*मेडिकल संचालक को गोली मारने के मामले में दो गिरफ्तार*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही।थाना क्षेत्र के कोम में मेडिकल स्टोर संचालक को गोली मारने के मामले का पुलिस ने घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा बरामद किया।बीते शनिवार की रात घर लौट रहे तिवारीपुर निवासी गुलाब को मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। पीड़ित के भाई ऊदल की तहरीर पर पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस ने मामला परिवारिक विवाद से जुड़ा पाया।
बताया जा रहा है कि पीड़ित और आरोपी आपस में रिश्तेदार हैं। मंगलवार को पुलिस ने जिले की सीमा गांधी घाट से जिलाजित व पिंटू गौतम निवासी भदखिन थाना सुरेरी जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा भी बरामद किया है। निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मेडिकल संचालक को गोली मारने वाले दो आरोपियों को असहले के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Apr 26 2023, 13:26