्रौद्योगिकी के समन्वित प्रयास से आयुर्वेद चिकित्सा का एकीकरण' विषयक व्याख्यानमाला को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ह्यूमन जिनोम सिक्वेंसिंग की उपयोगिता भविष्य की चिकित्सा व्यवस्था को एक नई दिशा दे सकता है। अपने व्याख्यान में डॉ. भट्ट ने आयुर्वेद के लाभों से सबको अवगत कराया। बताया कि पेट मानव शरीर का दूसरा मस्तिष्क है तथा वात, कफ व पित्त का असंतुलन ही रोग का कारण है। बीमारियों से बचने के लिए वात, कफ व पित्त का नियमन बहुत जरूरी है। उन्होंने आयुर्वेद से संबंधित स्टार्टअप्स के लिए नवाचार पर बल देने के साथ देश में विभिन्न स्थानों पर पंचकर्म केंद्र खोलने की महत्ता पर प्रकाश डाला। डॉ. भट्ट ने रोग के निदान में जर्म थियरी एवं टेरेन थियरी पर भी चर्चा की।

वैदिक ग्रंथों में वर्णित चिकित्सा प्रणाली ही आधुनिक चिकित्सा का आधार : डॉ. रामनाथन

द्वितीय व्याख्यान में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में रसायन विज्ञान विभाग के आचार्य डॉ. वेंकेटनारायण रामनाथन में प्राचीन भारतीय इतिहास और प्रोद्योगिकी में रसायन विज्ञान की भूमिका एवं विविधता से सभी को परिचित कराते हुए कहा कि भारतीय वैदिक एवं प्राचीन ग्रंथो में वर्णित चिकित्सा प्रणाली ही आधुनिक चिकित्सा का आधार है। उन्होंने रसायन शास्त्र के योगदान के महत्व को बताते हुए कहा कि पुरातन स्वर्ण पहचान की परंपरा अभी तक गोल्ड स्टैंडर्ड तकनीक के रूप में प्रयोग हो रही है।

उन्होंने कई धातु जैसे तांबा, जस्ता के शोधन में भारत के पुरातन योगदान का उल्लेख किया जिसे विदेशी सभ्यताओं ने भी अपने उद्देश्यों की पूर्ति के लिए अपनाया। डॉ. रामनाथन ने जनमानस को अपने पुरातन संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्राचीन ग्रंथो को पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने पर बल दिया।

एक अन्य व्याख्यान में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता इसी प्रो. सुनील कुमार ने आयुर्वेद में जैव प्रोद्योगिकी के एकीकरण की महत्ता पर प्रकाश डाला।

महंत अवेद्यनाथ व योगी आदित्यनाथ पर दो ग्रंथों का हुआ विमोचन

कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता और योगवाणी के संपादक डा. फूलचंद प्रसाद गुप्त द्वारा संकलित और संपादित दो ग्रंथों 'राष्ट्रसंत महंत अवेद्यनाथ वचनामृत' और 'महंत योगी आदित्यनाथ वचनावली' का लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ अतुल वाजपेयी ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आभार ज्ञापन संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय की सहायक आचार्य डॉ. अनुपमा ओझा व संचालन बीएससी बायोटेक्नोलॉजी प्रथम वर्ष की छात्रा शगुन शाही ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, अधिष्ठाता कृषि विज्ञान संकाय डॉ. विमल कुमार दूबे, प्राचार्या गुरु श्री गोरक्षनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्राचार्या डॉ. डीएस अजीथा, आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मंजूनाथ एनएस समेत विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।